Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live

AIR Chhindwara organises SILVER JUBILEE function on 07.03.2017

$
0
0
Akashvani  Chhindwara is going to complete its 25 years of service on 7th March 2017. A Silver Jubilee celebration will be held on 7 March 2017. For details of function please refer following invitation card.


Contributed by :- Shri. Deepankar Tiwari 
deepankartiwari04@gmail.com

Mr. Manzoor ul Amin, ex-Additional Director General of Doordarshan passed away

$
0
0


Noted Urdu writer and ex-Additional Director General of Doordarshan, New Delhi, Mr. Manzoor ul Amin passed away Friday night at the age of 92. He was suffering from paralyses for the past few days and was admitted in Care Hospital, Banjara Hills, where he was undergoing treatment. 

Later he was shifted to his residence, located at Shareefa Apartment, Banjara Hills Road No 4, where he breathed his last on Friday night at 1:20 am. Funeral prayer was offered during Friday prayers, at Masjid Barkat Vila, Banjara Hills, Road No 7. Burial took place at graveyard adjacent to Dabeerpura Bridge. He was the founder of Mass Communication and Journalism Dept. of Kashmir University.

His services for Urdu language and literature were remarkable.  He has authored a number of books. His famous TV serials were Buniyad, Gul, Gulshan, Gulfam.

PB Parivar prays to almighty fo the peace of the departed soul and strength to the bereaved family.

Source: http://www.siasat.com/news/prof-manzoor-ul-amin-ex-adg-doordarshan-passes-away-1143649/

Forwarded by : Deepak Joshi, dde.deepakjoshi@gmail.com

आकाशवाणी भोपाल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं ...

$
0
0















आकाशवाणी भोपाल में आकाशवाणी रिक्रिएशन क्लब द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कई वषों के बाद आयोजित होने से आकाशवाणी के कर्मचारियों में इन खेलों में हिस्सा लेने हेतु खासा उत्साह दिखाई दिया। 27 एवं 28फरवरी को हुए इन कैरम, बैडमिंटन, वॉलीबाल, शतरंज और म्यूज़िकल चेयर खेलों में हिस्सा लेकर रेडियो कर्मियों ने स्वयं को तरोताज़ा अनुभव किया।

१९६२-१९६५ के युद्ध और आकाशवाणी

$
0
0


१९६२ में इधर बीकानेर में आकाशवाणी का एक छोटा सा स्टेशन शुरू हुआ और उधर भारत और चीन के बीच युद्ध शुरू हो गया. हिन्दी चीनी भाई भाई कहते कहते चीनी भारत की सीमा के भीतर घुस आये. हम लोग आकाशवाणी से समाचार सुनते थे तो हर बार एक ही भाषा होती थी और एक ही समाचार. भारतीय सेनाएं बहुत वीरता के साथ चीनी सेनाओं से लड़ रही हैं. आज बहुत बहादुरी के साथ लड़ते हुए फलां मोर्चे पर हमारी सेना को पीछे हटना पडा, आज फलां मोर्चे पर पीछे हटना पड़ा. इन समाचारों से यही लग रहा था की हम हार रहे हैं और क्यों न हारते ? हमारे जवानों के पास थ्री नौट थ्री के अलावा कोई हथियार ही नहीं था. उधर रेडियो बीजिंग ( जो उस वक्त रेडियो पीकिंग कहलाता था) रेडियो पर ट्यून करते तो कई कहानिया सुनने को मिलती. क्या आप कल्पना कर सकते हैं, कि जब उनके देश का पड़ोसी देश से युद्ध चल रहा था, मुख्य समाचारों में वो युद्ध का नाम भी नहीं लेते थे. वो तो सुनाते थे कि किस प्रकार कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष माओत्से तुंग के भाषण को सुनकर एक किसान अपने खेत से दोगुनी फसल लेने में सफल हुआ और किस प्रकार माओत्से तुन्ग के दर्शन मात्र से एक नाई की ज़िंदगी बदल गयी. हम लोग ये किस्से सुन सुनकर सोचते थे कि ये माओत्से तुंग आखिर चीज़ क्या है ? हमारे बड़े उस वक्त चीनियों को गालियाँ देते थे और कहते थे “बकवास करते हैं ये लोग. चलो बी बी सी सुनते हैं.” फिर बी बी सी लगाया जाता. वहाँ से पता लगता कि भारतीय सेनाएं सीमा पर भारी नुकसान उठा कर पीछे हट रही हैं और चीनी सेनाएं भारतीय सीमा के अंदर घुसती जा रही हैं. हर तरफ बस इन्ही बातों की चर्चा होती थी. बी बी सी के समाचारों के वक्त लोग रेडियो सुनने को तडपते थे और अक्सर हर मोहल्ले में यही होता था कि जिनके घर में भी रेडियो है, वो शाम को घर के बाहर दरियां बिछाकर एक मेज़ पर रेडियो रख देते थे और समाचार लगा देते थे. आस पास के लोग दरियों पर बैठकर कभी आकाशवाणी के, कभी रेडियो पीकिंग के तो कभी बी बी सी के समाचार सुनते थे. लेकिन आखिरकार निराश होकर ही उन्हें लौटना पड़ता क्योंकि बी बी सी यही बताता था कि भारतीय सेनाओं को अंततः पीछे हटना पड़ा. बचपन के दिन थे मगर फिर भी इतना तो हमें समझ आ ही जाता था कि लोग किसी भी समाचार से ज़्यादा बी बी सी के समाचारों पर भरोसा करते थे. बड़ी तेज़ी से हम हार रहे थे क्योंकि भारतीय सेनाओं के पास हथियार ही नहीं थे. नेहरु जी का मानना था कि हम तो विश्वगुरु हैं, पूरे विश्व को पंचशील के माध्यम से शान्ति का पाठ पढाने वाले. हमें हथियारों की क्या ज़रूरत है भला ? कुछ बरसों बाद जब जनरल करियप्पा की पुस्तक “द अनटोल्ड स्टोरी” पढ़ी, तो उस वक्त के हालात का सही सही पता लगा कि नेहरु जी ने अपनी वैश्विक नेतागिरी को जमाने के लिए किस प्रकार देश के हितों की बलि चढ़ा दी. भारत वो युद्ध हार गया. दुनिया के कई देशों ने बीच बचाव किया तो चीन को युद्ध रोकना पड़ा मगर उस युद्ध की हार से, ये सच है कि पूरा देश स्तब्ध भी हो गया और एक अजीब सी कुंठा से ग्रस्त भी. हजारों वर्ग किलोमीटर भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा कर लिया.
 १९६४ में नेहरु जी का स्वर्गवास हो गया. मैंने उनकी अंतिम यात्रा की कमेंट्री रेडियो पर सुनी. पूरा देश फूट फूटकर रोया. पूरा देश हक्का बक्का था क्योंकि कोई सोच भी नहीं सकता था कि ये भारत देश बिना नेहरु जी के चल सकता है. गुलजारी लाल नंदा कामचलाऊ प्रधान मंत्री बने और फिर देश को मिला एक ऐसा प्रधानमंत्री, जो देखने में छोटे कद का ज़रूर था, मगर दरअसल उसके कद के बराबर आज तक कोई नहीं पहुँच सका. उनका नाम था लाल बहादुर शास्त्री. बहुत छोटे से कद के लाल बहादुर शास्त्री जी की आवाज़ भी बहुत साधारण सी थी लेकिन गज़ब का चरित्र था उस इंसान का. उन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही कहा...... “चाहे हमें दिन में एक वक्त रोटी खा कर गुज़ारा करना पड़े, चाहे हमें खाने को इतना भी नसीब न हो, हमें अपनी सेनाओं के लिए हथियार जुटाने होंगे ताकि कोई हमारी सीमाओं पर बुरी नज़र न डाल सके.” और उन्होंने रेडियो पर घोषणा की कि वो हर सोमवार को सिर्फ एक बार खाना खायेंगे........... और पूरा देश धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्रीयता सब भुलाकर उनके साथ हो लिया. सोमवार मतलब व्रत. यहाँ तक कि कई रेस्तराओं ने सोमवार को शाम में अपना किचन ही बंद रखना शुरू कर दिया. जिद थी, ये पूरे देश की कि अगर हमारी सेनाओं को हथियार चाहिए तो हम भूखे रहेंगे. किस हद तक ये जिद थी जानते हैं?
 मैं १९८७ से १९९१ तक कोटा में था. हमारे रेडियो पर महिलाओं का कार्यक्रम होता था, जिसमे स्टाफ से बाहर की महिलायें भी हिस्सा लेती थीं. एक संभ्रांत महिला थीं विदिशा श्रीवास्तव. उनके पति उमेश जी कभी कभी उन्हें लेने रेडियो स्टेशन आ जाते थे तो मुलाक़ात भी हो जाती थी. धीरे धीरे ये सम्बन्ध पारिवारिक संबंधों में बदल गए. महीने में एक दो बार या तो उमेश जी और विदिशा जी बच्चों के साथ हमारे घर आ जाते थे और या फिर हम दोनों उनके घर चले जाते थे. उमेश जी के पिताजी काफी बुज़ुर्ग इंसान थे, मगर जवानों के बीच बैठना उन्हें पसंद था. कभी कभी वो हम लोगों के साथ बैठकर खाना भी खाया करते थे. एक दिन विदिशा जी ने फोन पर बताया कि उनके ससुर जी गिर पड़े हैं और उनकी टांग का फ्रेक्चर हो गया है..... हम लोग भागे हुए उन्हें देखने गए. उमेश जी ने उनके बिस्तर के पास एक कुर्सी रख दी. मैं गया प्रणाम किया और उनके पास बैठ गया. मैंने पूछा, “कैसे हैं पापा जी?” वो बोले, “ठीक हूँ मोदी साहेब, अब जो हड्डी टूट गयी वो तो क्या जुडेगी?” मैंने कहा, “अरे ऐसा क्यों कह रहे हैं?” तो वो हंसकर बोले, “मोदी साहेब ९९ साल का हो गया हूँ, अब टूटी हड्डी को जुड़ने का वक्त ही कहाँ मिलेगा? वैसे एक बात कहूँ?” “जी.......” “मैं......बस एक साल और जीना चाहता हूँ.” “अभी आप बहुत जियेंगे पापा जी......” तभी उन्होंने आवाज़ दी, “उमेश एक पैग बना देना ज़रा” आवाज़ आई, “जी पापा” फिर उन्होंने कहा, “सुनो एक सिगरेट भी सुलगा देना” मैं हैरान परेशान कि १०० साल जीने की जिजीविषा रखने वाला, ९९ साल का एक इंसान कह रहा है “एक पैग बना देना..... एक सिगरेट सुलगा देना.......” तभी उमेश जी पैग बना कर ले आये. उन्हें हाथ में पकडाया. उन्होंने हाथ में रखा और मुझसे बात करते रहे. अचानक उन्हें पता नहीं क्या सूझा. उन्होंने पूछा “उमेश ....आज कौन सा वार है ?” उमेश जी ने जवाब दिया, “जी पापा...........आज सोमवार है.” और मैंने देखा......एक ही क्षण में पापा जी के चेहरे पर न जाने कितने रंग आये और कितने रंग चले गए....... एक बार तो उनका चेहरा देखकर लगा कि वो अभी ग्लास को दीवार के साथ दे मारेंगे. मगर फिर जैसे उन्होंने अपने आप पर कंट्रोल किया और ग्लास उमेश जी की तरफ बढ़ा दिया....., “उमेश, पैग बना कर देने से पहले ही बता देना चाहिए था ना कि आज सोमवार है.” “जी पापा सॉरी........ लेकिन मैंने सुबह से चार बार बताया था कि........” “अच्छा जाने दो.......कोई बात नहीं.” मेरी कुछ समझ नहीं आ रहा था. उमेश जी ने ग्लास वापस लिया और टेबल पर रख दिया. पापा जी की आँखें गीली हो आई थीं. बहुत दुखी स्वर में वो बोले “ मोदी साहब, पता नहीं कैसे मैं भूल गया कि आज सोमवार है. पूरे देश ने १९६५ में शास्त्री जी के साथ सोमवार को एक वक्त खाने की क़सम खाई थी. मैं भी तबसे हर सोमवार को व्रत करता हूँ. आप बताइये, व्रत के दिन क्या मैं शराब पियूँगा?” और उस दिन जैसे उनकी जिजीविषा को ग्रहण लग गया. ९९ साल का कमज़ोर शरीर.......जो शायद १०० वर्ष पूरे करने की इच्छा के बल पर ही चल रहा था, साथ छोड़ने लगा. १५ दिन बाद ही उन्होंने इस संसार को छोड़ दिया. इस तरह १९६५ में शास्त्री जी के साथ पूरा देश हो लिया था. जब भी वो रेडियो पर भाषण देते थे.... हर पानवाले, हर होटल, हर चायवाले के यहाँ उन्हें सुनने वालों की भीड़ लग जाती थी. उधर जब चीन के आकाओं ने देखा कि पूरा विश्व भारत के साथ हो गया है, उन्होंने पाकिस्तान के डिक्टेटर अयूब खान को भडकाना शुरू कर दिया. इधर पाकिस्तान के अंदरूनी हालात ठीक नहीं थे. अयूब खान के खिलाफ बगावत के स्वर उठने लगे थे. अयूब खान के सामने भारत के साथ युद्ध के अलावा और कोई रास्ता नहीं था. अगस्त १९६५ की एक सुबह पांच बजे बीकानेर शहर पूरा अँधेरे में डूब गया और सायरन की आवाजें सुनाई देने लगी. हम बच्चों सहित पूरा शहर जाग गया. हम कुछ समझ सकें, उस से पहले ही हवाई जहाज़ों की आवाजें गूंजने लगीं और जोर जोर से भडाम भडाम की आवाजें गूंजने लगीं. लगा बहुत बड़ी दीवाली मनाई जा रही है. थोड़ी देर में दूसरा सायरन बजा और बिजली लौट आई. दूसरे दिन सुबह ही समाचारों में सुना कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया है. उधर जब रेडियो पाकिस्तान की ख़बरें सुनीं तो उन्होंने दावा किया “ हिन्दुस्तान ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया है और जवाबी हवाई हमले में कई और शहरों के साथ बीकानेर शहर और नाल हवाई अड्डे को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.” पाकिस्तान ने बम गिराए ज़रूर थे, लेकिन वो एक भी बम बीकानेर या नाल हवाई अड्डे पर नहीं गिरा पाए थे. नाल बीकानेर से लगभग १५ किलोमीटर दूर फौजी हवाई अड्डा है जिसने ६५ और ७१ के भारत-पाकिस्तान दोनों युद्धों में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दो दिन बाद मेरे एक दोस्त श्याम जी ने बताया कि नाल के आस पास खूब बम के टुकड़े बिखरे हुए हैं, अगर डर न लगे तो चलो, कुछ टुकड़े उठाकर लाएं........ एडवेंचर करना तो उस उम्र में सबको पसंद होता है...... मैं श्याम जी, बिरजू, रघु और दो तीन और दोस्त अपनी अपनी साइकिलें लेकर चल पड़े नाल की ओर और तीन घंटे बाद जब हम लौट कर आये तो हम सब के पास पाकिस्तानी बमों के दो दो, तीन तीन भारी भारी टुकड़े थे. आते ही सबसे पहला काम जो किया वो यही था कि उन टुकड़ों को घर में लाकर छुपा दिया ताकि किसी को पता ना लगे.........ये बम के टुकड़े सन १९९५ में जब हमने शेखों के मोहल्ले वाला अपना घर बेचा, तब तक संभाल कर रखे थे लेकिन जब घर की चाबियाँ लतीफ़ खान जी को सौंपी तो वो पाकिस्तान के झूठ के सबूत वहीं छूट गए. आज की पीढ़ी तो शायद इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकती कि पूरा शहर, पूरा इलाका ब्लैक आउट में डूबे रहने का क्या अर्थ होता है, हमने इस ब्लैक आउट को पूरी शिद्दत के साथ झेला. पढ़ाई लिखाई सब चल रही थी, दिन में हम सब लोग स्कूल भी जाते थे मगर लौटते ही बस रेडियो से चिपक कर बैठ जाते. हर रोज ख़बरें आतीं कि आज भारत की सेना ५० किलोमीटर पाकिस्तान के अंदर घुस गयी और आज ६० किलोमीटर अंदर. उसी समय मेरा एक नाम से परिचय हुआ. वो नाम था आकाशवाणी जयपुर के श्री गणपत लाल डांगी का....... डांगी जी, मीना चौधरी या रंजना चौधरी के साथ मिलकर हर शाम एक प्रोग्राम करते थे “लड़ै सूरमा आज जी”.उस प्रोग्राम में वो उस दिन की भारतीय सेनाओं की उपलब्धियों को चुनकर उन्हें एक संगीत नाटक के रूप में प्रस्तुत करते थे.

