Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live

Interview with Ghazal Maestro Pankaj Udhas

$
0
0

Noted Ghazal Singer and Playback Singer Pankaj Udhas was in Jodhpur on 29th of March 2017 to perform in a concert dedicated in the memory of Late Ustad Gulab Khan and Late Ustad Sultan Khan, at the Mehrangarh Fort Jodhpur. As is the tradition and practice of All India Radio, Jodhpur, not to miss any visit of any celebrity from the world of music. This time also an interview was fixed up with the Ghazal Maestro Pankaj Udhas. The interviewer is Programme Executive Sanjay Vyas. This interview was broadcast on 30th March 2017, in the morning information programme 'NAMASKAAR' between 7AM and 7.55 AM, on medium wave 564.97.

Contributed by :- Shri.Anil Kumar Goel,nostalgic58@yahoo.com

Superannuation of Sri.Matta Ramesh Babu,Sr,Tech,LPT-TV,Nagar Kurnool on 31.03.2017 under DMC/Mahbubnagar

$
0
0
Sri.Matta Ramesh Babu joined as Helper on 14th January 1988. He served the department as Technician and Sr.Technician. He worked at HPT/Vizag, LPT/Mahbubnagar/Nagar Kurnool. He served Doordarshan for almost 29 years and is sincere in his duties and maintained good relationship with subordinate staff. His superannuation is on 31/03/2017.

PB Parivar wishes him good health, good luck and peaceful life after retirement.

Contributed by :- Shri. J.Ravikantha Babu,DDE DMC/HPT Mahbubnagar

Shri Tarun Kumar Rath, Library & Information Assistant, DDK, Bhubaneswar retires on 31.03.2017.

$
0
0

Shri Tarun Kumar Rath, Library & Information Assistant, DDK, Bhubaneswar will retire from Government Service on superannuation w.e.f. 31.03.2017. Born on 27.03.1957 ,he joined AIR, Keonjhar on 20.05.1988 .He has served at AIR, Keonjhar, DDK, Bhubaneswar .You can wish him on 09437081029 .

Joined as a Librarian (Junior Grade) at AIR, Keonjhar(Odisha) on 20.05.1988, Shri Tarun Kumar Rath was transferred to DDK, Bhubaneswar on 20.08.2006 and since then working at DDK, Bhubaneswar. During his service career spread over nearly 29 years, Shri Rath has discharged his duties meticulously. He is a very helpful, knowledgeable, hard working and disciplined employee of the organisation.

All the Staff of DDK, Bhubaneswar and Prasar Bharati Parivar wish Shri Tarun Kumar Rath a very peaceful and healthy retirement life.

Contributed By:Pranabandhu Behera,pbbehera60@gmail.com

Librarian of All India Radio, Coimbatore gets Doctoral Degree

$
0
0

 Shri.A.Selvaraj,Library and Information Assistant of Coimbatore, All India Radio gets the covetous doctoral degree from Bharathiar University.The degree of “Doctor of Philosophy” has been awarded to Shri A.Selvaraj in Library and Information Science from the Faculty of Social Sciences, Bharathiar University.
Dr.A.Selvaraj joined AIR, Coimbatore in 1996 as Librarian with the basic degree B.Sc(Zoology) and the master degree M.L.I.Sc.( Library and Information Science). Along with his profession, he continued his education and got his M.Phil (Library and Information Science) and M.A (Journalism and Mass Communication). Afterwards he pursued his doctoral research under the guidance of Dr.D.Sankaranarayanan,Dept. of Library and Information Science,Annamalai Univerisity. Dr.A.Selvaraj has published two international level papers (International Journal of Information Retrieval and Management) and 3 national level papers. He has attended about 18 national and international conferences/workshops. He has presented 3 national level papers too.
Dr. A.Selvaraj’s wife Smt.D.Sumathy is the Chief Manager of Indian Bank, Singanallur, Coimbatore(T.N.). He has two sons, S.Prem Kumar(12th standard) and S.Vignesh Kumar (7th standard).


It is really a splendid achievement and PB Parivar is proud of his grand success. 

