Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live

भावपूर्ण श्रद्धांजलि : Remembering Shri Salam Priyokumar Singh, Senior Announcer AIR Imphal on his 1st death anniversary.

$
0
0

All India Radio Imphal had lost one of its sincere senior announcer Shri Salam Priyokumar Singh on 17th March 2017, one year back. He was admitted to hospital on 15th March 2017 after complain of BP stroke but could not survive the severe stroke attack. Born on 1.3.1959, Shri Priyokumar was a multifaceted and a jolly nature person. He joined AIR, Imphal as announcer grade IV on 2nd June 1988 and promoted to Grade-III announcer at AIR, Imphal itself.

He has left behind three children and wife. His untimely demise has caused irreparable loss to his family, friend and AIR Imphal.

Prasar Bharati Parivar pays emotional tribute to him on his first death anniversary and request colleagues / friends connected with his family to communicate our feelings to them and share their well being with us, using the comment button below or mailing at pbparivar@gmail.com

Ministry of Electronics and IT invites suggestions on Prevention of Leakage and Proper Recycling of E-Waste. Last date : 4th April, 2018

$
0
0


The electronics waste (e-waste) comprises of discarded electrical and electronic equipment, and poses serious challenges globally for improper disposal practices especially in informal sector. 

On the direction of Hon’ble PM, MeitY has initiated the “Awareness Programme on Environmental Hazards of Electronic Waste through Digital India Initiative” over a period of five years to create awareness among the public about the hazards of e-waste recycling by the informal sector and educate them about alternate methods of disposing their e-waste. 

In this context, MeitY is inviting citizen inputs to provide solution for leakage of E-Waste in the informal sector, and suggest proper recycling technology for E-Waste that is economically available. 

Quarterly Hindi Meeting held at Doordarshan Maintenance Center, Vellore

$
0
0












Contributed by :- Shri. Magesh R ,magesh.r75@gmail.com

Frequency changes for All India Radio Chennai

$
0
0

Frequency changes for All India Radio Chennai. With effect from 18th March, 2018, All India Radio is going to make following frequency changes :

AIR Chennai, Vividh Bharati service will change it's frequency from 100.5 MHz to 102.3 MHz. 
AIR Chennai, FM GOLD service will change its frequency from 102.3 MHz to 100.1 MHz.

Contributed by :- Shri. Alokesh Gupta. New Delhi,alokeshgupta@gmail.com

AIR Leh staff reach out to remotest ..

$
0
0



On 15th March a team of AIR LEH went to Sumda Chenmo village which is one of the far flung village not connected with motorable road. For this AIR Team walk for 8 hours, 4 Hours each side on narrow food road. This far flung village of Leh District consist of only eight house hold. The team was consist with Prog Executive Sonam Angchok, Phunstog Dolma , Stanzin Lotus and RNU's copy editor Diskit Dolma.

The villagers serve the team Local tea,bread with butter.

Source :Patsi Angchok

Gen Next : Jenny D/o MS Thomas, ADG(P), DD, Mumbai gets MBBS

$
0
0


Convocation of my daughter Dr. Jenny Thomas.

Congratulations........
Any PB Parivar member can mail such details ( brief matter and photo) regarding children of AIR & DD employees at pbparivar@gmail.com for possible publication on Gen-Next on PB parivar Blog.

ये पुस्तक पढ़कर आप शुरू कर सकते हैं अपना वेब रेडियो

$
0
0

आगरा . वेब रेडियो को अपने मोबाइल, कम्प्यूटर व लैपटॉप पर स्थापित करना है तो संचार का नया माध्यम, वेब रेडियो पुस्तक पढ लें। वेब रेडियो को समय और स्थान की सीमा में नहीं बांधा जा सकता है और भौगोलिक दायरों को तोड़ कर ज्ञान और मनोरंजन को हासिल करने में यह पुस्तक आपकी सहायता करेगी।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर डा कुंजन आचार्य व दूरदर्शन की प्रस्तोता रही डा रेनू श्रीवास्तव इस पुस्तक के लेखक है। डा आचार्य ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि वेब रेडियो पर पुस्तक के रूप में नहीं, इन्टरनेट के सागर में भी बहुत कम सामग्री है। इसके चलते वेब रेडिया को जानने के इच्छुक आमजन व विशेषकर विद्यार्धियों को खासी सहायता देगी।
यह है वेब रेडियो 
प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक में लगभग डेढ़ दशक का अनुभव रखने वाले डा कुंजन आचार्य ने बताया कि वेब रेडियो अपने श्रोताओं तक सीधे पहुंचने का प्रसारकों को लाभ देता है। वेब रेडियो के माध्यम से हम छोटे से छोटे रेडियो स्टेशन को भी जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलबध है, सुन सकते हैं।
हिमांशु पब्लिकेशन्स उदयपुर की ओर से प्रकाशित पुस्तक के वितरक आर्य बुक सेंटर हैं, लेकिन इसे आॅनलाइन भी मंगवाया जा सकता है।
बदल रहा है रेडियो
दरअसल डिजिटल क्रांति का असर श्रव्य माध्यम के सबसे लोकप्रिय रूप रेडियो पर भी पड़ा है और इसलिए अब रूप बदलकर यह वेबरेडियो के रूप में आया है। परम्परागत रेडियो या एफएम को निश्चित जगह पर ही सुना जा सकता है लेकिन वेव के दायरे में ना दूरी का बंधन है और समय का। इसके अलावा दोनों में सार्वजनिक प्रसारण  का बुनियादी अंतर भी है।
कम्प्यूटर डिवाइस के माध्यम रेडियो का अनुभव करने का एक नया तरीका भी है। इससे सुनने के लिए श्रोता को निश्चित तौर पर एक नए इन्टरफेस अर्थात स्क्रीन, की बोर्ड व माउस का उपयोग करना पड़ता है।
साभार : पत्रिका, 17 मार्च 2018
स्रोत :- श्री. जावेंद्र कुमार ध्रुव जी के फेसबुक अकाउंट से

Inspiration-With Just 80 Rs To 6.5 Billion, Story Of Shri Mahila Griha Udyog Lijjat Papad.

$
0
0


Started with a loan of Rs. 80 the Cooperative transformed into the most successful in India with a sales figure of Rs. 5.6 billion. Shri Mahila Griha Udyog Lijjat was founded in 1959 with the goal of empowering women by providing employment opportunities for them.

Shri Mahila Griha Udyog Lijjat Papad is a Women’s organisation manufacturing various products from Papad, Appalam, Masala, Gehu Atta, Chapati, SASA Detergent Powder, SASA Detergent Cake (Tikia), SASA Liquid Detergent.

The organisation is wide-spread, with it’s Central Office at Mumbai and it’s 81 Branches and 27 Divisions in different states all over India.

Lijjat Papad was born when a group of 7 Gujarati women had an idea of starting a franchise using their skill in cooking so that they could make a living. 

These seven women then took a Rs. 80 loan , they started with a production of 4 packets of papad. Chaganbapa becomes their advisor who told them to never comprise on the quality when they first produced cheap quality papads to sell at a low price. As we shall later see Lijjat became a household name known for quality but affordable papads.

Inside three months of running as a cooperative they recruited 25 women who made papads.This figure later increased to 300 by the end of the third year. At this point, it became a challenge for the seven founders to accommodate all of them. So the kneaded dough was distributed to members who used their homes for making papads. The papads were then sent back for the package.

Their first customers were neighbours from surrounding homes.

The franchise which was simply known Lijjat(Tasty of Gujarati) later become Shri Mahila Griha Udyog Lijjat Papad. 

Today Lijjat Papad is considered as one of the most successful business venture that is own by women for women empowerment. It helps women not willing to work outside their homes to contribute to family income.



