Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live

आकाशवाणी, सम्बलपुर केंद्र में दिनांक 25/09/2017 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

0
0



आकाशवाणी, सम्बलपुर केंद्र में दिनांक 25/09/2017 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का रूपायन किया गया । केंद्राध्यक्ष श्री एम आर के राव के नेतृत्व में केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में योगदान दिये । इस कार्यक्रम में केंद्र परिसर का सफाई किया गया । श्री राव ने समस्त कर्मचारियों को आग्रह किया की सफाई अभियान को महज एक औपचारिकता न समझ कर इसे अभ्यास में बदलना चाहिए । उन्होने आग्रह किया कि कार्यालय में सर्वदा स्वच्छता बनाए रखा जाए क्योंकि आकाशवाणी एक ऐसा कार्यक्षेत्र है जहां दिन प्रतिदिन विशिष्ट व्यक्तियों एवं कलाकारों का आनाजाना लगा रहता है । भारत सरकार का इस महत्वपूर्ण स्थापनाओं को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व के साथ साथ कर्तव्य भी है । 

स्वच्छता कार्यक्रम में कार्यक्रम मुख्य श्री जयराम मुंडा, उप निदेशक (समाचार) श्री सीतानाथ मिश्र के साथ अभियांत्रिकी, कार्यक्रम, प्रशासनिक, एम टी एस विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए । 

योगदान :क्षेत्रमणि बिभार, आकाशवाणी, सम्बलपुर मो-9178720506

भावपूर्ण श्रद्धांजलि : Remembering Shri F.K. Sangma, PEX on his 3rd death anniversary.

0
0


Ferdinand K Sangma, who was working as Programme Executive at All India Radio Shillong expired on this date i.e. 05.10.2014 three years ago. Ferdinand who was an ever smiling face and extremely popular person deeply connected with roots and people & employees of all levels. Affectionately known as Ba Sangma, he was born in a very humble family in a remote Garo village of Meghalaya.

Ba Sangma who was in his early fifties had left behind him his wife, one daughter and one son who is studying in college and his old mother (in south garo hills village). 

Prasar Bharati Parivar pays emotional tribute to him on his third death anniversary and request parivar members at AIR & DDK Shillong to try contacting the family of late Mr. Ferdinand K. Sangma, communicate our feelings, share their well being with us, using the comment button below or mailing to pbparivar@gmail.com and assure them all help from PB Parivar.

आकाशवाणी रायपुर के स्थापना दिवस पर रेडियो श्रोता सम्मेलन हुआ...

0
0

आकांक्षा रेडियो लिस्नर्स संस्था, धरसीवा (चरोदा) रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रथम रेडियो प्रसारण यानी आकाशवाणी रायपुर की 54वीं वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन एवं फरमाइशी गीत की जीवंत प्रस्तुति का आयोजन किया गया | यह जानकारी आकांक्षा लिस्नर्स संस्था के अध्यक्ष छेदूलाल यादव ने दिया |

यादव जी ने आगे बतलाया कि इस कार्यक्रम में 
साहित्य, फिल्म एवं लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को अतिथियों द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख हैं : नवल दास मानिकपुरी जी, प्रसिद्ध छ.ग. लोकगीत गायक,  गोविन्द धनकर जी, साहित्यकार, भागवत साहु जी, कार्टूनिष्ट, हरिभूमि, पूनम मिश्रा जी, नवोदित अभिनेत्री व केजुअल एनाउन्सर, AIR रायपुर

आकाशवाणी रायपुर के
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° 
श्याम वर्मा जी, उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर, दीपक हटवार जी, उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर, अनिल सालोमन जी, उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर, के परेश राव जी, वरि. उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर

व कार्यक्रम के संचालक 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
चंपेश्वर गोस्वामी जी, चौपाल कम्पीयर, AIR रायपुर, आकांक्षा दुबे जी, बिंदिया कम्पीयर, AIR रायपुर, नमित खरे, युववाणी कम्पीयर, AIR रायपुर के साथ ही वरिष्ठ व सक्रिय रेडियो श्रोताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

