Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी छिंदवाड़ा में 28वां स्थापना दिवस मनाया गया

$
0
0

7 मार्च 2019 दिन गुरुवार को आकाशवाणी छिंदवाड़ा मे 28 वा स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम प्रमुख श्री बी एस डेहरिया ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक(अभियांत्रिकी) और केंद्र प्रमुख श्री नरेश पानतावणे, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अल्पना अर्जुनवार, प्रसारण अधिकारी श्री प्रवीण कुमार चौरे और दीपांकर तिवारी, वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक डी॰यू॰ इंगले सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए। सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वर्षगांठ के अवसर पर केक काटा गया। महिलाओ का विशेष रूप से सम्मान किया गया। ध्यातव्य है कि आकाशवाणी छिंदवाड़ा की स्थापना 7 मार्च सन 1992 को हुई थी तब से लेकर वर्तमान तक आकाशवाणी छिंदवाड़ा अपने प्रसारण के माध्यम से जनसेवा के कार्य मे संलग्न है। क्षेत्र की कला संस्कृति और साहित्य के उन्नयन के लिए आकाशवाणी का योगदान उल्लेखनीय है। लोकभाषा और लोकसंगीत का आनंद पाकर यहा के श्रोता अपनापन महसूस करते है । “सूचना शिक्षा और मनोरंजन” इस सूत्रवाक्य के साथ श्रोताओ की आकांक्षाओ के अनुरुप कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के छिंदवाड़ा केंद्र से किया जाता है। बदलते तकनीकी परिदृश्य मे आज भले ही संचार के अनेक साधन उपलब्ध हो गए हो लेकिन कोयलांचल की जनता के लिए रेडियो आज भी जनसंचार का एक सरल सुलभ एवं प्रभावी माध्यम है। इसका प्रमाण है श्रोताओ के संकड़ों पत्र । श्रोतागण निरंतर अपने पात्रो के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुचाते रहते है। विगत वर्ष केंद्र के द्वारा इस हेतु एसएमएस सेवा भी प्रारम्भ की गई। एसएमएस सेवा प्रभारी श्री प्रवीण चौरे कहते है कि रेडियो को समसामयिक बनाए रखने के लिए हमे समय के साथ श्रोताओ से संवाद के लिए एक सरल और सुलभ मंच उपलब्ध करवाना चाहिए। आकाशवाणी छिंदवाड़ा की गतिविधियो और कार्यक्रमों के प्रसारण पूर्व प्रचार हेतु फेशबुक और ट्वीटर एकाउंट भी बनाए गए है। आकाशवाणी छिंदवाड़ा से युवाओ के लिए ‘युववाणी’ किसान भाइयों के लिए किसानवाणी ,महिलाओ के लिए शक्तिरुपा और बच्चो के लिए बालसभा सहित लोकसंगीत, सुगम संगीत, पत्रोत्तर कार्यक्रम ‘भवदीय’, स्थानीय कलाकारो, साहित्यकारो, विषय विशषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों से भेंटवार्ताओ पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित किए जाते है । 

द्वारा योगदान :- श्री प्रवीणकुमार चौरे प्रसारण अधिकारी
                          आकाशवाणी छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश )

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>