“हिन्दी दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपना सम्पूर्ण कार्य राष्ट्रभाषा हिन्दी में ही करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।“ यह बात श्री एस. के. मीना, निदेशक (अभि.) ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र पर हिन्दी पखवाड़ा दिनांक 15 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2016 तक मनाया जायेगा। पखवाड़े के दौरान दो प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी जिनमें हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता तथा हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल है। इसके अलावा पखवाड़े के दौरान कार्यालय के विभिन्न अनुभागों में दैनन्दिन रूप से किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया जायेगा। केन्द्राध्यक्ष श्री मीना ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे इन प्रतियोगिताओं में उत्साह से शामिल हों।
आकाशवाणी, बीकानेर में हिन्दी दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्यात श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा, स्टेनोग्राफर ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर सरकार तथा आकाशवाणी के महानिदेषक श्री एफ.शहरयार के शुभकामना संदेष का वाचन किया। हिन्दी पखवाड़े के संयोजक श्री राजेष धवन, वरि. लिपिक ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर नवाचार करते हुए आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र पर वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें स्टाफ के प्रत्येक सदस्य ने एक पौधा लगाया और उसके सार-संभाल का संकल्प लिया।
द्वारा सहयोग :- श्री. एस. के. सिलू हिन्दी अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी bikaner@air.org.in