कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर महानिदेशालय से जारी ज्ञापन संख्या : 10/1/2020-हिन्दी एकक/1163-1663, दिनांक : 21-08-2020 के अनुपालन करते हुए केंद्र में 14 सितंबर, 2020 को हिन्दी दिवस मनाया गया । श्री प्रफुल्ल कुमार माझी, सहायक निदेशक(कार्यक्रम) तथा कार्यालय प्रमुख के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री क्षेत्रमणि बिभार, प्रभारी हिन्दी अनुभाग बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को स्वागत किया और हिन्दी दिवस दिवस मनाने का उद्देश्य ज्ञापन किया । बैठक में माननीय गृह मंत्री अमित शाह, माननीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री शशि शेखर वेम्पटि से प्राप्त संदेशों को यथाक्रम श्री प्रफुल्ल कुमार माझी, श्री रमेश चन्द्र भोई और श्री क्षेत्रमणि बिभार पाठ किया । कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार पुजारी, कार्यक्रम अधिशासी, श्री राज कुमार पंडा, सहायक अभियंता, श्री संतोष पिंग, कार्यक्रम अधिशासी हिन्दी दिवस के तात्पर्य और महत्व के बारे में चर्चा किया । श्री प्रफुल्ल कुमार माझी अपना अध्यक्षीय अभिभाषण में कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान कवि, लेखक और स्वतन्त्रता सेनानियों ने स्वाधीनता का मंत्र जन जन तक प्रेषित करने के के लिए हिन्दी भाषा का व्यवहार किया क्योंकि हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों को एक सूत्र में बांधने के लिए हिन्दी ही एक बलिष्ठ और सशक्त भाषा है । इसलिए 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी जानेवाली हिन्दी को राजभाषा के रूप में स्वीकारा और इसके प्रगामी प्रयोग के लिए राजभाषा नियम, अधिनियम आदि का प्रावधान किया गया । केंद्र में हो रहे हिन्दी गतिविधियों के बारे प्रकाश डालते हुए उन्होने आग्रह किया कि हम सब मिलकर काम करने से ही राजभाषा संबन्धित निर्धारित लक्षों को प्राप्त कर सकते हैं । श्री रमेश चन्द्र भोई, सहायक निदेशक(अभियांत्रिकी) ने अपना अभिभाषण में कहा कि राजभाषा का व्यावहारिक प्रचार-प्रसार के लिए हम सब मिलकर काम करना चाहिए और आज का दिन यही संकल्प लेना चाहिए । अंततः श्री क्षेत्रमणि बिभार, हिन्दी अनुभाग प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
द्वारा योगदान : क्षेत्रमणि बिभार, प्रभारी हिन्दी अनुभाग, आकाशवाणी, सम्बलपुर