Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live

AIR पूर्णियॉ केंद्र - 25 अक्टूबर को 24वां स्थापना दिवस...

$
0
0


पूर्णियाआकाशवाणी 25 अक्टूबर को अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मंगलवार को रेडियो स्टेशन में साहित्यकार की स्मृति पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी भी मौजूद रहेंगे। संगोष्ठी में फाणीश्वर नाथ रेणु पर संजय कुमार ¨सह बोलेंगे। इसी तरह अनूपलाल मंडल पर अशोक कुमार आलोक, सतीनाथ भादुड़ी पर अजय सान्याल, जनार्दन झा द्विज पर प्रभात कुमार वर्मा और लक्ष्मी नारायण सुधांशु पर डॉ कुमार जितेन्द्र वक्तव्य देंगे।

6 किलोवाट के इस एफएम केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 102.3 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं |

स्थापना दिवस के अवसर पर आकाशवाणी पूर्णियॉ परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!

Source and Credit : झावेन्द्र कुमार ध्रुव and
http://www.jagran.com/bihar/purnea-14925024.html
 
Forwarded By :- Shri. Jainender Nigam, PB NewsDesk prasarbharati.newsdeskgmail.com

‘‘मन की बात’’ आगामी 30 अक्तूबर, 2016 को प्रातः 11.00 बजे"

$
0
0
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ,आगामी 30 अक्तूबर, 2016 (रविवार) को प्रातः 11.00 बजे ,आकाशवाणी से ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के माध्यम से, देशवासियों से अपने दिल की बात करेंगे ।
आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र से प्रसारित होने वाले ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की ,इस 25वीं कड़ी को, आकाशवाणी भोपाल के साथ-साथ ,मध्यप्रदेश स्थित समस्त आकाशवाणी केन्द्र प्रसारित (रिले) करेंगे, जिसमें विविध भारती भोपाल, इंदौर व जबलपुर एफ.एम.चैनल भी शामिल हैं ।
यह कार्यक्रम, आकाशवाणी भोपाल के मीडियम वेव 188.32 मीटर अर्थात् 1593 किलो हर्ट्ज व शार्ट वेव 41 मीटर अर्थात् 7430 किलो हर्ट्ज के साथ-साथ, विविध भारती भोपाल के एफ.एम. चैनल 103.5 मेगा हर्ट्ज राजगढ़ एफ.एम. के 100.7 तथा पचमढ़ी एफ.एम. के 101 मेगा हर्ट्ज पर, प्रसारित किया जायेगा ।
‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की, इस 25वीं कड़ी का मूल प्रसारण, आगामी 30 अक्तूबर, 2016 (रविवार) को, प्रातः 11.00 बजे आकाशवाणी दिल्ली से किया जाएगा, यह प्रसारण आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क से होगा ,जिसमें मीडियम वेव,शॉर्ट वेव ,एफ.एम.बैंड ,विविध भारती तथा स्थानीय रेडियो केंद्र भी शामिल रहेंगे ।
दिल्ली केन्द्र, के इस (मूल) प्रसारण को, आकाशवाणी के सभी केन्द्र तथा एफ.एम.गोल्ड व एफ.एम.रेनवो चैनल भी प्रसारित (रिले ) करेंगे ।
माननीय प्रधानमंत्री जी के उक्त मूल प्रसारण को, हिन्दीतर आकाशवाणी के राजधानी केंद्रों द्वारा उसी दिन, अर्थात 30 अक्तूबर,2016 को ही रात 08 .00 क्षेत्रीय भाषाओं में, क्षेत्रीय नेटवर्क पर प्रसारित (रिले) किया जायेगा !
उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से रेडियो के जरिये सीधे बात करने के लिए मन की बात कार्यक्रम की यह 25वीं कड़ी है ।
Source-Rajeev Shrivastav, Blog Report-Praveen Nagdive

AIR to convey civilians messages to armed forces during Diwali

$
0
0

Both All India Radio and Doordarshan have been asked by prime minister Narendra Modi to carry people’s message to the soldiers who are unable to come home to mark Diwali with their families. The #Sandesh2Soldiers campaign gives every citizen an opportunity to spread happiness and cheer among the Indian Armed Forces. A holistic campaign has been launched to urge and invite people to send letters and messages to the Armed Forces. The #Sandesh2Soldiers campaign is expected to generate increased interaction between civilians and the Armed Forces. Leading this effort, Modi shared through social media a special video featuring his appeal to the people to send messages to Armed Forces personnel. Within hours, the video generated tremendous interest on platforms such as Twitter and Facebook.

People can send messages to soldiers on the Narendra Modi App, through MyGov.in, and also through All India Radio. Doordarshan shall also be mounting a programme to share people’s emotions with the Armed Forces. A special module has been launched on the Narendra Modi App, which enables people to send greetings or their hand-written messages to the Armed Forces. Earlier this month at an event in Bhopal, the Prime Minister had focused on the human element of our brave jawans. His appeal to people to laud jawans's efforts when they meet them has also created a buzz on social media.

Source and Credit :-  http://www.radioandmusic.com/biz/radio/air/161024-air-convey-civilians-messages-armed-forces-during-diwali
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam, PB News Desk,      
prasarbharati.newsdesk@gmail.com

AIR launches new programme to send greetings to soldiers

$
0
0

Public broadcaster All India Radio (AIR) on Monday started a new programme through which people from all walks of life can send their wishes and greetings to soldiers guarding the borders. In a tatement, AIR said that it has started a daily programme for #Sandesh2Soldiers on FM Rainbow and FM Gold channels. It is being aired twice daily and will be aired till October 30.

"This programme is based on Prime Narendra Modi's clarion call to send Diwali greetings to the soldiers and make them realise how important bhartiya jawans are for us. This is an endeavour to salute their bravery and pay respect to their devotion towards the country's security and honour," the AIR said in a statement. Those who wish to send their wishes to the army can also write message on postcards and send it, the broadcaster said.


Source and Credit :- http://www.dnaindia.com/india/report-air-launches-new-programme-to-send-greetings-to-soldiers-2267155
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk   
prasarbharati.newsdesk@gmail.com

SMT M.VISWASAMMA, BEARER, ALL INDIA RADIO, VIJAYAWADA ON 31.10.2016

$
0
0




Smt M.Viswasamma, Bearer, All India Radio, Vijayawada on superannuation with effect from 31.10.2016. She appointed on 01.10.1991 as Bearer. She has completed total service of 25 years 2 months and will be retiring from service on superannuation on 31.10.2016. She is very sincere and humble. She has always maintained good and co-cordial relations with, who are visited Departmental Canteen.
All India Radio, Vijayawada entire staff wishes her a very peaceful and healthy retired life 

Contributed by :- 
VENKATESWARA RAO MEKA venkateswararaomeka2@gmail.com                                

Inspiration:इस टीचर ने बना दिया सरकारी स्कूल को कान्वेंट, खुद उठाते हैं खर्च

$
0
0

उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित गांव इटायला माफी के सरकारी पाठशाला की आजकल पूरे प्रदेश में चर्चा है...


गंदगी और अव्यवस्थाओं का भंडार जहां सरकारी स्कूलों की पहचान बन चुका है। वहीं सम्भल जनपद का इटायला माफी प्राथमिक विद्यालय इन सभी के लिए उदाहरण बना हुआ है। यहां बच्चों की पढ़ाई का स्तर, उनके पढ़ाई के लिए व्यवस्थाएं किसी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय से कम नहीं। यहां पर कपिल मलिक प्रिंसिपल हैं। स्कूल में लगभग दो सौ पचास गमलों में फूल वाले पौधे लगाए गए हुए हैं जो यहां की स्वच्छता और सुंदरता के जीवांत गवाह हैं। साथ ही मिड डे मील बंटने से पहले बच्चों को हाथ साफ करना अनिवार्य है। बच्चों की उपस्थिति से लेकर शिक्षकों की उपस्थिति बेहतर रहती है।

बच्चों की संख्या 50 से बढ़कर 265 हो गई

कपिल सर के आने के बाद स्कूल में बच्चों की संख्या 50 से बढ़कर 265 हो गई। जब इसकी चर्चा उत्तर प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में गूंजी तो प्रदेश सरकार को भी सुध आई और स्कूल का चयन आदर्श स्कूल के रूप में किया गया। शिक्षक दिवस पर स्कूल के प्रिंसिपल कपिल मलिक को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार ङ्क्षसह ने शॉल ओढ़ाकर और 1.20 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।

इटायला माफी प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल कपिल मलिक।

कुछ मुख्य बातें जो इस स्कूल को बनाती हैं खास...