Gen Next : Abhinav S/o Neeraj Jain, PEX AIR Agra qualifies GATE with 129 Rank

$
0
0


ईश्वर की असीम अनुकम्पा और अपनी माँ स्व. श्रीमती नीलम जैन के स्नेहाशीष सहित समस्त मित्रों, परिजनों एवं शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मेरे कनिष्ठ पुत्र अभिनव जैन ने लाइफ साइंस स्ट्रीम में GATE क्वालीफाई किया है। प्रिय अभिनव ने अपनी लगन और मेहनत से 129वीं रैंक हासिल करके हम सबको गौरवान्वित किया है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आप सबकी शुभकामनाएं अपेक्षित हैं। 

Source : Neeraj Jain

Best wishes from PB parivar. Any PB Parivar member can mail such details ( brief matter and photo) regarding children of AIR & DD employees at pbparivar@gmail.com for possible publication on Gen-Next on PB parivar Blog.

आकाशवाणी के पुरोधा डा.गुलाब चंद का नया काव्य संग्रह : "नाम लूं उसी का " !

$
0
0

अपने उम्र की पैंसठवीं पायदान पर पहुंच चुके प्रसार भारती,आकाशवाणी के पूर्व अपर महानिदेशक डा.गुलाब चंद की शैक्षिक और साहित्यिक सक्रियता उनकी शारीरिक अस्वस्थता के बावज़ूद निरन्तर बनी हुई है।अभी पिछले दिनों उन्होंने हिन्दी में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करके पी.एच.डी.की डिग्री हासिल करके यह सिद्ध कर दिया है कि उच्ततर शिक्षा और शोध की राह में उम्र आड़े नहीं आया करती है।पिछले दिनों उनका नया काव्य संग्रह भी छपकर आ गया है जिसका नाम है - "नाम लूं उसी का ।"नयनाभिराम और आकर्षक मुखपृष्ठ और छपाई वाली इस पुस्तक को साहित्यायन प्रकाशन,ग्रेटर नोयडा,उ.प्र. ने प्रकाशित किया है।मूल्य है रु.एक सौ चालीस ।
आमुख में ही कवि की साफगोई पाठक को आकृष्ट करती है।शुरुआत ही करते हैं - "न कवि हूं न कविता करता हूं...सापेक्ष भी हूं,कविता लिखने का भ्रम पाल लेता हूं।..कविता करने का मन है,शौक है,पेशा नहीं।स्वनाम धन्य मोती बी.ए.,डा.गंगेश गुंजन,नरेन्द्र शुक्ल,सुरेंद्र झा,जनाब हारुन अना कासमी सदृश रचनाकारों का इन्हें सानिध्य और निर्देशन मिला और इनकी इन्द्रधनुषी भाव विचार प्रकट करती कविताओं ने जन्म लेना शुरू कर दिया।मुझे याद है अपने रिटायरमेंट के अंतिम कुछ वर्षों तक मेरे साथ आकाशवाणी लखनऊ में व्यतीत सेवाकाल में आकाशवाणी के लिए कार्यक्रम निर्माण अथवा पत्रिका प्रकाशन में वे एक एक शब्द और भाव के प्रति चैतन्य रहा करते थे और संशय की स्थिति में किसी विशेषज्ञ से विमर्श कर लेना उचित समझते थे।उनकी रचनाओं में वह वैशिष्ट्य आज भी झलकता है।मां,उनके जीवन की आदर्श रही हैं और इस काव्य संग्रह को उन्होंने अपनी मां गुरदी देवी को समर्पित भी किया है।एक बातचीत में उन्होंने मुझसे कहा कि मातृभाषा, मातृभूमि व मां का कोई विकल्प नहीं होता है !अपनी माटी से उनके जुड़ाव का सुबूत यह है कि गांव के एक बड़े बुजुर्ग श्री रामबृक्ष के संस्मरण को भी उन्होंने इस पुस्तक में ससम्मान स्थान दिया है।नाम लूं उसी का ,हमार बापू,पोखरा और चांद,आइल सवनवां,याद तुम्हारी आई,हिन्दी है अपनी धरती,शरद ऋतु रानी,शांति का पुजारी वो,डूबता सूरज,पढ़ना बहुत ज़रूरी है...आदि की कुछ चुनी हुई कविताएं वर्ष 1967से 2013 तक की लिखी , सहज और बोधगम्य हैं।इसके पूर्व भी उनका एक काव्यसंग्रह "मैं तुम्हारा कौन हूं"छपकर साहित्यिक जगत में चर्चित रहा है। मकान नं. 656/1/2616 आलोक नगर,कल्याणपुर, लखनऊ के अपने आवास में रिटायरमेंट के बाद भी साहित्य और शैक्षिक कामों में जुटे रहने वाले इन पुरोधा से आप भी सम्पर्क कर सकते हैं।उनका मोबाइल नं.है 09670406059,09455639906.
प्रसार भारती परिवार को अपने ऐसे कर्मयोगियों पर गर्व है और वह उनके दीर्घजीवन और सक्रियता की कामना कर रहा है।
ब्लाग रिपोर्टर :-  श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,कार्यक्रम अधिकारी, से.नि.आकाशवाणी,लखनऊ।darshgrandpa@gmail.com

Iconic Photos

$
0
0

Rani Lakshmi of Nankor (Andaman Islands) recording her message on occasion of visit of Tribal Chiefs, then in Delhi to participate in the Republic Day Celebrations, to All India Radio Broadcasting House, New Delhi, on January 31, 1958.

Contributed by :- Mitul Kansal. President, International Radio Listeners Friendship & Fraternity Club. Haryana.
kansalmitul@gmail.com

"Captive Earth Station" training in NABM Delhi

Iconic Photos

$
0
0

Suman Kumari, who participated in a Urdu Play 'Alif-Laila-se-Chand-Qadam-Ke-Fasla Parï', which was broadcasted from the All India Radio, Delhi on August 27, 1958.

Contributed by :- Mitul Kansal. President, International Radio Listeners Friendship & Fraternity Club. Haryana.
kansalmitul@gmail.com

मथुरा आकाशवाणी की उद्घोषिका अचला नागर ने रचा है सिनेमा में इतिहास

$
0
0

35 साल पहले बनी फिल्म निकाह ने समाज को झकझोर कर रख दिया था। इस फिल्म में नारी की दशा का चित्रण था। 15 साल पहले अभिताभ बच्चन और हेमामालिनी पर फिल्माई गई फिल्म बागवान में मां-बाप के प्रति संतान के नजरिए में आए परिवर्तन का चित्रण था। यह दोनों ही फिल्म अपने-अपने समय की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार हैं। इन दोनों ही फिल्मों की पटकथा मथुरा की बहू अचला नागर जी ने लिखीं थी।

साहित्यकार अमृतलाल नागर की बेटी अचला का जन्म 2 दिसम्बर 1939 को लखनऊ में हुआ था। अचला का विवाह मथुरा के पहले निर्वाचित चेयरमैन एलपी नागर के पुत्र विमल कांत नागर से 1958 में हुआ था। कुछ वर्षों बाद ही वह मथुरा आकाशवाणी की उद्घोषिका बन गईं। आकाशवाणी के लिए उन्होंने कई नाटक, कहानियां लिखीं। यहां उन्होंने आकाशवाणी के लिए ‘तोहफा’ नाम का नाटक भी लिखा था। बाद में यही नाटक बीआर चोपड़ा को पसंद आया, जिस पर 1982 में फिल्म ‘निकाह’ बनी।

12 साल तक अचला नागर ने मथुरा आकाशवाणी के लिए काम किया। अचला नागर ने आखिर क्यों, ईश्वर, मेरा पति सिर्फ मेरा है, निगाहें, नगीना, सदा सुहागिन, बाबुल, नजराना जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों की पटकथा लिखी है। हिंदी सिनेमा में 32 फिल्मों की कहानी लिखने वाली वह एकमात्र महिला हैं। अचला नागर के लिखे नाटक, झलकियों का संग्रह 100 से अधिक है। उन्हें साहित्य के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिले हैं। वर्तमान में 78 वर्षीय अचला नागर मुंबई में रह रही हैं। उनका परिवार मथुरा में डेंपियर नगर स्थित एलपी नागर रोड पर रहता है।

लिंक : https://www.amarujala.com/uttar-pr…/…/11521311178-agra-news…
साभार : अमर उजाला, 18 मार्च 2018>
स्रोत और श्रेय :- श्री. जावेंद्र कुमार ध्रुव जी के फेसबुक अकाउंट से

Photography Contest for #NamamiGange. The last date : 31st March, 2018.

$
0
0

Click & upload snaps of river Ganga and win exciting prizes - courtesy of National Mission For Clean Ganga. Namami Gange has taken unique initiative by giving the fans and those passionate about river Ganga an opportunity to participate in a photography contest. 

Participate in the #NamamiGange Photo Contest on occasion of Ganga Swachhta Pakhwada 2018. The best entry attracts a cash prize of ₹ 25,000/-, followed by ₹ 15,000/- and ₹ 11,000/- There are also 7 consolation prizes of ₹ 5000 each. 

Source & full details pl. click here : https://www.mygov.in/task/photography-contest-namamigange/

Listeners of AIR Sambalpur on 18.03.2018 at the 23rd Annual Conference of the Listeners Association

$
0
0

With the listeners of AIR Sambalpur at the 23rd Annual Conference of the Listeners Association at Ambapalli, Bargarh on 18.03.3018...

Source : Ashok Kumar Panigrahi

WELCOME NEW MEMBERS

$
0
0
Name
P. BHOOPATHY    
City of residence
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute

Name
CHENNAI   
DDE(Retd.)
9445207778
pb_bhoopathy@yahoo.com       
13/05/1952    
inform others to join         

UMA KANT JOSHI
City of residence
DELHI
Designation
EA    
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
9871053111
ukj_oshi1968@yahoo.co.in        
06/11/1968   
Write for betterment of PB      

Name

SUBHASH CHANDRA
LAKHERA  
City of residence
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
NEW DELHI
Casual/Contractor      
8882091238   
subhash.surendra@gmail.com         
15/10/1949   
Inform others to join               

Name

VINOD KUMAR
City of residence
JAMMU
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
Technician
9858622460   
vk2665@gmail.com    
14/11/1974   
Inform others to join       

Name

ANIL KUMAR GRAG  
City of residence
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
GHAZIABAD (UP)
SEA     
9868815073   
garg.anilkumar@yahoo.co.in    
10-04-1965  
Inform others to join   

Name

AHM BAZLUR RAHMAN
City of residence
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
DHAKA BANGLADESH   
Listener/Viewer
+88029130750    
bnnrcbd@gmail.com    
01/01/1968  
Inform others to join    

If You too want to join PB Parivar Blog, just click HERE

रेडियो पत्रिका 'श्रोता सरगम'का विमोचन एवं सम्मान समारोह 18 मार्च 2018 को हरियाणा के घरौण्ड में सम्पन्न...

$
0
0


सन्निहित रेडियो लिस्नर्स क्लब, हरियाणा द्वारा रेडियो पत्रिका 'श्रोता सरगम'का विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज 18 मार्च 2018 दिन रविवार को किया गया | यह जानकारी श्रोता सरगम पत्रिका के प्रधान संपादक श्री बिजेन्द्र जयजान जी ने मोबाइल के माध्यम से दिया | यह समारोह का आयोजन- मां वैष्णो पब्लिक स्कूल, अराईपूरा रोड नजदीक तन्ना राइस मिल, भोला कॉलोनी घरौण्डा में किया गया था |

कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी रोहतक केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख श्री राजेंद्र कुमार नागपाल जी ने किया | इस समारोह के मुख्य अतिथि थी मेडम विनीता ठाकुर जी, इंचार्ज FM Gold चैनल आकाशवाणी दिल्ली | कार्यक्रम की मुख्य वक्ता थी मेडम सरिता भाटिया जी, विज्ञापन प्रसारण सेवा, दिल्ली तथा मंच का संचालन श्री दिनेश शर्मा जी ने किया |

