Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

64साल की शानदार यात्रा:प्रादेशिक समाचार एकांश:आकाशवाणी लखनऊ !

$
0
0
आकाशवाणी लखनऊ का प्रादेशिक समाचार एकांश अपना 64वां स्थापना दिवस आकाशवाणी के मोटो "बहुजन हिताय बहुजन सुखाय "को चरितार्थ करते हुए मना रहा है।कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत और राजनीति - हर मायनों में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले "सूबा- ए- अवध"यानि कि उ. प्र. की राजधानी लखनऊ स्थित प्रसार भारती के आकाशवाणी केन्द्र के प्रादेशिक समाचार एकांश ने 15अप्रैल को अपनी प्रसारण -यात्रा के 64वर्ष पूरा कर लिया है ।सनद रहे कि 15 अप्रैल1953 को आकाशवाणी के लखनऊ और नागपुर केन्द्रों से प्रादेशिक समाचार बुलेटिन का प्रसारण शुरू हुआ था ।इस समय आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के अंतर्गत कुल 44 क्षेत्रीय समाचार एकांश कार्यरत हैं जहां सामान्य रूप से निदेशक/सहायक निदेशक/संवाददाता और संपादक के रूप में भारतीय सूचना सेवा के एक, दो या उससे अधिक अधिकारी तैनात हैं ।

पूरे देश में 90से अधिक पूर्ण कालिक नियमित संवाददाताओं, पांच विशेष संवाददाताओं(कोलम्बो, काठमांडू, ढाका, काबुल और दुबई) और 500से अधिक अंशकालिक संवाददाताओं (P.T.C.)के माध्यम से आकाशवाणी की बुलेटिनों के लिए समाचार संकलन होता है ।इसके अलावा समाचार ऐजेंसियों की भी सेवाएँ ली जा रही हैं ।आपको जानकारी देना चाहूँगा कि इन 44क्षेत्रीय समाचार एकांशों से प्रतिदिन 67बोलियों और भाषाओं में कुल 355 बुलेटिनों का प्रसारण हो रहा है ।इसमें 22 स्टेशनों से प्रसारित होनेवाले एफएम गोल्ड की समाचार सुर्खियां भी शामिल हैं ।आकाशवाणी लखनऊ के प्रादेशिक समाचार एकांश से प्रतिदिन सायं7-20 से 7-30तक प्रादेशिक समाचार बुलेटिन हिन्दी में, समाचार पर आधारित जिले की हलचल का प्रसारण रविवार छोड़ कर प्रतिदिन सुबह 9-05 से 9-15,रविवार को सुबह 9-05 से 9-10तक सामयिक चर्चा ,दोपहर 1-10 से 1-15 तक ऊर्दू में समाचार ,सायं 6-30 से 6-40तक सिर्फ शार्ट वेब पर उत्तराखंड बुलेटिन के अलावा विधानमंडल समीक्षा आदि का भी प्रसारण हो रहा है ।वर्ष2007 में इस एकांश ने न्यूज आन फोन सेवा भी शुरू किया था जो अब बन्द हो चुकी है।
इस एकांश से अनेक नामी गिरामी शख़्सियतों की समबद्धता समय - समय पर रही है ।जनाब मेराजुद्दीन खां ,सहायक निदेशक (समाचार), डा. एम. एस. यादव(संपादक) ,श्री यज्ञदेव पंडित, रामजी त्रिपाठी, रामसागर शुक्ल, रज्जन लाल, मुन्नीलाल, श्री खरे ,नवनीत मिश्र, अरुण कुमार श्रीवास्तव, हरिलाल, सुनील शुक्ल, प्रवीण कवि, आर० पी० सरोज आदि। पूर्व समाचार वाचक नवनीत मिश्र ने इस अवसर पर ब्लॉग लेखक को बताया है कि "15 अप्रैल 1953 को लखनऊ रेडियो से प्रादेशिक समाचारों का प्रसारण शुरू हुआ। शाम 6बज कर40 मिनट पर पहला बुलेटिन श्री यज्ञदेव पण्डित ने पढ़ा। पहले समाचार संपादक थे श्री बी. पी. निगम और सहायक संपादक,सूचना प्रसारण मंत्री बी. वी. केसकर के सहपाठी वी. डी. शोलापुरकर। पहले संवाददाता समाचारों की रिपोर्टिंग अग्रेजी में किया करते थे जिसका न्यूज सेक्शन में हिन्दी में अनुवाद किया जाता था। "नवनीत जी ने आगे बताया कि बाद में इस अनुवाद-व्यापार को समाप्त करने के लिए पंडित जी विधान मण्डल की कार्यवाही की रिपोर्टिग करने स्वयं जाने लगे।चीनी आक्रमण के बाद 1962 में जब उत्तराखण्ड के लिए उत्तरायण कार्यक्रम शुरू हुआ तब 10 मिनट का बुलेटिन और प्रसारित होने लगा। उस बुलेटिन में देश-विदेश के समाचार शामिल किए जाते थे। अब उसमें विशेष रूप से उत्तराखण्ड राज्य के समाचार होते हैं।न्यूज सेक्शन में पंडित जी के अलावा जयदेव त्रिवेदी,सोहन लाल थपलियाल ,जोज़ेफ़ टेटे और मैंनेे समाचार वाचन किया। श्री रामजी त्रिपाठी और स्व0 मुन्नी लालजी लंबे समय तक समाचार संपादक रहे। उर्दू समाचार वाचन में एस..ए. रिज़वी और शाहीन सुल्ताना के नाम प्रमुख हैं।"इस अवसर पर आकाशवाणी लखनऊ के प्रादेशिक समाचार एकांश को प्रसार भारती ब्लाग परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी जा रही हैं ।
ब्लॉग रिपोर्टर - श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ!darshgrandpa@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles