Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी कालिकट में हिन्दी पखवाडा समारोह का समापन



आकाशवाणी कालिकट (केरल) में हिन्दी पखवाडा के समापन समारोह का उद्घाटन श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के सह आचार्य एवं कवि डॉ मनु ने किया । केन्द्र के हिन्दी विभाग द्वारा प्रकाशित हिन्दी गृह पत्रिका कैरली के दसवें अंक का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया । कार्यक्रम में पी.एन सुधाकरन उपनिदेशक (अभियांत्रिक) अध्यक्ष रहे । बाबु मात्यु सहायक अभियंता ने हिन्दी दिवस पर जारी महानिदेशक आकाशवाणी का संदेश पढकर सुनाया । टी वी अश्वती कार्यक्रम प्रमुख ने आशीर्वचन दिया । डॉ ओ वासवन सहायक निदेशक (राजभाषा) ने स्वागत भाषण दिया और एस्तर जोस्लट ने धन्यवाद ज्ञापित किया । 

हिन्दी पखवाडा समारोह के उपलक्ष्य में कर्मचारियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्मचारियों ने हिन्दी फिल्मगीत प्रस्तुत किये । कर्मचारियों के लिए हिन्दी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया ।

Contributed By:AIR Calicut hindi section,aircalicuthindisection@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>