1. प्राथमिक विद्यालयों में लोग साधारण पढ़ाई होने की उम्मीद भी कम करते है, लेकिन इटायला माफी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों को प्रत्येक दिन एक घंटे कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाती है।
2. इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए चाक और ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाता। बल्कि उसके स्थान पर व्हाइट बोर्ड और मार्कर का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बच्चे आसानी उसे समझ सकें। साथ ही इस सबका खर्च प्रिंसिपल खुद उठाते है।
3. इस स्कूल बिजली न आने पर भी बच्चों को गर्मी नहीं लगेगी। क्योंकि प्रिंसिपल ने इसके लिए स्कूल में सोलर लाइट लगवा रखी है और स्कूल के सभी पंखे इसी लाइट से चलते है।
4. जैसे ही स्कूल का सत्र शुरू होता है। उसी समय प्रिंसिपल अपनी तरफ से स्कूल के सभी बच्चों को बैग तथा टाई देते है। जिससे सभी बच्चे बैग लेकर आए और ड्रेस पर टाई लगाकर आए। साथ ही सभी को स्कूल का आई कार्ड दिया जाता है और स्कूल में हर माह बच्चों का टेस्ट लिया जाता है। इसके बाद जो बच्चा क्लास में सबसे ज्यादा नंबर लाता है उसका नाम स्कूल में लगे बोर्ड पर लिख दिया जाता है।
5. स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर और पढ़ाई देखकर अभिभावक भी अपने बच्चों को इस स्कूल में पढऩे के लिए भेज रहे है। स्कूल में 251 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें ऐसे 103 बच्चे हैं जिन्होंने पूरे साल कोई भी छुट्टी नहीं ली। साथ ही इस स्कूल के पांचवीं के एक बच्चे ने 97 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया।

Obituaty - RJ D'silva ,EA,AIR HPT Malad passed away

$
0
0


Mr.R J D'silva,who was working as Engg Asst ,at AIR HPT Malad, expired today He was 55 years old. He joined the service as a Technician at BH Mumbai in 1984.

Prasar Bharati Parivar prays to the almighty for the peace of the departed soul and strength to the bereaved family.

Source :S Deepak ,Tech.AIR HPT Malad

ADG E (WZ) श्री श्यामलाल ने आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्र इन्दौर का किया अवलोकन..

$
0
0











अपने  इन्दौर प्रवास के दौरान ADG E ( WZ ) श्री श्यामलाल ने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र इन्दौर का दौरा किया । इस दौरान आपने प्रसारण एवं केन्द्र को ​बेहतर बनाने के लिए निर्देश भी दिए ।  
Blog Report-Praveen Nagdive








Employee can exceed earned leave limit: HC

$
0
0
Punjab and Haryana High Court
In a significant judgment, the Punjab and Haryana High Court has ruled that the accumulated unutilised leave of an employee cannot be reduced to 300 days even if he is entitled to leave encashment for a maximum of 300 days. The ruling came in case of Haryana Government employees after the High Court was told that accumulated earned leave was reduced to 300 days time and again during the course of service on the assumption that they were entitled to a maximum of 300 days earned leave. Eventually, when the time came for encashment of unutilised earned leave, they were granted the benefit for lesser number of days. “If an employee is entitled to leave encashment for a maximum limit of 300 days, that does not mean that the accumulated unutilised leave is to be reduced to 300 days if it exceeds the limit. The earned leave will continue to accumulate till the retirement of the petitioners and the petitioners are to be granted the maximum benefit of 300 days, as stated in the rules,” Justice Kuldip Singh ruled.

The ruling came on a petition by Jaipal Phogat and another petitioner against the State of Haryana and other respondents. Justice Kuldip Singh asserted the “unfortunate controversy” was regarding the method used to calculate unutilised earned leave of petitioners Jaipal Phogat and Jaibhagwan. Retired mechanics, the petitioners had claimed that they were entitled to leave encashment of 300 days unutilised earned leave. Petitioner number one was is entitled to 300 days leave encashment, but was granted the benefit of 257 days. Petitioner number two, on the other hand, was entitled to 268 days leave encashment, but was granted the benefit of 211 days. During the course of the hearing, Justice Kuldip Singh asked both parties to file calculation sheets. He added that the examination of calculation sheet regarding Phogat showed mischief was done while calculating unutilised earned leave on April 27, 1999, May 22, 2003, and October 31, 2007. The unutilised earned leave for 362 days, 375 days and 335 days, respectively, was reduced to 300 days on the assumption that the petitioner was entitled to a maximum of 300 days earned leave. Similarly, in Jaibhagwan’s case, earned leave was reduced on August 11, 2002, May 22, 2003, and August 22, 2003, from 308 days, 307 days and 305 days, respectively. “The calculation done by the respondents is not only mischievous, but wrong application of the principle of calculation of unutilised earned leave is also there. As such, the calculations made by the petitioners are accepted and that of the respondents are set aside,” the High Court ruled.

Source and Credit :- http://www.tribuneindia.com/news/haryana/employee-can-exceed-earned-leave-limit-hc/310111.html

Shri Ram Kripal,MTS,Akaskvani Chandigad Retires on 31.10.2016.

$
0
0

आकाशवाणी चंडीगढ़ से श्री राम कृपाल, मल्टी टास्क फोर्स (MTS) के पद से दिनांक 31 अक्तूबर 2016 को रिटायर हो रहे हैं। उनका जन्म 15 अक्तूबर 1956 को श्री टीडी राम और श्रीमती बचना देवी के घर गाँव व डाकघर सराय रजई सेमरा, तहसील पट्टी, ज़िला परतापगढ़ (यू॰ पी॰) में हुआ था। उन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव में ही की थी। उसके बाद नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई दूसरे कस्बे कोहंडौर (यू॰ पी॰) में हासिल की।

सन 1973 में वह रोटी-रोज़ी की तलाश में चंडीगढ़ आ गए थे। यहाँ आकार उन्होने मीटर फैक्ट्री, मलेरिया और डाकघर विभाग आदि में काम किया। फिर सन 1980 में उनको पियन की सरकारी नौकरी आकाशवाणी चंडीगढ़ में मिल गयी थी। हालांकि उसी वक्त उनको बैंक आफ बड़ौदा में भी पियन की नौकरी की पेशकश मिली थी। लेकिन उन्होंने आकाशवाणी चंडीगढ़ मीडिया विभाग को ही पहल दी थी। उस वक्त उनको रुपये 96 से 110 के सकेल में कुल मासिक वेतन 350 रुपये मिलना शुरू हुआ था। विवाहित जीवन से उनके 07 बच्चे हैं। जिनमें 04 लड़के और तीन लड़कियों हैं। उनमें से एक लड़का मंद-बुधि हैं। उन्होंने चार बच्चों की शादी कर दी है। 

विचार-विमर्श के दौरान उन्होंने बताया कि 36 साल की पूरी नौकरी के दौरान कार्यालय का काम पूरी निष्ठा और लगन के साथ किया है। हिंदु धर्म में पैदा होने के कारण उनका अपने धर्म के प्रति पूर्ण विश्वास है। इसलिए वह धार्मिक प्रक्र्ति वाले इंसान हैं। विभाग के साथ-साथ वह समाज के सभी प्राणियों को संदेश देना चाहते हैं कि अपना काम सच्ची लगन से करते हुए सभी के साथ साथ अपना व्यवहार ठीक बनाए रखें। अंत में वह आकाशवाणी चंडीगढ़ के सभी परिवार के साथ-साथ पूरे विभाग को धन्यावाद प्रकट करते हैं। पिछले 2-3 सालों में केंद्रीय सरकार ने उनको पद वर्ग पियन जो ग्रुप डी में आता था, को मल्टी टासक फोर्स (MTS) के तौर पर पदोन्नुत करके ग्रुप सी में कर दिया था। इसलिए वह 36 साल की सर्विस पूरी करते हुए 31 अक्तूबर 2016 को MTS के पद से सेवानिव्रत रिटायर हो रहे हैं। शुरू में 350 रुपये वेतन प्राप्त करने वाले श्री राम कृपाल आज 39000 रुपये वेतन प्राप्त करते हुए रिटायरर हो रहे हैं।

