Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी इंदौर केंद्र ने ७२ वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष -उल्लास के साथ मनाया।

$
0
0

आकाशवाणी इंदौर केंद्र मालवा हाऊस पर आज ७२ वाँ स्वतंत्रता दिवस सभी स्टाफ़ साथियों ने हर्ष -उल्लास के साथ मनाया। ध्वजारोहण कार्यालय प्रमुख व उप महानिदेशक अभि. श्री पी सेतुमाधवन जी ने किया ,इस अवसर पर आपने स्वतंत्रता के महत्व को बताते हुवे सभी को स्वतंत्रता के साथ जवाबदेही के बारे में बताया ।

आपने बताया की हमारे प्रथम प्रधान मंत्री श्री प. नेहरु जी ने कहाँ था की जितनी ज़्यादा स्वतंत्रता उतनी ही ज़्यादा हमरी जवाबदेही होती है और ये आज के परिपेक्ष्य मे हमें दिखती भी हे , आज हमें हमारे मोबाइल पर सभी कूछ उपलब्ध है , एक तरफ़ हमें कई उपयोगी व ज्ञानवर्धक जानकारी मिलती है तो दूसरी तरफ़ हम कुछ नेगेटिव बाते भी प्राप्त करते हे , जो हमारे अंदर नफ़रत व कई तरह की बुराई भी ले आती हे ,अतः हमें मिलकर हमारे बच्चों व युवा वर्ग को इसके बारे में बताना होगा तभी हमरे लिए सही मायने में स्वतंत्रता होगी।

कार्यालय प्रमुख श्री पी सेतुमाधवन जी व श्री कुलकर्णी जी ने सभी को शुभकामनायें दी । अंत मेन आकाशवाणी इंदौर के साथियों ने राष्ट्रीय गीत सुनाकर कार्यक्रम को पूर्ण किया ।

द्वारा योगदान :- श्री. महेंद्र कुमार पमेचा 
pamecham1963@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>