

दिनांक 28/09/2018 को आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन अमरावती मे हिंदी पखवाडे का समापन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कायालय प्रमुख श्री. प्रकाश आमलेनेकी इस अवसर पर हिंदी पखवाडे के दौरान ली गई प्रतियोगिताओं में सफल परीक्षार्थियों को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र वितरित किए गये। दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र अकोला द्वारा ली गई प्रतियोगिताओं में दूरदर्शन प्रक्षेपण केंद्र अमरावती के श्री. सुनिल किन्हीकर इनको निबंध लेखन में तृतीय पुरस्कार, श्री. हीराचंद कोकणे इनको निबंध लेखन में सांत्वना पुरस्कार तथा केंद्र प्रभारी को हिंदी में कामकाज के प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रदान किए गये। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख सुनालिनी शर्मा , हिंदी प्रभारी श्री. अश्फाक अहमद खान, श्री रविंद्र वानखडे, श्री. संजय ठाकरे, श्री. विनोद गवळी, श्री. श्रीनिवास राव, श्री. सुनिल किन्हीकर, श्री. नारायण पवार और श्री. हीराचंद कोकणे उपस्थित थे।
prakash.amale1@gmail.com