Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

महिला दिवस पर बेहतर प्रसारण देने पर नजीबाबाद केंद्र की अधिकारी सम्मानित

$
0
0
लायनेस क्लब की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट प्रसारण सेवाओं के लिए आकाशवाणी की कार्यक्रम प्रमुख सहित तीन महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत मिशन का आकाशवाणी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया था। इसके लिए समर्पित आकाशवाणी नजीबाबाद केंद्र की तीन महिला अधिकारियों को लायनेस क्लब ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लायनेस क्लब की चार्टर अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, अध्यक्ष शैफाली गुप्ता के नेतृत्व में केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर चड्ढा, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिशासी मंजुला नेगी और कार्यक्रम अधिशासी अंजलि कुमारी को सम्मानित किया। नीलम अग्रवाल ने तीनों प्रसारण अधिकारियों द्वारा उच्च गुणवत्ता के प्रसारण के साथ केंद्र द्वारा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत के जिला प्रशासन के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता के दर्जनों लाइव प्रसारण से समाज को जागरूक करने लिए केंद्र को बधाई दी। कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर चड्ढा ने कहा कि वे स्वयं और स्टाफ प्रसार भारती की नीतियों के अनुरूप बेहतर गुणवत्ता के प्रसारण देने को तत्पर हैं। इस दौरान अनुराधा माथुर, मोना कर्णवाल, गीता रानी, ममता, नीति, मोहिनी अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

द्वारा योगदान
:- झावेन्द्र कुमार ध्रुव

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>