Contributed by :- Shri. Selvaraj A ,airselva69@gmail.com

Voluntary Retirement of Shri Lala Ram, MTF of AIR Jodhpur

$
0
0
Shri Lala Ram, Multi Task Force of All India Radio, Jodhpur, opted for voluntary retirement. A small function was organised to recognise his services, and to give him a warm farewell. On this occasion Deputy Director General ( Engineering ) Mr. R S Tyagi, adorned a turban on Shri Lala Ram's head and presented him with a memento. Mr. Lala Ram joined All India Radio, Jodhpur in the year 1989, during his service he also saw a transfer at All India Radio, Suratgarh. The complete staff of All India Radio, Jodhpur, wishes Shri Lala Ram a healthy and happy life.

Prasar Bharati Parivar wishes him a very happy, healthy, peaceful and contended retired life.

Information about other retiring officers (of all grades and disciplines) may be added on the blog. Please mail details of retiring friends from your station to pbparivar@gmail.com Retiring friends may also like to address their friends through this blog for which they can send their photo & write-ups to pbparivar@gmail.com for possible upload on the blog.

Contributed by :- Shri. Anil Kumar Goel,nostalgic58@yahoo.com

'शक्ति सम्मान'से सम्मानित आकाशवाणी, पटना की कार्यक्रम अधिशासी अजिता चौबे...

$
0
0


मौर्या होटल, पटना में आयोजित किन्नरों की जीवनचर्या और सामाजिक संवेदनशीलता पर आयोजित कार्यशाला में 'शक्ति सम्मान'से सम्मानित आकाशवाणी, पटना की कार्यक्रम अधिशासी अजिता चौबे, जिन्होंने किन्नरों को आकाशवाणी, पटना से जोड़ने और उनकी कथा-व्यथा को श्रोताओं के सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Murugan Kalimuthu, Director, IT Division, DG:AIR, New Delhi wins bronze

$
0
0


Murugan Kalimuthu, Director, IT Division, DG:AIR, New Delhi won bronze medal in the All India Central Civil Services Athletic Championship held in Delhi today. Age category: 40-50.

Congratulations from PB Parivar

Source : Murugan Kalimuthu

Shri M Ashoke, Asst. Director (P), AIR, Madurai retires on superannuation on 31.03.2017.

$
0
0
Shri M Ashoke, Asst. Director (P), AIR, Madurai is retiring on superannuation on 31.03.2017. Shri Ashoke has an in depth knowledge in Music. He is a good singer and music composer who has contributed to film industry also. AIR Madurai wishes him to achieve more in music field in future.

Message of Shri Ashoke on his retirement:
I started my service in All India Radio as Music Composer and retire as Asst. Director (P). I consider it a privilege to get associated with this Department. I believe that this great Department will continue to grow and prosper. Today I would like to thank each and every one for being a wonderful team to work with.


PB Parivar Wishing you all the best for your retirement. May all your retirement dreams come true.


Contributed by :- S Ajitha, Director (Engineering)
mdu_airmdu@rediffmail.com

Shri.R.G.Gawade, SEA, AIR Panaji Retires on 31.3.2017

$
0
0
 1980 से आकाशवाणी में टेक्निशियन के रूप में अपने सेवाकाल की शुरूआत करने वाले श्री आर.जी. गावड़े आज सीनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं श्री गावड़े का कार्यकाल कुछ इस तरह रहा । 14.05.1980 to 14.11.1981 Technician AIR, Mumbai(BH), 15.11.1981 to 10.02.1986 Technician AIR, Panaji, 
Senior Technician CE(WZ),Mumbai from 12.02.1986 to 28.03.1989 Installation work of 2x500KW T/R at Nagpur ,2x100KW T/R -Ahmadabad & LRS(studio &T/R)-Beed., 
29.03.1989 to 02.01.2002 Engineering Assistant at AIR, Panaji Operation/maintenance & shift duties at studio/ T/R, OB duties.
02.01.2002 to Till date Senior -Engineering Assistant AIR, Panaji.
वर्तमान कार्यकाल के दौरान आप निम्नलिखित कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कर रहे थे —
1. Maintenance & purchase of Engg. Stores.
2. MW, METP, PS operation.
3. Co-ordination with local department like BSNL, Elect. Dept, PWD and other concern departments.
4. During the period of 2010-11 duties of Engg. Head.
 5. Supervision of VIP, VVIP OBs, IFFI, BRICS, PB Cricket tournament, Lusofonia Games, BRICS- International  Cricket ODI  Matches and football tournament, Invited Audience concerts (Western & Indian Music)
श्री गावडे के सेवानिवृत्ति के अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने शुभेच्छा व्यक्त करते हुए कहा है कि Mr.RG… U R NOT ONLY A COLLEAGUE BUT A TRUE FRIEND, GUIDE AND ADVISOR OF US …. One of the pleasant things about your life WE SEE IN U is  that we as everyone, whether SMALL OR BIG, rich or poor, liked or disliked, has some kind of a role and place in your heart….. WISH YOU ALL THE BEST FOR YOUR NEW BEGINNING…..
ब्लॉग रिपोर्ट — प्रवीण नागदिवे, ARU AIR MUMBAI

AIR Panaji(GOA) के प्रभारी निदेशक श्री सी.एस.बेसेकर आज होंगे सेवानिवृत्त..

$
0
0

आकाशवाणी पणजी के प्रभारी निदेशक (कार्यक्रम) श्री सी.एस.बेसेकर 29 वर्षों तक अपनी सेवायें आकाशवाणी को देकर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं । 
श्रीसी.एस.बेसेकरअपनेआकाशवाणीसेवाकालकेदौरानAIR,Guwahati(Assam) -Most Difficult Station में15.10.1988 से 13.04 1989 तकरहेइसकेबादआपकीपदस्थापना AIR Raipur (Madhya Pradesh) -15.04.1989 to 26.07.1994,
AIR Chandrapur (Maharashtra) Most Difficult Station from 28.07.1994 to 13.05.1997, AIR Nagpur (Maharashtra)from 14.05.1997 to 23.12.2002, AIR Chandrapur (Maharashtra) Most Difficult Station from 03.01.2003 to 09.09.2005,
AIR Akola (Maharashtra) from 20.09.2005 to 23.03.2007, AIR Nagpur (Maharashtra) from 28.03.2007 to 25.05.2010, AIR Aurangabad (Maharashtra) from  06.06.2010 Head of Programme and Head of Office from
25.06.2013 Group A Gazetted   AIR Nagpur (Maharashtra), AIR Panaji(Goa)from  27.04.2015 to till Date  Head of Programme and Head of Office and AIR Sindhudurganagri (Maharashtra) from  27.04.2015 सेआजतकलगातारकार्यकररहेहैं
अपनेकार्यकालकेदौरानश्रीबेसेकरनेकईमहत्वपूर्णकार्यकमोंकेप्रसारणोंमेंअपनीभूमिकानिभाईइसमेंप्रमुखत:
1. Five Ranaji Cricket Matches/Five Hockey Matches from 1989 to 1994 at AIR Raipur to State Hook Up (Madhya Pradesh)
2. Production In charge - C.S.Besekar Nine International Cricket Matches Live coverage in the year 1987 to 2002 for all AIR Network
3. Production In charge - C.S.Besekar National Symposium of Poets 2008 AIR Nagpur and all AIR Network- For the above symposium for this event Station Director AIR Nagpur gave Honnorium of Rs. 2500/
4. Diwali Pahat,a musical live programme/Dhamma Pahat live musical programme 2010 at AIR Aurangabad
5. Late Purushottam Mangesh Lad Memorial State Level Lecture series from 2011 to 2015 at AIR Aurangabad -1 Nagpur -2
आकाशवाणीकेअपनेसेवाकालकेदौरानश्रीबेसेकरकोकईसम्मानएवंपुरस्कारभीप्राप्तहुए
1. Best Documentary Feature "Nupur Krandan" Second Prize -AIR Raipur 1992
2. Merit Award for Feature"Ek Taraf Hai Durgandhi Ka Zahar Doosari ore Hai Zindagee" AIR Raipur 1993
3. Merit Award for Innovative Programme"Shursthi Saunwad" -AIR Chandrapur (Maharashtra) 1996
4. Other AIR Stations bagged  five Akshavani Annual Awards under the guidance of me at different levels
5. Four first  awards received under Rajbhasha Official Language at different AIR stations
6. Association of Voice Artists (FWICE FILM CITY MUMBAI) Category Promo Voice -Male  Language -Marathi -1st Award -Station promo AIR Akola 52 seconds -2005
7. Felicitated at the hands of RENOWNED RADIO BROADCASTER - AMIN SAYANI for AVA Award -2005
8. 18th Maharashtra State Art Exhibition 1977-78
9. 21st  Maharashtra State Art Exhibition 1980-81
10. All India Art Exhibitation,Mahakaushal Kala Parishad Raipur 1992-1993-1994
11.  13th Workshops on different subjects were participated at different AIR Stations including Staff Training Institute(programme) STI(P) under Director General, AIR New Delhi.
12. Five appreciation letters were received for participation in workshops
श्री बेसेकर न केवल एक अच्छे ब्रॉडकॉस्टर एवं एडमिनिस्ट्रेटर है अपितु बहुत अच्छे कलाकार भी है उनके बनाये चित्र बेहद सराहे गये हैं विभिन्न देश विदेश के समाचार पत्रों ने भी इस पर अपनी रिपोर्टिंग की है और इनकी कलाकृतियों भी प्र​दर्शित की हैं, साथ ही वे कलाजगत को भी अपनी सेवायें देते आ रहे हैं जिनमें शामिल हैं -
Henary Mecata(Architect)Kenya
Suroj Raj Rajkarnikar(Architect Nepal)
Miss.Gazala Faizi,London
Mrs.Helan Art Crictic,Denmark
Directorate of Art, Government of Maharashtra,Prof.Hemant Nagdive
ISCUS India-Soviet Culture Society, Embassy New Delhi
Prof.K.S.Salve Mumbai, Sir J.J.School of Art
Internal and External Examiner and Guide  ,Nagpur University Nagpur (Maharashtra)Khiaragarh Art university(MP)
Guide to the students of MFA for Dissertation Department of Fine Arts,Nagpur University Nagpur(Maharashtra)
श्री बेसेकर के आगामी सेवानिवृत्त जीवन के लिए प्रसार भारती परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें..श्री बेसेकर को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनायें उनके मोबाईल नम्बर 0 9422919641 पर दे सकते हैं ।
ब्लॉग रिपोर्ट — प्रवीण नागदिवे,ARU AIR MUMBAI