सन्निहित रेडियो लिस्नर्स क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सज्जन जांगड़ा जी, उपाध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह राणा जी, महासचिव श्री रवि कुमार राहुल जी, मुख्य सलाहकार श्री टी डी मल्होत्रा जी, संयोजक श्री सतीश मिगलानी जी, सचिव श्री राजकुमार पुजारा जी, मुख्य संपादक विजेंद्र कुमार जयजान जी, सहायक संपादक मैडम सविता वर्मा गजल जी, श्री महिपाल श्योराण जी, संरक्षक श्री रामगोपाल कांबोज जी, मुख्य सहयोगी श्री सुरेंद्र खुराना जी, श्री ज्ञान भूषण शर्मा जी, श्री घनश्याम सिंह चौधरी जी, जनाब रज्जाक मोहम्मद खान जी, श्री शुभ चंद्र बजाज जी, श्री जग्गी दुआ जी, जनाब वल्ली उल्लाह अंसारी जी व श्री बलवंत कुमार वर्मा जी आयोजक टीम के प्रमुख सदस्य व पदाधिकारी हैं |

बहरहाल, रेडियो पत्रिका श्रोता सरगम का विमोचन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर हमारी ओर से तथा हमारे अहिंसा रेडियो श्रोता संघ, रायपुर, छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यों की ओर से सन्निहित रेडियो लिस्नर्स क्लब, हरियाणा के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं..!

सी पी सी दूरदर्शन नई दिल्ली के सहायक अभियंता, डॉ. (इंजी.) आलोक सक्सेना को मिलेगा 'दिव्य पुरस्कार'।

$
0
0


राष्ट्रीय ख्यााति के अम्बिका प्रसाद दिव्य: पुरस्कार घोषित - प्रयोगधर्मी व्यंग्यकार डॉ. (इंजी.) आलोक सक्सेना, नई दिल्ली को मिलेगा पुरस्कार - व्यंग्य संग्रह 'पप्पू बन गया अफसर'के लिए 

भोपाल। साठ महत्वपूर्ण ग्रंथों के सर्जक एवं चार सौ चित्रों के चित्रकार स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद दिव्य की स्मृति में, विगत उन्नीस वर्षों से दिए जा रहे दिव्य पुरस्कारों की घोषणा 16 मार्च , 2018 को दिव्य जी की, जन्म जयंती पर भोपाल स्थित 'साहित्य सदन'में संयोजक श्री जगदीश किंजल्क द्वारा की गई। घोषित हुए राष्ट्रीय ख्यााति के अम्बिका प्रसाद दिव्य पुरस्कारों में प्रयोगधर्मी व्यंग्यकार डॉ. (इंजी.) आलोक सक्सेना, नई दिल्ली को उनकी व्यंग्य विधा की किताब घर , 24 / 4855, अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली ( फोन नंबर 011 -23281244, 45047517, मोबाइल - 09350870414, ईमेल - kitabghar11@gmail.com) से प्रकाशित व्यंग्य संग्रह 'पप्पू बन गया अफसर'के लिए मिलेगा 'दिव्य पुरस्कार'।

सोर्सAlok Saxena Satirist

Glimpses of BES Expo 2018 at Pune for benefit of those who could not attend

$
0
0
 

BES(I), Pune Chapter organised a lecture - Glimpses of BES Expo 2018 at Pune for the benefit of the BES members who could not attend the BES Expo 2018 , the 24th International Conference & Exhibition on Terrestrial and Satellite Broadcasting. Theme of the show was Non-linear Broadcasting- Technology & Business Models. The event was held on 26-28 February 2018  at Pragati Maidan, New Delhi.

Shri Ashish Bhatnagar, Chairman, BES(I) Pune Chapter, who had attended the show on the cost of BES(I) stressed the need of wide exposure to the emerging technologies and briefed the members about various presentations on cutting edge technologies discussed / displayed at the event. Through the  lecture members got a birds eye view of some presentations on 5G, UHD TV, DAB, DAB+, DRM, HD Radio, SFNs, OTT, Imersive sound etc. The function was organised by efforts of Smt. Sangeeta Upadhye, Vice Chairperson, Shri Ravindra Ranjekar, Secretary and executive members of BES(I) Pune chapter.
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live