पूरे राजस्थान में उस समय शायद ही कोई रेडियो बंद रहता होगा जबकि उनका ये कार्यक्रम प्रसारित होता था. राजस्थानी में तैयार ये कार्यक्रम रेडियो कार्यक्रम की एक अनूठी मिसाल था. हर रोज उस दिन की ख़बरों को इकट्ठा करना उसके बाद उसे सफलतापूर्वक संगीत नाटक का रूप देना, अपने आप में एक पूरी टीम का काम था, जिसे डांगी जी अकेले किया करते थे. अनजाने में ही मैं उस दौरान उनका परम भक्त बन गया और १९८१ में जब आकाशवाणी सूरतगढ़ में था और फ़ौजी भाइयों के लिए एक स्टेज प्रोग्राम हम लोगों ने आयोजित किया और उसमे डांगी जी को जयपुर से बुलाया तो मैं श्रद्धापूर्वक उनके पैर पकड़ कर बैठा गया. वो भौंचक्के रह गए. बोले, “क्या बात है बेटा ? पैर तो छोडो” मैं कुछ भी बोल नहीं पा रहा था क्योंकि बचपन से जिनका मैं भक्त था उन्हें अपने सामने देख कर मेरा गला रुंध गया था. बहुत कोशिश करके मैंने अपने आप को सम्भाला और बोला..... आपके “लड़ै सूरमा आज जी” का मैं घोर प्रंशसक हूँ. मुझे बताइये कि आप इतना मुश्किल प्रोग्राम वो भी रोज, कैसे कर लेते थे? वो मुस्कुराए और बोले, “ पैर छोड़ बेटा और सुन” मैंने कहा, “जी” “मेरी उम्र कितनी होगी अब ?” “जी सत्तर साल तो होगी” “तूने देखा मैं थोड़ा लंगड़ा कर चल पाताहूँ.” “जी” “देख बेटा....... मेरा एक सिद्धांत है, जब कोई भी काम करो तो उसमे पूरी तरह खो जाओ और अपने आप को, यहाँ तक कि पूरी दुनिया को भूल जाओ. अब देख मुझसे ठीक से चला भी नहीं जाता लेकिन शाम को तू प्रोग्राम में देखना मैं नाचूँगा” मैं उनकी शक्ल देखता रह गया और शाम को जब प्रोग्राम हुआ तो डांगी जी २५ बरस के इंसान की तरह नाचे. सेना के जवानों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया....... मुझे उस दिन प्रसारण का एक नया ही गुर उन्होंने दिया जिसका इस्तेमाल मैंने अपने रेडियो के जीवन में कई बार किया. तो युद्ध के दिनों में शाम होते ही पूरे शहर में ब्लैक आउट हो जाता था. हर खिड़की के कांच पर कार्बन पेपर चिपका दिया गया था ताकि अंदर की रोशनी बाहर ना निकल सके. इसके बावजूद अगर कहीं किसी छेद से ज़रा भी रोशनी रिस कर बाहर आती तो लोग चिल्लाने लगते. और तो और अगर सडक पर कोई इंसान बीडी भी सुलगा लेता तो उसकी रोशनी इतनी तेज नज़र आती कि शोर मच जाता और लोग उस बीडी को बुझवा कर ही दम लेते . मेरे घर के सामने चौड़ी सड़क थी और उसके उस पार एक मास्टरनी जी रहती थीं, मिसेज़ सक्सेना. इस समय तक ट्रांजिस्टर आ चुके थे. मास्टरनी जी के पास भी एक ट्रांजिस्टर था. रेडियो चलाना उन दिनों मुश्किल था क्योंकि ब्लैक आउट में रेडियो की रोशनी भी ऐसी नज़र आती थी जैसे १०० वाट का बल्ब हो, इसलिए हम सब लोग शाम होने के बाद मास्टरनी जी के घर के बाहर की चौकी पर इकट्ठे हो जाते थे और उनके ट्रांजिस्टर पर समाचार सुनते थे. मास्टरनी जी भी मौके का फायदा उठाती थीं. हम बच्चों को कहती थी, समाचार सुनो और साथ साथ मेरे पैर दबाओ. हम लोग बारी बारी से उनके पैर दबाते रहते थे और साथ साथ ख़बरें सुनते रहते थे. कभी भी सायरन बज उठता था और हमारे ऊपर से उड़ते सेबरजेट की आवाज़े कानों में गूँज उठती थीं. पूरे मोहल्ले में ज़ेड आकार की ट्रेंचेज़ खोद ली गई थीं. जैसे ही सायरन बजता हम सब लोग उन ट्रेंचेज़ में कान बंद करके एक विशेष पोजीशन में लेट जाते थे. हवाई जहाज़ आते थे, कभी हमारे आस पास बम गिराकर लौट जाते थे और कभी सीधे वहाँ से आगे निकल जाया करते थे. जब भी आस पास बम गिरते तो पूरी धरती हिल जाती थी. एक बार पिताजी के दोस्त बहादुर राम चाचा जी आये हुए थे. वैसे तो हम लोग शाम होने से पहले ही खाना खा कर ब्लैक आउट और बम धमाकों के लिए तैयार हो जाते थे लेकिन उस रोज खाना खाने में देर हो गई थी. खाना लगा ही था कि सायरन बज गया . हम सब घर के अंदर ही थे. बस सबने एक एक कोना पकड़ा और कोनों में खड़े हो गए. तभी भडाम भुडूम बम गिरने लगे. मैं कोने में खडा हुआ था. मेरा पायजामा अपने आप हिलने लगा. मुझे समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है? मैं जोर से चिल्लाया, “मेरा पायजामा हिल रहा है....... मेरा पायजामा हिल रहा है.......” दूसरे कोने में चाचा जी खड़े हुए थे. वो भाग कर मेरे पास आये और बोले, “क्या हुआ महेंदर?” मैंने कहा, “अभी मेरा पायजामा हिल रहा था.” वो हँसे और बोले, “देख गीला तो नहीं हुआ ना?” मैंने घबराकर पायजामे को हाथ लगाया..... जान में जान आयी जब देखा कि वो गीला हरगिज़ नहीं हुआ था. तभी क्लीयरेंस का सायरन बज गया और हम सब कोनों से निकलकर खाना खाने आ गए. उस दिन बहुत देर तक सब लोग मेरे पायजामे के हिलने पर हँसते रहे.