रिटायरमैंट के शुभ अवसर पर प्रसार भारती परिवार उनको शुभ-कामनाएँ देता है। जहाँ भी वह रहें स्वस्थ रहें। अगर कोई भी स्टाफ सदस्व उनको शुभ-कामनाएँ देना चाहते हों तो उनके मोबाइल नंबर 8558952807 पर दे सकते हैं।

ब्लाग योगदान :- जसविंदर सिंह काईनौर, आकाश्वाणी चंडीगढ़,Email: jaswinderkainaur@gmail.com

Shri L. RAMALINGAM, ACCONTANT , DMC/PUDUCHERRY Retires on 31.10.2016

$
0
0
Shri L. RAMALINGAM, ACCONTANT , DMC/PUDUCHERRY is retiring on 31.10.2016. He joined the department as CG II at AIR/PUDUCHERRY on 3.3.1981. He worked at AIR/PORTBLAIR as CG I. He joined DMC/PUDUCHERRY as Accountant on 28.3.2016. A Brisk, Kind, Obedient and helping in nature are the qualities of Sri L. RAMALINGAM.

DMC, DDK and AIR/PUDUCHERRY Staff and Prasar Bharati Parivar wishes him a Happy and Healthy retired life.

Contributed By: G.Murali,DDO/Assistant Engineer,Doordarshan Maintenance Centre,Puducherry-605006,dmc_puducherry@yahoo.co.in

Inspiration-संदीप माहेश्वरी का प्रेरणादायक जीवन |

$
0
0


अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है जो आपकी ज़िंदगी बदलेगा, तो आईने में देख लें – Sandeep Maheshwari
आज यहाँ हम Sandeep Maheshwari Biography in Hindi में लिख रहे है । हमें आशा है की इस लेख से आपके जीवन में एक बेहतरीन सकारात्मक बदलाव आएगा और आप इस लेख से बहुत ही प्रभावित और प्रेरित होंगे । तो आप सभी से मेरा एक निवेदन है की आप इस लेख Sandeep Maheshwari Biography in Hindi को बहुत ही ध्यान से पढ़े और हो सके तो 2-3 बार पढ़े । संदीप माहेश्वरी आज भारत के सर्वोत्तम व्यवसायी (Entrepreneur) में से एक हैं । वे Images Bazaar वेबसाइट के सी.ई.ओ. (C.E.O.) और संस्थापक हैं, जिसमें 10 लाख से भी ज्यादा भारतीय चित्र (Indian Picture) है । इस कंपनी के 45 देशों में 7000 से ज्यादा ख़रीदार है । संदीप जी की कंपनी सालाना करोड़ों की कमाई करती है । लेकिन संदीप अपनी इस Images Bazaar कंपनी की वजह से इतने मशहूर नहीं है, बल्कि वे तो अपने प्रेरणादायक सेमिनारों (Inspirational Seminar) और भाषणों (Motivational Speech) से पूरे विश्व में सबके चहेते है ।