विजय अग्रवाल जी, समाजसेवी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष तिवारी जी अध्यक्ष - छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, विशेष अतिथि के रुप में श्री डी आर वर्मा (प्रधान) आर्य समाज बैजनाथ पारा रायपुर उपस्थित थे | लिस्नर्स संस्था के अध्यक्ष श्री यादव जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया |

कार्यक्रम में यह श्रोता प्रमुख रूप से उपस्थित थे : 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

डोमन ठाकुर, मोहन लाल देवांगन, सोनल बिजवे, झावेन्द्र कुमार ध्रुव, आर सी कामड़े, पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, भागवत प्रसाद वर्मा, दिनेश वर्मा, दुर्गाराम साहू, भुवन दास जांगड़े, योगेश जांगड़े, के आर साहु, गन्नु लाल रजक, योगेश सार्वा, श्रवण साहु, भूधर प्रसाद वर्मा, अरूण साहू, सुशील जैन, मुन्ना लाल पटले, कु. बसंती बधेल, लवकुश सेन, संजय साहू पोटियाकला, चन्द्रकांत साहू, सुरित-रमेश साहू, द्वारिका प्रसाद वर्मा, रूपदयाल साहू कोपरा, दुर्गा प्रसाद जोगी, अश्वनी वर्मा, राजू यादव, गुलाब दास, निरंजन यदु, बिसराम यदु, हिमांचल पंसारी, गणेश मिस्त्री, रमेश कुमार यादव, कृष्णचंद सोनी, राजेन्द्र सोनी, के साथ ही छ.ग. व म.प्र. के श्रोता बड़ी संख्या शामिल हुए |

सफल आयोजन के लिए हमारी ओर से आयोजक आकांक्षा लिस्नर्स परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!

Contributed By:Jhavendra Dhruw ,jhavendra.dhruw@gmail.com

Akashvani Sangeet Sammelan 2017 - AIR Thiruvananthapuram

Special Prog.s by CBS, AIR, Chennai in r/o 60 Years of Vividh Bharati Service, Mumbai

0
0



Consequent on the completion of 60 Years (1957 - 2017) Vividh Bharati Service, Mumbai, CBS AIR Chennai has arranged for special programmes with Mr.Chitralaya Gopy, 85 years, a leading Senior most Script writer and Director participated with listeners in Live Show (interaction with listerners - remembering of Vividh Bharati Service).

Contributed By:AD(P),CBS Chennai ,sd.cbs.chennai@gmail.com

आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री रईस सिद्दीकी को, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिन्दी सेवी सम्मान...

0
0

विगत् 02 अक्तूबर, 2017 ‘‘गांधी जयंती’’ के अवसर पर, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किये जाने वाले ‘‘हिंदी सेवी सम्मान’’ के अंतर्गत वर्ष 2017 के लिए आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री रईस सिद्दीकी (उर्दू भाषी) को ‘‘हिंदी सेवी सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। 
श्री रईस सिद्दीकी को यह सम्मान, ‘‘हिन्दीतर हिन्दी सेवी’’ के नाते गत् 02 अक्तूबर, 2017 को हिंदी भवन भोपाल में आयोजित एक प्रतिष्ठा आयोजन में, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के लोकायुक्त, न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द्र महेश्वरी ने प्रदान किया गया। 
इस सम्मान हेतु, श्री रईस सिद्दीकी को आकाशवाणी भोपाल परिवार के समस्त सदस्यों, अधिकारियों व कार्मिकों तथा इष्टमित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।
योगदान — श्री राजीव श्रीवास्तव समन्वयक (राजभाषा), आकाशवाणी भोपाल
ब्लॉग रिपोर्ट — प्रवीण नागदिवे, श्रोता अनुसंधान एकांश, आकाशवाणी मुम्बई

Akashvani Sangeet Sammelan evening concert at Pune

0
0


Well founded on the ideals of Public Service Broadcast , All India Radio has played a stellar role in nurturing India’s heritage and fortifying its diversified culture. Rendering unfeigned support for the cause of Indian Classical Music through popularization, promotion and preservation has been AIR’s hall mark . Started way back in the year 1954 , Akashvani Sangeet Sammelan has evolved as a strong brand name for All India Radio in the mind space of connoisseurs for over six decades. It is an annual music event organized all over the country featuring both eminent artistes and upcoming youngsters from the stream of Hindustani and Carnatic Classical Music. No artiste of national and international eminence has ever missed out from being featured in the prestigious event , a much sought after by both , artistes and connoisseurs .
This year also, the Sammelan will be held simultaneously at twenty four different cities of the country featuring the best musical talent . All India Radio Pune is organizing a music concert in this chain. This year Akashvani Sangeet Sammelan evening concert at Pune will feature vocal recital by Subhra Guha & Sarangi recital by ustad Kamaal Sabari. Akashvani Pune wholeheartedly wecomes your presence for this musical feat.
Date & time of the concert – 07 th October , 2017. 1800 hrs.
Venue - Tilak Smarak Mandir , Tilak Road , Pune - 30

Contributed by :- Shri. Kishor Khadkikar. PEX, Music section. AIR Pune.

Dr. Alok Saxena, Technical Director, CPC, Doordarshan Delhi in UP Book of Records

0
0


एफबी-165 🌺 'उत्तर प्रदेश बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'में डॉ. आलोक सक्सेना का नाम दर्ज 
मित्रों, आपको यह जानकर हर्ष होगा कि मेरी जून, 2011 में प्रकाशित हुई मौलिक शिक्षाप्रद पुस्तक 'आकाशवाणी की आवाज़ का जादूगर उद्घोषक'के लिए 'उत्तर प्रदेश बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'के नेशनल रिकॉर्ड वर्ष-2017 में मेरा नाम दर्ज किया गया है। यह पुस्तक आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) के विभिन्न केन्द्रों पर हिंदी उद्घोषक बनने के लिए ली जाने वाली 'स्वर परीक्षा'पर बनी हिंदी भाषा की पहली पुस्तक है तथा अपने विषय की संपूर्ण गाइड है। इस उपलक्ष्य में मुझे प्रशस्ति-पत्र, बैज एवं स्मृति- चिन्ह प्रदान किया गया। 

आपको पूर्व में ज्ञात ही है कि मेरी इस महत्वपूर्ण पुस्तक के लिए मुझे वर्ष-2013 में भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति महोदय श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा 'राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार'भी प्रदान किया गया था।

Choicest best wishes from PB parivar ...

Heads of Doordarshan kendras Meeting ...

‘क्‍यों हुई थी विविध भारती की स्‍थापना’ - Yunus Khan

0
0


सन 1956-57 का ज़माना दरअसल संगीत के सुनहरे दौर का एक हिस्‍सा था। एक से बढ़कर एक गीतकार, संगीतकार और गायक एक साथ सक्रिय थे। इसी से अंदाज़ा लगाइये कि प्‍यासा, मदर इंडिया, नया दौर, दो आंखें बारह हाथ, रानी रूपमती, तुमसा नहीं देखा, आशा वग़ैरह सन 57 की ही फिल्‍में हैं। यानी तब बेहतरीन गाने गूंज रहे थे। और इसका फायदा उठा रहा था पड़ोसी देश का एक रेडियो चैनल। श्रीलंका ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की विदेश सेवा।

ये शॉर्टवेव सुनने का दौर था और एंटीना लगाकर रेडियो सुना जाता। पर सीलोन के कार्यक्रमों में इतना दम था कि लोग रेडियो से चिपके रहते। फिर उसी दौर में भारत के सूचना प्रसारण मंत्री बी. वी. केसकर ने फिल्‍मी गानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रोड्यूसर्स और रेडियो में ठन गयी थी और कॉन्‍ट्रैक्‍ट हटा लिये गये थे। यानी आकाशवाणी पर फिल्‍मी गाने नहीं बज रहे थे। उसकी जगह बड़े साहित्‍यकारों से प्रसार गीत लिखवाकर रिकॉर्ड करवाए जा रहे थे। ऐसे दौर में सोचा गया कि एक ऐसा रेडियो चैनल शुरू किया जाए—जिसका मकसद मनोरंजन हो। जिसमें छोटे छोटे और रोचक कार्यक्रम हों। ऐसे दौर में केशव पांडे, पंडित नरेंद्र शर्मा, गोपाल दास और गिरिजाकुमार माथुर जैसी साहित्‍य और रेडियो प्रसारण की कद्दावर हस्तियों ने इस नये चैनल की नींव रखी। पंडित नरेंद्र शर्मा से कहा गया कि वो इसकी रूपरेखा तैयार करें। तब इसका नाम सोचा गया था AIVP. यानी ऑल इंडिया वेराइटी प्रोग्राम। जब इसकी तैयारियां चल ही रही थीं तभी पंडित नरेंद्र शर्मा ने इसका नया नाम सोचा—‘विविध भारती’ जिसे फौरन मंजूर कर लिया गया। इस तरह तैयारियां शुरू हुईं और तीन अक्‍तूबर को दशहरे के दिन इस नये रेडियो चैनल का आग़ाज़ हुआ। पहली उद्घोषणा शील कुमार शर्मा ने की—‘ये आकाशवाणी का पंचरंगी कार्यक्रम है विविध भारती’। इसके बाद पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा—‘मानस भवन में आर्य जन जिसकी उतारें आरती/ भगवान भारत वर्ष में गूंजे विविध भारती’।

ज़रा सोचिए कि केवल भारत वर्ष नहीं विविध भारती आगे चलकर समग्र विश्‍व में गूंजी। अगली कड़ी में आपको बताऊंगा, कैसे की गयीं थीं विविध भारती को शुरू करने की तैयारियां। तो पढ़ते रहिए साठ कडियों की ये श्रृंखला #साठ_बरस_की_विविध_भारती।



आलेख के संग Aparajita Sharma का विशेष रूप से तैयार किया गया स्‍केच।

Source & Credit : Yunus Khan

आकाशवाणी रायपुर केन्द्र 2 अक्टूबर को अपनी स्थापना की 54वां सालगिरह मनाया

0
0


इस अवसर पर आकाशवाणी रायपुर परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!

:# रायपुर में 2 अक्टूबर 1963 को आकाशवाणी केन्द्र का उदघाटन हुआ था।

# उस समय यहां पर कम क्षमता वाला ट्रांसमीटर लगाया गया था।

# 2 अक्टूबर 1979 को इसे 100 किलोवाट के रुप में परिवर्तित कर उच्च प्रेषण केन्द्र के रुप में अभिवृद्ध कर दिया गया, जिसकी नियमित सेवा 17 दिसम्बर 1984 से प्रारंभ हुई।

# 100 किलोवाट शक्ति क्षमता के हो जाने पर इसका प्रथमिक प्रसारण दायरा 150 किलोमीटर क्षेत्र में हो गया।

# 1995 में आकाशवाणी रायपुर की उपलब्धि के रुप में श्रोता अनुसंधान एकांश कार्य कर रहा है।

# उन दिनों श्रोता अनुसंधान अधिकारी रहे डां रामकृष्ण पाण्डेय जी ने आकाशवाणी सर्वेक्षण व प्रतिवेदन हेतु आकाशवाणी पुरस्कारोँ की श्रृंखला में प्रथम पुरस्कार में अपनी भागीदारी दर्ज किया था।

# सांस्कृतिक दृष्टि से यहां का लोक-साहित्य बहुत समृद्ध है।

# लोक संगीत की कई परम्परागत शैलियां जैसे पंडवानी, भरथरी, बांसगीत, गम्मत, नाचा, पंथी, सुआ, ददरिया व कर्मा आदि यहां के लोक जीवन को संगीत से सराबोर रखती है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में संगीत के प्रति अद्भुत रुझान है जिसने संगीत के माध्यम से लोक परंपराओं को अक्षुण्य रखा है। 

साभार : AIR रायपुर फोल्डर

Source : Jhavendra Kumar Dhruv

चिरमी चैनल रेडियो हुआ 26 साल का, श्रोताओं की संख्या में 10% बढ़ोतरी...

0
0

सरकारी रेडियो स्टेशनने  आकाशवाणी नागौर बुधवार को 26 साल पूरे   किए । रेडियो स्टेशन कार्यालय की माने तो आकाशवाणी का नागौर केंद्र किसानों ग्रामीण अंचलों के कार्यक्रमों के चलते इस साल ज्यादा चर्चित रहा है और श्रोताओं में भी 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह आकलन आकाशवाणी में आने वाले लोगों की मांग के अनुसार किया गया है।

4 अक्टूबर 1991 को तात्कालीन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डा. गिरिजा व्यास ने इस एफएम केन्द्र का उद्घाटन किया था। अध्यक्षता स्थानीय सांसद नाथू राम मिर्धा ने की थी।

26 सालों में आकाशवाणी के श्रोताओं की मांग के अनुसार कार्यक्रमों में कई बदलाव भी किए गए। प्रोग्राम अधिकारी ओम प्रकाश लखारा ने बताया कि आकाशवाणी नागौर को चिरमी चैनल के नाम से भी जाना जाता है। यहां से कई ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रसारण होता है।

चिरमी चैनल से सुबह 9 बजे सभा शुरू हो जाती है। भक्ति संगीत, कव्वालियां, फिल्म संगीत कार्यक्रम प्रसारित होता है।

गुरूवार रात को 9 बजे से साढ़े 9 बजे तक हैलो फरमाइश कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है।

Source : Jhavendra Kumar Dhruv

G. Nageswar Reddy, PEX, AIR, Anantapur (AP) gets state level award from hands of Hon'ble VP of India

0
0

Sri G. Nageswar Reddy, Programme Executive, All India Radio, Anantapur Andhra Pradesh received state level award in Agrijournalism from Rythunestham Magazine on its 13th anniversary. The award was presented by honourable Vice President of India Shri Venkaiah Naidu on 3rd October 2017. 

Heartiest congratulations from Prasar Bharati Parivar!

Contributed By::sankargssreddy@gmail.com

दूरदर्शन भोपाल की राजभाषा पत्रिका "शब्द निवेश "का लोकार्पण

0
0



04/10/2017 , को दूरदर्शन भोपाल की राजभाषा पत्रिका "शब्द निवेश "का लोकार्पण आ अनुराधा शंकर जी (अपर महानिदेशक (प्र) मध्य प्रदेश पुलिस और श्री आशिष पोतनीस उप महानिदेशक ( अभि) और केन्द्र प्रमुख दूरदर्शन द्वारा किया गया। इस पत्रिका का सम्पादन मेरे देखरेख मे हुआ। यह गौरवपूर्ण छण बने हमारे दूरदर्शन भोपाल के लिए । मै राजभाषा अनुभाग के प्रमुख के नाते सभी अधिकारियो और कर्मचारियो के प्रति आभार प्रकट करता हू। आदरणीय अनुराधा शंकर जी के प्रेरणादायक संबोधन के लिए सादर नमन।

राजेन्द्र बाजपेई , हिन्दी अधिकारी दूरदर्शन भोपाल

आकाशवाणी छिन्दवाड़ा को मिला सवश्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय पुरस्कार

0
0





छिन्दवाड़ा जिले में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा"मूलमंत्र को लेकर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया l स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा द्वारा विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता के स्तर का आंकलन कर पुरस्कार प्रदान किये गए l शासकीय कार्यालयों कि श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय का पुरस्कार आकाशवाणी छिन्दवाड़ा को प्रदान किया गया है l संस्था कि और से यह पुरस्कार कार्यक्रम प्रमुख श्री बी.एस डेहरिया ने प्राप्त किया l इस अवसर पर केंद्र प्रमुख श्री एस .के. कदम ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी एवं कार्यालय परिसर को और अधिक स्वच्छ एवं हरा- भरा बनाए रखने हेतु निर्देश दिए l 

ध्यातव्य है कि आकाशवाणी छिन्दवाड़ा के समस्त अधिकारी-कर्मचारी स्वच्छता के प्रति सजग और गंभीर है l कार्यालय को स्वच्छ बनाए रखने में सभी का योगदान हैl 

SWACHH SANKALP SE SWACHH SIDHHI - An inspiring 179 seconds film

AIR Pune celebrated 65th Anniversary.

