पटना दूरदर्शन केंद्र के पूर्व समाचार संपादक गुलाम मोहम्मद मुस्तफा का रविवार को इंतकाल हो गया। गुरु ग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं। वे ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। पिछले कई माह से उनका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था।
भारतीय सूचना सेवा के वरीष्ठ अधिकारी मुस्तफा लगभग 73 वर्ष के थे। वे मूल रूप से दरभंगा के बहेरी माडगा गांव के रहने वाले थे। उनका परिवार दरभंगा में रहता है।
सोमवार को दरभंगा में उनके जनाजे की नमाज होगी और दरभंगा में ही उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उन्होंने पटना में दूरदर्शन के अलावा आकाशवाणी व पीआईबी में भी सेवाएं दीं।
<साभार : दैनिक भास्कर, 19 मार्च 2018>
************************************
Nitish condoles death of veteran scribe Ghulam Md. Mustafa
Bihar Chief Minister Nitish Kumar today condoled the death of veteran journalist Ghulam Muhammad Mustafa, who passed away at a hospital in Gurgaon yesterday.
In his condolence message, Kumar described Mustafa as a person "devoted to his duties" and prayed for succour to his bereaved family members and friends.
A retired Indian Information Service officer of the 1969 batch, Mustafa began his career in New Delhi with the Press Information Bureau.
He came to Patna as an Additional Information Director at PIB and later served as a News Editor at All India Radio and Doordarshan here.
Mustafa retired from service in 2005. The 73-year-old journalist is survived by wife and a daughter.
He was given a burial at his native village Motgha in Darbhanga district where his mortal remains were brought from Gurgaon. PTI NAC JM
मुख्यमंत्री ने दूरदर्शन केन्द्र पटना के पूर्व समाचार सम्पादक गुलाम मोहम्मद मुस्तफा के निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की
पटना – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूरदर्शन केन्द्र पटना के पूर्व समाचार सम्पादक एवं भारतीय सूचना सेवा के सेवानिवृत अधिकारी गुलाम मोहम्मद मुस्तफा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी थे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
हमारी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव