Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

लॉक डाउन के समय विविध भारती मनोरंजन का एक बड़ा जरिया

$
0
0


लॉक डाउन के समय में विविध भारती के आसपास रहने वाले साथी मुस्तैदी के साथ कार्यालय में उपस्थित हैं और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। ये एक ऐसा समय है जब बहुत सारे स्थानीय आकाशवाणी केंद्र विविध भारती को प्रसारित कर रहे हैं और विविध भारती पूरी दुनिया में लॉक डाउन के समय में लोगों के मनोरंजनका एक बड़ा जरिया बना हुआ है। विविध भारती सूचना शिक्षा और मनोरंजन के अपने दायित्व को निभा रहा है और हर घंटे ताजा खबरें अपने श्रोताओं तक पहुंचा रहा है।
विविध भारती 24 घंटे चलने वाला रेडियो चैनल है और इस कठिन समय में हम सब अपने कर्तव्य का मुस्तैदी से निर्वहन कर रहे हैं।
25 तारीख को सुबह, अपर महानिदेशक कार्यक्रम पश्चिम क्षेत्र श्री नीरज अग्रवाल ने विविध भारती का दौरा किया और सभी साथियों का हौसला बढ़ाया। विविध भारती के कार्याध्यक्ष श्री विवेक सिंह और कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती रेणु चतुर्वेदी ने मौजूदा हालात के मद्देनजर पूरी सावधानी बरती है। सोशल डिस्टेंस, सफाई, सेनीटाइज़ेशन इत्यादि का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 
विविध भारती का समाचार एवं महत्वपूर्ण प्रसारण समेत 24 घंटे का प्रसारण केवल 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ निभाया जा रहा है।

प्रेषक :- श्री. यूनुस खान, उद्घोषक  और श्री. दिलीप कुलकर्णी, सहायक अभियंता, विविध भारती, मुंबई 
deeldeep@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>