Workshop on '' Cyber Security " at AIR Imphal

$
0
0



A workshop on '' Cyber Security "was held on 28th March 2017 at AIR Imphal. The workshop was organized in collaboration with NIELIT, Imphal.

K.Ramalingam, UDC, o/o. ADG (E)(SZ), AIR&TV, Chennai retires

$
0
0


Shri K.Ramalingam, UDC, o/o. Additional Director General (E)(SZ), AIR&TV, Chennai is retiring on 31.3.2017. Shri k.ramalingam started his career as LDC in Delhi and worked at various AIR & DD stations at Pondicherry, Tirichy, kodaikanal, Madurai, Ooty. He is very good worker having vast knowledge in establishment and account matters.

Source : Asokan Pisharody, asokanpp@gmail.com

Retirement of staff in DDK KOLKATA .

$
0
0


To day Mr Ajoy Kumar Munshi Lighting Asst, Tapas Kumar Chakraborty and Sarbartha Sengupta both Floor Managers were retired from service after decades of dedicated service to Doordarshan..... 

Source : utpal moitra, utpalmoitra@gmail.com

AIR Varanasi - Voluntary Retirement - Shri Krishna Ram, Motor Driver

$
0
0

आकाशवाणी, वाराणसी केंद्र के श्री कृष्णाराम, वाहन चालक, ग्रेड प्रथम ने दिनांक 31.03.2017 से स्वेच्छिक सेवा-निवृति ली है । भारतीय सेना से त्याग पत्र देने के उपरांत श्री कृष्णाराम दूरदर्शन केंद्र, वाराणसी में सन 1987 में वाहन चालक के पद पर तैनात हुये तथा सन 1991 में आकाशवाणी, वाराणसी स्थानांतरित हुए, इस प्रकार से इस केंद्र पर श्री कृष्णाराम ने लगभग 26 वर्षों तक अपनी सेवाए दी । यह केंद्र श्री कृष्णाराम की तत्परता तथा सराहनीय कार्य शैली के लिए हमेशा याद करेगा तथा भावी जीवन में उनके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।

Source : allindiaradio varanasi, airvns@gmail.com

Doordarshan Mumbai wants Marketing Mangers @ 50,000 pm


AIR Chennai - Smt. R Thamaraiselvi AE retires

$
0
0

Smt. R. Thamaraiselvi, Assistant Engineer, AIR, Chennai is retiring on superannuation on 31.03.2017. Smt. Thamaraiselvi joined at All India Radio Vizhakapatanam as Engineering Assistant on 17th January, 1981. She was promoted as Senior Engineering Assistant at AIR Trichy in June 1988 and as Assistant Engineer at LPT Trichy in October 1999. During her tenure at LPT Trichy, she was involved in the installation of Transmiiter. She has worked in various Stations of AIR, DDK and LPT such as Puducherry, Trichy Chennai and O/o ADG(E-SZ). 

Her contributions to the Department are commendable. She has been an active and sincere officer and leaves All India Radio, Chennai today with a positive impact on all cadres of staff members. 

Source :  T. RAJENDIRAN, DY. DIRECTOR GENERAL (E), ALL INDIA RADIO, CHENNAI.

Shri R. Sampath, MTS, AIR, Chennai is retires

$
0
0
Shri R. Sampath, MTS, AIR, Chennai is retiring on superannuation on 31.03.2017. Shri Sampath joined the Indian Army on 22nd March, 1975. Ater two years of rigorous training at Bengaluru, he was posted as a Sepoy at Alwar, Rajasthan. In his service as a Sepoy spanning 15 years ( from 22.03.1975 to 31.03.1990), he has worked in various places like Assam, Punjab, Jammu & Kashmir, Leh & Ladak. 

He joined as Security Guard at AIR Chennai on 17th June 1992 and became an MTS on 21st June, 2011. He was a sincere official and carried out his duties in a dedicated manner.

Source : T. RAJENDIRAN, DY. DIRECTOR GENERAL (E), ALL INDIA RADIO, CHENNAI.

अरुण पाण्डेय ''अभिनव अरुण''वरिष्ठ उदघोषक आकाशवाणी वाराणसी के ग़ज़ल संग्रह ''बादल बंद लिफ़ाफ़े हैं ''एवं काव्य संग्रह ''मांद से बाहर ''का लोकार्पण

$
0
0



समकालीन कविता और ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर अभिनव अरुण के दूसरे ग़ज़ल संग्रह ''बादल बंद लिफ़ाफ़े हैं ''एवं प्रथम काव्य संग्रह ''मांद से बाहर ''का लोकार्पण समारोह रविवार, दिनांक २ अप्रैल २०१७ को इलाहाबाद स्थित हिन्दुस्तानी अकादमी सभागार ,सिविल लाइन , में होगा. इस अवसर पर प्रख्यात कवि श्री यश मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सुपरिचित समालोचक डॉ ओम निश्चल (दिल्ली) मुख्य अतिथि होंगे . ग़ज़ल कार के संपादक डॉ दीपक रूहानी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कवि नन्दल हितैषी, डॉ अमिताभ त्रिपाठी और डॉ रविनंदन सिहं विशिष्ट अतिथि होंगे . अंजुमन प्रकाशन , इलाहाबाद के तत्वावधान में आयोजित समारोह में पुस्तक चर्चा, मुशायरा सह कवि सम्मेलन एवं पुस्तक प्रदर्शनी भी निर्धारित है .इस अवसर पर अंजुमन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कुल आठ पुस्तकों का लोकार्पण होगा. 

अरुण पाण्डेय ''अभिनव अरुण''सम्प्रति आकाशवाणी वाराणसी में वरिष्ठ उदघोषक के पद पर कार्यरत हैं .अंजुमन प्रकाशन से तीन वर्ष पूर्व प्रकाशित इनका पहला ग़ज़ल संग्रह ''सच का परचम ''साहित्य जगत में चर्चित रहा है . अभिनव अरुण की रचनाएँ हिंदी - उर्दू की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं .भारतीय लेखक शिविर में कविता का प्रथम पुरस्कार , परिवर्तन के प्रतीक सम्मान , आगमन भूषण सम्मान , दुष्यंत कुमार स्मृति सम्मान ,आगमन साहित्य सम्मान आदि अनेक पुरस्कारों और सम्मानों से विभूषित अभिनव अरुण की रचनाएँ 'सारांश समय का ' , त्रिसुगंधि' , 'सहोदरी सोपान' , पुष्पगंधा ' , प्राची की ओर'और ''सरगम ''आदि साझा संग्रहों में भी संकलित हैं .इनकी रचनाएँ कविताकोश सहित इन्टरनेट की प्रतिष्ठित वेब साईट पर भी उपलब्ध हैं . 
संपर्क - अभिनव अरुण मोबाइल 9415678748

प्रसार भारती परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

अगर आप स्वयं उद्घोषक /आर जे / कौम्पीयर हैं तो निश्चित रूप से ये आपके लिये भी है..

$
0
0

नमस्कार. जो लोग रेडियो से किसी भी रूप में जुड़े हुए रहे हैं, अच्छी तरह जानते हैं कि चाहे कोई भी कार्यक्रम हो, कैसा भी कार्यक्रम हो, हरेक के पीछे एक टीम के सामूहिक प्रयास होते हैं. कार्यक्रम की रूपरेखा बनने से लेकर उसके श्रोताओं के कानों तक पहुँचने तक न जाने कितने कलाकारों और अफसरों के मस्तिष्क में मंथन होता है, कितने तकनीकी हाथ मशीनों से संघर्ष करते हैं, कितने कार्यक्रमकर्मी अपने बच्चे की बीमारी या लड़ाकी पत्नी के तानों से जूझते हुए स्टूडियो पहुंचते हैं और सब कुछ भुलाकर घंटों स्टूडियो में एकाग्रता से लगकर काम करते हैं तब जाकर किसी छोटे से कार्यक्रम का जन्म होता है. ज़ाहिर है कि कार्यक्रम से जुड़ा हर व्यक्ति प्रसारण में अपना एक अलग स्थान रखता है, लेकिन अमूमन कार्यक्रम के निर्माण में जुटे लोगों में से बहुत कम ऐसे होते हैं, जिनका सीधा वास्ता लाइव माइक्रोफोन से पड़ता है. लाइव माइक्रोफोन यानी सर पर लटकती एक तलवार. आपका हाथ गलत पड़ गया, आपकी निगाहें घड़ी देखने में धोखा खा गईं, आपकी जुबान लड़खड़ा गयी, आपकी निगाह सही उद्घोषणा की जगह नीचे वाली उद्घोषणा पर चली गयी, आप उद्घोषणा करने लगे कि कोई स्टूडियो में आ घुसा, आपका दिमाग एक क्षण के लिए कहीं भटक गया....... इस प्रकार की एक सौ एक संभावनाएं हैं कि आप लाइव माइक्रोफोन पर गलती कर बैठेंगे और वो जो तलवार आपके ऊपर लटकी हुई है, बिना चूके सीधे आपके सर पर आ गिरेगी. किसी फ़ाइल में लिखी गयी नोटिंग को तो आप काटकर या इरेज़ कर उसकी जगह दुबारा नोटिंग कर सकते हैं, लेकिन लाइव माइक्रोफोन आपको अपनी गलती सुधारने का ऐसा कोई अवसर नहीं देता.
यों तो रेडियो में काम करने वाले हर व्यक्ति को लाइव माइक्रोफोन पर जाने के लिए तैयार रहना पड़ता है, लेकिन अधिकाँश लोगों को गाहे बगाहे ही ऐसा मौक़ा मिलता है. रेडियो पर काम करने वाले हम सभी लोगों ने अपने रेडियो जीवन में ऐसी ऐसी घटनाएं देखी हैं कि जिन लोगों ने कभी ख्वाबोखयाल में भी लाइव माइक्रोफोन पर जाने का नहीं सोचा होगा, हालात ऐसे बन गए कि उन लोगों को भी लाइव माइक्रोफोन पर जाना पड़ा. 1975 की बात है. मैंने अपने जीवन में कुल 12 ड्यूटीज एक कैजुअल अनाउंसर के तौर पर की हैं, उन्हीं में से एक ड्यूटी थी. ट्रांसमीटर शहर से बहुत दूर था. सर्दी का मौसम था. जो स्टाफ कार हमें घर से पिक अप करने आती थी, नहीं आई. इतनी दूर जाने का न मेरे पास कोई साधन था और ना ही ड्यूटी ऑफिसर के पास. एक इन्जीनियर के पास खटारा सा लैम्ब्रेटा स्कूटर था, वो तो स्टूडियो पहुँच गये, मगर लाइव माइक्रोफोन के नाम से इंजीनियर साहब के हाथ पाँव फूल गए. आखिरकार एक सिक्योरिटी गार्ड श्री रामकरण ने स्टेशन की शुरुआत की और जैसा समझ में आया प्रसारण किया, लेकिन रेडियो बंद नहीं रहने दिया. रेडियो चला और अपने तयशुदा वक्त पर ही चला.

ये तो खैर उन लोगों की बात थी जिन्हें हमेशा लाइव माइक्रोफोन पर नहीं जाना पड़ता लेकिन उन लोगों के जीवन कितनी कहानियों से अटे पड़े होंगे, जिन्हें हर रोज लाइव माइक पर जाना होता है. जीवन में कितनी कितनी विपरीत परिस्थितियों में उन्हें लाइव प्रसारण करने पर मजबूर होना पड़ा होगा और कितनी बार स्टूडियो में आने से ठीक पहले किसी अफसर ने जाने अनजाने डांटकर उनके दिमागी तवाज़ुन को तहस नहस कर दिया होगा. कितनी ही बार लाइव प्रसारण में ऐसी परिस्थितियाँ खडी हो गयी होंगी कि प्रसारणकर्ता अपनी हंसी को बड़ी मुश्किल से रोक पाए होंगे. कभी स्टूडियो में घुसकर किसी चूहे ने नचा दिया होगा तो कभी सूरतगढ़, कोटा, बीकानेर जैसे स्टेशनों पर साक्षात नागदेवता आकर कंसोल पर विराजमान हो गये होंगे.

ऐसी ना जाने कितनी परिस्थितियों का सामना अगर अक्सर किसी ने किया होगा तो वो हैं रेडियो के उद्घोषकगण, जो रेडियो का चेहरा होते हैं क्योंकि कार्यक्रम चाहे कैसा भी हो, अगर उद्घोषक उसे सजाकर श्रोताओं के सामने पेश करेंगे, तो तय है कि वो प्रोग्राम श्रोताओं को पसंद आएगा. चाहे कितने ही लोग किसी प्रोग्राम से जुड़े होने का दावा करने के लिए अपना नाम उस प्रोग्राम के साथ अनाउंस करवा लें, श्रोता उनके नाम को सुन तो लेगा, लेकिन पहचानेगा सिर्फ और सिर्फ उद्घोषक को. श्रोता के जेहन में अगर किसी की तस्वीर बनेगी तो सिर्फ अनाउंसर की ही बनेगी. उसे कहाँ पता होता है कि उसका प्रिय अनाउंसर किन किन हालात से जूझता हुआ लाइव स्टूडियो में काम करता है? कितने लोग जानते हैं कि अनाउंसर के सामने लगी ऑन एयर की लाल बत्ती कई बार सपने में आकर उसकी रातों की नींद उड़ा देती है?