0
0
























To celebrate 65th anniversary on 2nd Oct. 2017, AIR Pune club organised cultural feast. The annual day celebration was conducted in AIR Pune's auditorium. Event started with 'Ganesh Vandana', a classical dance performance by Ku. Tabbu Hebbalkar. It was followed by tribute to Mahatma Gandhiji on his birth anniversary. To pay tribute Shri. Ashish Bhatnagar [DDG(Engg) and Head of Office], Shri. Gopal Autee [Deputy Director (Prog) and Head of Prog. Section], Shri. Ravindra Ranjekar (Gen. secretary, AIR Pune Club) and Shri. Dilip Palde ( Secretary, AIR Pune Club) were called upon stage. The photo frame of Mahatma Gandhiji was garlanded with flowers. Then staff members and their family members presented solo/ group performances. Some of them rendered solo as well as duet Hindi film songs. Group dance performances were also presented.

The performance of Shri. Bhatnagar and Shri. Autee was a pleasnat surprise to the audience. The audience was highly pleased with their performances. Smt. Sangeeta Upadhye [Asst. Director (Engg)] played Violin. She was accompanied by Shri. Ravindra Ranjekar on Tabla. On this occasion photography competition was conducted. Staff and their family members were appealed to participate by submitting photos which they had clicked with camera. The result was announced during this event and first three winners were bestowed with prizes. Shri. Ashish Bhatnagar,DDG(E), Mrs. Bhatnagar and Shri. Gopal Autee,Dy.Director(P) distributed the prizes. A power point presentation was shown in which various cultural and social activities carried out in AIR Pune through out the year, were displayed. It was followed by remaining cultural programme. People enjoyed this cultural programme with loud clapping.  Elder family members of staff were called upon stage and honored with bouquet of flowers by Shri. Bhatnagar. Shri. Hebbalkar and Smt. Rashmi Rimzim conducted the programme ably and aptly. The celebration was concluded after delicious lunch. On this occasion the whole office campus wore a festive look. In order to make this event successful a lot of preparations were made by Shri. Ranjekar, Shri. Palde and their team. 

Smt V.Nirmaladevi AE/HOE ,All India Radio Coimbatore Retired on 30.09.2017.

0
0

Smt V.Nirmaladevi started her travel with AIR as an young trainee in the year 1978 at AIR Coimbatore.In 1981 She joined AIR Hyderabad as EA and transferred to AIR Coimbatore during 1982 in the same capacity. In her 36 years of Service in AIR ,she has served in various stations in different capacities. Hyderabad,Coimbatore,Madurai,Ananthapur, Udhaya mandalam, HPT Avadi, Chennai and finally again at Coimbatore.
In her long span of career, in her words, "She is Proud to be an employee of AIR" .
As it is well known,her live ,VVIP coverage list is endless, accomplishments are plenty.But to name few from her choice list..here are few..
**Live coverage of the then CM of Tamilnadu Dr MGRamachandran
**Recording the then CM Selvi J Jayalalitha
**Coverage of Meenakshi Thiru kalyanam
**Weekly programme series IsaiChaaral at AIR Chennai
**Installation of Digital console in AIR Coimbatore
**Beautification of Studios
These are to name a few.
During the celebration of Golden Jubilee of AIR Coimbatore her contribution was great.
With her ready smile and down to earth attitude, she is very practical and straightforward .

Prasar Bharati Parivar and All India Radio Coimbatore wishes her happy and peaceful retired life.

Contributed By: Smt.T.K.Gayathridevi,PEX(CO),AIR Coimbatore ,phaircoimbatore@gmail.com

Smt T.Muthukakshmi,AIR Coimbatore Retired on 30.09.2017.

0
0

Smt Muthulakshmi joined AIR service in 1994 in compassionate appointment.Eventhough the tragedy struck her very early,she had the courage and willpower to sail through for her children.Initially joined in Tuticorin and later transferred to Coimbatore,she is a very humble person who always greet everyone at Office with her 'Vanakkam' by folding hands.Always ready to help everyone without any hesitations, she kept AIR Coimbatore neat and clean by her service all these years.

All India Radio Coimbatore wishes her a Happy and peaceful retired life.

Contributed By:T.K.Gayathridevi,Programme Executive(Co),phaircoimbatore@gmail.com

The ball is about to roll...catch the excitement on AIR and DD

Viewing all 9466 articles
Browse latest View live




Latest Images