झारखंड स्थित प्रसार भारती की गुमला ईकाई ने एफएम बैंड पर विविध भारती के कार्यक्रम का प्रसारण 14 सितंबर से आरंभ कर दिया गया है। 14 सितंबर की शाम रांची से आयी तकनीकी टीम और यूनिट से जुड़े लोगों की लंबी जद्दोजहद के बाद विविध भारती कार्यक्रम का प्रसारण जिले में पुन: आरंभ हो गया है।
एफएम बैंड के 100.1 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के तहत देश का जाना पहचाना रेडियो चैनल विविध भारती के सुरीले कार्यक्रम की साफ और स्पष्ट आवाज का लुत्फ अब गुमला वासी बखूबी उठा सकेंगे। अनौपचारिक कार्यक्रम के तहत इस प्रसारण सेवा शुरू होने के दौरान दूरदर्शन केंद्र के एसके प्रसाद, श्रीराम नरेश अविनाश सिन्हा, शंभु सिंह,प्रदीप साहू और पी किंडो मौजूद थे। इस बहुप्रतीक्षित प्रसारण सेवा का आरंभ होने से शहर वासियों में खुशी की लहर है। केंद्र से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 10 किलोमीटर की परिधि में विविध भारती की साफ और स्पष्ट आवाज सुनी जा सकेगी।
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk prasarbharati.newsdesk@gmail.com