15 अगस्त 2018, 72 वा भारतीय स्वतंत्रता दिन आकाशवाणी कोल्हापुरमे बड़े हर्षोल्लासके साथ मनाया गया ।
सुबह 8:30 बजे श्रीमती तनुजा कानडे, सहायकनिदेशक (का) इनके करकमलोंद्वारा ध्वजारोहन समारोह संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री सतीश पडलकर ( सहायक अभियंता ) ,श्रीमती सुजाता कहालेकर ( कार्यक्रम अधिकारी ), श्री श्रीपाद कहालेकर ( कार्यक्रम अधिकारी ) श्री प्रवीण चिपलूनकर ( कार्यक्रम अधिकारी ) श्री संजय पेटकर (सहायक अभियंता, दूरदर्शन अनुरक्षन केंद्र) तथा आकाशवाणी कोल्हापुर और दूरदर्शनके सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित थे ।
आकाशवाणी कोल्हापुरके प्रेषित स्थल पन्हाला आस्थापना पर श्री प्रकाश खाड़े (वरीष्ठ अभियांत्रिकी सहायक ) इनके शुभ हाथों ध्वजारोहन संपन्न हुआ ।
DDE Kolhapur kolhapurair@gmail.com