
14 सितम्बर 2020 को हिंदी दिवस का आयोजन सुबह 11.00 बजे, उच्च शक्ति प्रेषित्र, आकाशवाणी, बाम्बोलिम – गोवा में किया गया । सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे । सभी का स्वागत करते हुए, महानिदेशालय द्वारा प्राप्त माननीय केंद्रीय गृह मंत्री, श्री अमीत शाहजी का संदेश श्री शैलेंद्र कोरगांवकर, सहायक निदेशक (अभि.) एवं कार्यालयाध्यक्ष - द्वारा पढा गया, केंद्रीय सूचना औरे प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकरजी का संदेश श्री दत्ता कामत, सहायक निदेशक (अभि.) द्वारा पढा गया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रसार भारती श्री शशि शेखर वेम्पटिजी का संदेश श्री प्रकाश खाडे सहा. (अभि.) एवं राजभाषा अधिकारी, द्वारा पढा गया
कार्यालयाध्यक्ष महोदय ने हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रकट करते हुए, सभी अधिकारी/कर्मचारीयों से अपने दैनंदिन कामकाज मे ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा के प्रयोग की अपील की । कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया।
प्रेषक :- श्री सी पी हरीकुमार
swbambolim@gmail.com