Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

विविध भारती का तकनीकी सफ़र

$
0
0




विविध भारती को 60 वर्ष पूरे होने वाले हैं। 3 अक्तूबर 1957 को वर्ली,मुम्बई से विविध भारती का प्रसारण आरंभ हुआ था।1958 में यह चैनल दिल्ली स्थानांतरित हुआ और 1972 में पुनः मुम्बई के मरीन लाइन्स में लाया गया। जून 1998 में इसे गोराई, बोरीवली में स्थापित किया गया और 1 मई 2000 से ग्रहण भूमि केंद्र( कैप्टिव अर्थ स्टेशन) द्वारा इसका सैटेलाइट को अपलिंक कर प्रसारण प्रारम्भ हुआ।‌पूर्व में विविध भारती सेवायें मीडियम व शॉर्ट वेव पर उपलब्ध थी, परंतु नवीन तकनीक के एफ एम ट्रांसमीटर्स पर इसका प्रसारण शुरू करने के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ गयी।‌विविध भारती स्टेशन के 5 स्टूडियोज़ में प्रतिदिन 10 से 15 घण्टों की रिकॉर्डिंग की जाती है और प्रोग्राम व तकनीकी कर्मियों के सहयोग द्वारा बेहतरीन कार्यक्रमों का प्रोडक्शन किया जाता है। तकनीक स्टाफ द्वारा स्टुडियो का रख - रखाव,आउटसाइड ब्रॉडकास्ट रेकॉर्डिंग, ट्रांसमिशन और अपलिंक का कार्य कुशलतापूर्वक किया जाता है।

‌विविध भारती के कार्यक्रम देश भर के 37 विज्ञापन प्रसारण सेवाओं द्वारा प्रसारित किए जाते है।इसके अतिरिक्त कुछ लोकल रेडियो स्टेशन भी इसका प्रसारण करते है।‌पहले इनसेट-3सी द्वारा प्रसारण होता था। 1 अगस्त 2013 से इसको जीसेट-10 पर शिफ्ट किया गया। ग्रहण भूमि केंद्र के पहले प्रत्येक विज्ञापन प्रसारण सेवा के 37 केंद्रों को मैग्नेटिक टेप्स की प्रतिलिपि भेजी जाती थी जिसमें काफी ख़र्च आता था और श्रमशक्ति का भी व्यय होता था।सॅटॅलाइट द्वारा ट्रांसमिशन से अब बहुत ही कम समय में प्रोग्राम्स दूसरे स्टेशनों को पुनः ट्रांसमिशन के लिए उपलब्ध हो जाते है वो भी बेहतरीन गुणवत्ता के साथ।‌ वर्तमान में विविध भारती के स्टूडियोज़ में नवीनतम तकनीक व सॉफ्टवेयर का उपयोग कर उत्तम तकनीकी गुणवत्ता के कार्यक्रम बनाये जाते हैं।नेटवर्क आधारित स्टूडियो ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर व पूर्णतः डिजिटल तकनीक का उपयोग किया जाता है।

‌पुराने व नए संग्रह करने योग्य सामग्री को भविष्य में प्रयोग हेतु डिजिटाइज़ कर संरक्षित करने का कार्य भी तकनीकी कर्मियों द्वारा किया जाता है।‌5 अक्तूबर 2013 से डायरेक्ट टू होम(DTH) सेवा भी शुरू की गई जिससे 24 घण्टों की सेवायें उपलब्ध है। नेट स्ट्रीमिंग व मोबाइल एप के जरिये इसके और विस्तार का प्रयोग भी किया जा रहा है।‌ ये था विविध भारती का तकनीकी सफ़र।यहाँ का तकनीकी स्टाफ बेहतरीन गुणवत्ता के कार्यक्रमों के प्रोडक्शन व ट्रांसमिशन के लिए 60 वर्षों से प्रतिबद्घ और समर्पित है।‌

Contributed By:BHAVANA SINDAL ,harshalyajat@gmail.com‌

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>