ख़ास बात तो ये है की वे ये सभी सेमिनार मुफ्त में करते है और उनका एकमात्र मकसद लोगों के जीवन में बदलाव लाना है । संदीप ने बहुत ही साधारण शुरुआत की और अनेक मुश्किलों का सामना किया, मगर उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए, आखिर में सफलता प्राप्त की । वे अपनी असफलताओं से मिले अनुभव से आज हज़ारों लोगों को सफलता हासिल करने में एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते है । आज इस Article में हम आपको संदीप माहेश्वरी के अद्भुत जीवन (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi) के बारे में बताएँगे और उम्मीद करते है की आप सभी को संदीप जी से प्रेरणा मिलेगी ।
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी – Sandeep Maheshwari
संदीप का परिवार अल्युमिनियम का बिज़नेस (Aluminum Business) करता था जो की अचानक ठप हो गया और परिवार की सारी आर्थिक जिम्मेदारियाँ संदीप पर आ गई जो की बस 19 वर्ष के थे तब । उस समय संदीप दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज (Kirorimal College) में B.Com कर रहे थे । संदीप ने एक आदर्श भारतीय पुत्र की तरह अपने परिवार को आर्थिक संकटों से निकालने की पूरी कोशिश की । उन्होंने एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी (Multi-level Marketing Company) में काम किया और घरेलू चीज़ों की उत्पादन (Manufacturing) में भी हाथ आज़माया और किसी तरह अपने परिवार को संभालने की कोशिश की । इन्ही दिनों में संदीप को समझ आया की पढ़ाई लिखाई से भी ज्यादा ज़रुरी जीवन के असली महत्व को जानना है । उन्होंने तुरंत कॉलेज से ड्रॉप आउट (Dropout) किया और अपनी असली रूचि और जोश को हासिल करने में जुट गए ।
अपने मनपसंद काम को करो और सफलता तुम्हारे पीछे आएगी – Terri Guillemets
संदीप की रूचि मॉडलिंग (Modeling) और फ़ोटोग्राफ़ी (Photography) में थी । 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की । मॉडलिंग की दुनिया में मॉडल्स का शोषण देखकर उनपर काफी गहरा प्रभाव हुआ और उन्होंने जूझ रहे मॉडल्स की मदद करने की ठान ली । इसलिये उन्होंने मैश ऑडियो विजुअल्स (Mash Audio Visuals) नाम की कंपनी खोली जो मॉडल्स के पोर्टफोलियो बनाती थी । इस कंपनी से उन्हें नाकामी ही मिली । लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी और 2002 में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक और कंपनी शुरू की मगर वो भी नाकाम रही और मात्र 6 महीनों में बंद हो गई । अपनी नाकामियों के अनुभव (Failure Experience) से संदीप ने समाज की मदद के लिये एक किताब लिखी मगर वो भी सफल नहीं हो पाई ।
न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो… बस चलते रहो – Sandeep Maheshwari
ग़लतियाँ इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं – Sandeep Maheshwari
इतनी नाकामियों (Failure) के बाद तो कोई भी घुटने टेक दे मगर संदीप का हौसला बुलंद रहा । उन्होंने हार नहीं मानी और लगन से मेहनत करते गए । 2003 में उन्होंने मात्र 10 घंटे और 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10 हज़ार शॉट्स (Picture Click) लिये और एक विश्व रिकॉर्ड (World Record) बना डाला । इससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली मगर उनका ध्यान नहीं भटका और वे आगे बढ़ते गए । इन्ही दिनों उन्हें अपनी वेबसाइट बनाने का विचार आया जिसपर Indian Models और Photographers के चित्र हों । वर्ष 2006 में उन्होंने अपनी वेबसाइट ImagesBazaar Launch की । शुरुआत में बस कुछ ही चित्र थे और थोड़े ही फोटोग्राफर थे, मगर आज इस वेबसाइट पर विश्व के सबसे ज्यादा भारतीय चित्र हैं और हर साल ये कंपनी करोड़ों कमाती है । संदीप को पैसों का मोह नहीं है, उनका कहना है – “पैसे की इम्पोर्टेंस (Importance) उतनी है, जितनी एक गाड़ी में पेट्रोल की होती है, न उससे ज्यादा, न उससे कम ।”
अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है – Sandeep Maheshwari
अपार सफलता पाने के बाद भी संदीप रुके नहीं और उन्होंने अपने जीवन के अनुभव से युवाओं को प्रोत्साहित करने का मिशन शुरू किया । आज वे जगह जगह मोटिवेशनल सेमिनार (Motivational Seminar) और भाषण (Inspirational speech) देते है और लाखों लोगों को अपने सपने साकार करने की प्रेरणा (Inspiration) देते है । संदीप अपने यूट्यूब चैनल (YouTube) के जरिये अपने सेमिनारों की वीडियो(Video’s) इंटरनेट पर सभी से शेयर करते हैं । हैरानी की बात तो ये है की वे सभी सेमिनार मुफ्त में करते है और एक पैसा भी नहीं लेते किसी से । उनका एकमात्र मकसद लोगों की भलाई करना है ।
संदीप अक्सर कहते हैं “Aasaan Hai” और लोगों का मनोबल बढ़ाते है । संदीप को उनके सफल बिज़नेस और प्रेरणादायक सेमिनारों (Inspirational Seminar) के लिये अनेक पुरस्कार मिले हैं और पूरे विश्व में उन्हें काफी लोकप्रियता और सम्मान मिला है ।
उम्मीद है की आपको Sandeep Maheshwari के जीवन से प्रेरणा (Inspiration) मिलेगी और आप भी अपने सपनों को साकार करेंगे (Your Dreams Will Come True)। उनका जीवन हमें यह सीख देता है की भले ही कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, हमें हार नहीं माननी चाहिए (Never Give Up) और अपने सपनों को साकार करने में लगन से जुटे रहना चाहिए। धन्यवाद ।