अफ़सोस की बात ये है कि इतने चुनौतीभरे काम को अंजाम देने वाले लोगों के अनुभव, आज तक उन श्रोताओं तक बहुत कम पहुंचे हैं, जिनके वो रोल मॉडल रहे हैं. पिछले दिनों मेरी एक शीघ्र प्रकाश्य पुस्तक के सम्बन्ध में, एक पुराने सहकर्मी श्री हरि मालवीय से फोन पर बात हो रही थी. हरि मालवीय जी उन दिनों आकाशवाणी, इलाहाबाद पर सलैक्शन ग्रेड उद्घोषक थे जबकि मैं वहाँ कार्यक्रम अधिशाषी था. उन्होंने मुझे कहा, क्यों न हम दोनों मिलकर एक पुस्तक तैयार करें जिसमें पूरे हिन्दी भाषी क्षेत्र के उद्घोषकों के अनुभवों और संस्मरणों को संकलित करें. विषय मुझे अच्छा और अछूता लगा. श्रोता भी अपने चहीते उद्घोषकों के अनुभव पढकर आनंदित होंगे और ये अनुभव निश्चित रूप से अन्य पाठकों के मन को भी अच्छे लगेंगे.

आप भी रेडियो के लाइव माइक से जुड़े रहे हैं. आपके पास भी अपने श्रोताओं को, अपने से आगे वाली पीढ़ियों को सुनाने के लिए बहुत कुछ होगा. आपसे हमारा आग्रह है कि अपने एक या दो अत्यंत आकर्षक संस्मरण निम्न ईमेल आई डी पर भेजें या निम्न दो पतों में से किसी एक पर पोस्ट के द्वारा भेजें.

हमें पूरा भरोसा है कि आप अपने जीवन के सुन्दरतम क्षणों को याद करते हुए अत्यंत रोचक संस्मरण ही प्रकाशन हेतु भेजेंगे क्योंकि वो आपके पूरे जीवन का प्रतिनिधित्व करेंगे, फिर भी अनुग्रह पूर्वक प्रार्थना है कि कृपया इसे किसी व्यक्ति विशेष की आलोचना का ज़रिया ना बनाएँ और कुछ ऐसा लिखें जिससे आने वाली प्रसारण कर्मी पीढियां कुछ प्रेरणा ले सकें.

Email – mahendraharionair@gmail.com
डाक से भेजने के लिए पता- A-6, Sai Gharkul,
Plot no.66, Gorai-2,
Borivali(w)
Mumbai-400091
और 
29/83B, Shilakhana
Teliyarganj,
Allahabad-211004
अंत में निवेदन है कि कृपया रचना के साथ अपना एक रंगीन छायाचित्र भी प्रेषित करें.किसी संशय की स्थिति में हम दोनों में से किसी से भी फोन पर संपर्क कर सकते हैं.
सादर.
महेंद्र मोदी, 
सेवा निवृत्त चैनल प्रमुख,
विविध भारती, मुम्बई 
फोन: 022-28673687/9321686329/9324686329/7977229953
एवं 
हरि मालवीय
सेवा निवृत्त सलैक्शन ग्रेड उद्घोषक 
आकाशवाणी, इलाहाबाद 
फोन: 0532-2545478/07499520615

आकाशवाणी वाराणसी की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी का गायन सम्पन्न !

$
0
0


लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में उस्ताद आमीर खां म्यूजिक सेंटर की ओर से गत 24मार्च की शाम गुरु शिष्य परम्परा क्रम में एक संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस आयोजन में सुश्री पूजा द्विवेदी और श्रीमती रश्मि चौधरी का गायन तथा डा0(श्रीमती)जयश्री राय का वायलिन वादन सम्पन्न हुआ ।संगत कलाकार थे तबले पर सर्वश्री प्रमोद मिश्र और आनन्द दीक्षित,सारंगी पर विनोद मिश्र और हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ।सुप्रसिद्ध "ए "ग्रेड की कलाकार और आकाशवाणी वाराणसी की सहायक निदेशक श्रीमती रश्मि चौधरी ने राग पूरिया धनाश्री एवं राग हंसध्वनि में शास्त्रीय गायन और राग मांड में भजन की सफल ,सुरीली एवं रोमांचक प्रस्तुति दी।इनकी गायकी में इनकी गुरु माँ सुलोचना बृहस्पति जी की स्पष्ट छाप मिली ।इनके साथ तानपुरे पर सुश्री प्रतिभा मिश्रा और रंजना अग्रहरी ने संगत की ।

ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखन ऊ,मोबाइल नं09839229128,ईमेलdarshgrandpa@gmail.com,

चित्र सौजन्य -प्रथमेश चौधरी
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>