नए अंदाज में शुरू हुआ आकाशवाणी सिलीगुड़ी

$
0
0


सेवक रोड के तीन माइल स्थित आकाशवाणी सिलीगुड़ी को नए अंदाज में शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के कंसेप्ट को आगे बढ़ाते हुए आकाशवाणी सिलीगुड़ी में भी दो सौ किलोवाट डिजिटल रेडियो मोंटियल नामक नये अत्याधुनिक ट्रांसमीटर लगाया गया है, जिसे औपचारिक से चालू किया गया। इस सेवा का शुभारंभ आकाशवाणी व दूरदर्शन, इस्टर्न जोन अगरतल्ला के अतिरिक्ति डायरेक्टर जनरल (इंजीनियरिंग) अब्दुर रहमान शेख ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक नई तकनीकि है, जो इस्टर्न जोन में कोलकाता, पटना व रांची के बाद अब सिलीगुड़ी में इस तकनीकि की सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस तकनीकि से जहां इस केंद्र के आकाशवाणी प्रसारण की गुणवत्ता बेहतर होगी, वहीं डिजिटल मोड में भी प्रसारण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रांसमीटर के माध्यम से एनालॉग व डिजिटल दोनो मोड में प्रसारण हो सकेगा। शेख ने बताया कि छह किलोवाट डीआरएम ट्रांसमीटर डिजिटल मोड की क्षमता है, जो केंद्र से 50 किलोमीटर की दूरी तक इसका फ्रिक्वेंसी कार्य करेगी। जबकि 194 किलोवाट ट्रांसमीटर एनॉलाग मोड की क्षमता है, जिसकी फ्रिक्वेंसी दो सौ से ढाई सौ किलोमीटर तक कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल मोड के रेडियो की उपलब्धता बाजार में कम है, इसलिए डिजिटल व एनॉलाग दोनों विकल्प रखा गया है। इस मौके पर आकाशवाणी व दूरदर्शन, अगरतल्ला के डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) प्रोजेक्ट एसएम तनवीर आलम, आकाशवाणी सिलीगुड़ी की डिप्टी डायरेक्टर अनिमा दे देवनाथ, आकशवाणी सिलीगुड़ी के असिसटेंट डायरेक्टर शुभाशीष मुखर्जी व इंस्टालेशन ऑफिसर कृष्ण किशोर घोष समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Forwarded By|;Jainender Nigam, PB NewsDesk ,prasarbharati.newsdesk@gmail.com,Alokesh Gupta ,alokeshgupta@gmail.com

Photo SourceSher Gurung

House Full Marathi Gazal Concert by Akashvani Pune

$
0
0










'SHWAS ANTARICHA' is a concert of Marathi Gazals organized by AIR Pune on 21st October, 2016 at 6:00 P.M. in office auditorium. The concert featured noted vocalist Rajesh Datar, Vidushi Anuradha Kuber and Gazalnawaz Bhimrao Panchale. The accompanist were Shri. Vijay Pawar (Sraff artist AIR Pune) on Harmonium, Shri. Girisg Pathak on Tabla, Shri. Pramod Jambhekar on Violin, Shri. Abrar Ahmad on Santoor, Shri. Rahul Shrivastava on Guitar and Shri. Manohar Atre on side rhythm. 

Before the commencement of concert Shri. Ashish Bhatnagar, DDG (Engg.) and Head of Office felicitated vocalist. Shri. Ravindra Khasnis, Asst. Director (Prog.) and Head of Programme, Shri. Arun Solanki, Asst. Director (Prog.) felicitated artists who were accompanist. The musical event began with the performance of Shri. Rajesh Datar. He presented the Marathi gazals written by famous lyricist Late Suresh Bhat and Shri. Raman Randive followed by a wonderful rendition by Videshi Anuradha Kuber. The climax of the concert was performance of Gazalnawaz Bhimrao Panchale. He presented gazal interpretatively. His fine rendering of gazal with his unique style was enough to win his strong commendation. Audience appreciated the performances with endless clapping. The response by invited audience was overwhelming. Smt. Gauri Lagoo stunned the audience with excellent and in depth compering. Shri. Kishor Khadkikar (PEX) was chief organizer. Shri. Ravindra Ranjekar (A.E.), Shri. Raman (A.E.) and team comprising Shri. Rajendra Chavan, Prasad Karadkar, Jaiwantsingh Pardeshi and Sagar Raut extended technical and recording support. 

The recording of this concert will be broadcast on 29th October at 9:30 A.M. All stations in Maharashtra will relay this programme as Dipawali festive musical bonanza.

रेडियो कश्मीर पर लाइव गाने वाली राज बेगम का निघन...

$
0
0


पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध कश्मीरी गायिका राज बेगम जी का बुधवार 26 अक्टूबर को सुबह निधन हो गया | वे 89 वर्ष की थी और लम्बे समय से बीमार थी |

राज बेगम जी ने सबसे पहले 1947 में रेडियो कश्मीर पर गीत गाए थे | उस समय रिकार्डिंग की कोई व्यवस्था नही थी | राज बेगम को 2002 में पद्मश्री दिया गया था |

मेडम राज बेगम जी को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि

<साभार : दैनिक भास्कर, 27:10:2016>


Sardar Patel memorial Lecture - 2016 - Akashvani Invitation

Microsoft launches cybersecurity engagement centre in India

$
0
0
                                             Microsoft CEO Satya Nadella
US tech giant Microsoft has set up a cybersecurity engagement centre (CSEC) in the Delhi-NCR region that will help it work with partners to identify and respond to cyber threats in the country.The India centre, which is the seventh such facility for the company globally, will function as a satellite to Microsofts Redmond Digital Crimes Unit (DCU). While Microsoft declined to comment on investment details, it said the company invests about $1 billion annually in the area of security research, innovation and development. The company ran a year-long pilot out of its Gurgaon office, under which its team met with over 100 organisations in the country. Microsoft India Chairman Bhaskar Pramanik said,

The CSECs mission is to help build a trusted and secure computing environment, a critical enabler for India’s digital transformation. It will works towards fostering deeper cybersecurity collaborations with public and private sector organisations for this Based on those conversations, the team observed three common IT environment issues (which are also the highest cyber security risks) plaguing organisations in India — un-managed/unregulated IT assets usage, poor knowledge of cyber hygiene and inability to timely monitor, detect and remove cyber threats.

We believe security of critical information is imperative for our corporate customers, just as it is vital to ensure security and privacy of citizen data and transactions. Our first investment towards this was setting up our local data centres in India last year, and now launch of the CSEC, he said.The other cyber security centres operated by Microsoft are located in Singapore, Tokyo, Seoul, Beijing, China, Berlin and Washington DC. Asked about the size of the India centre, Pramanik said,While the India team itself will be a compact one, the centre will be operated in affiliation with the Redmond DCU team and comprises over 100 legal and technical experts worldwide. Well leverage these resources to support the India cybersecurity environment.The centre is also expected to help the company collaborate with government organisations to quickly and reactively address cyber threat and cyberattacks.

दूरदर्शन मुजफ्फरपुर की हिन्दी गृह पत्रिका

Tejinder Varshney ADP DDK Allahabad retires on 31.10.2016

DDK Mumbai - 8th Ryan's IAFA

$
0
0











Apart from the Hon'ble Governor of Maharashtra C Vidyasagar Rao, one could see the likes of Madam Grace Pinto, Ryan Pinto Pahlaj Nihlani, Gajendra Chauhan, Dr Mukesh Batra, Bharat Dhabholkar, Aruna Raje, Dheeraj Kumar, Mrunal Kulkarni, AK Bir, and others from the Film and TV industry at the 8th Ryan's IAFA held at DDK Mumbai....

SourceMukesh Sharma
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>