अब्दुल हमीद जैसे वीर पाकिस्तान के पैटन टैंक्स के कब्रिस्तान बनाए जा रहे थे और अपनी जान कुर्बान करके आगे बढ़ने के लिए अपने जिस्मों के पुल सेना को सौगात में दिए जा रहे थे. १० सितम्बर १९६५ को खेमकरण में अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के कई टैंकों को नेस्तनाबूद करके दुश्मन के हौसले पस्त कर दिए. इधर पाकिस्तान हर जगह जाकर रो रहा था कि हिन्दुस्तान ने उस पर हमला किया है और वो पूरे पाकिस्तान पर कब्ज़ा कर लेगा. विश्व बिरादरी ने जब पाकिस्तान का रोना सुना तो वो उसकी मदद के लिए तैयार हो गयी. हमारी फौजें इछोगिल नहर तक पहुँच गयी थी जो कि लाहौर से कुछ ही फासले पर थी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विल्सन ने अमेरिका के साथ मिलकर भारत पर दबाव डाला कि युद्ध को बंद किया जाए. २२ दिन के इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के १९८० वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया था. शास्त्री जी युद्धविराम के लिए बिलकुल तैयार नहीं थे. यू एस एस आर( सोवियत संघ ) हालांकि मानता था कि ये युद्ध पाकिस्तान ने शुरू किया है लेकिन विश्व बिरादरी के सामने उसकी नहीं चली और उसने भी भारत पर युद्ध विराम के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. हिन्दुस्तान के छोटे छोटे विमान नेट अमेरिका से पाकिस्तान को मिले सेबर जेट विमानों को धूल चटा रहे थे, ज़मीन पर अब्दुल हमीद जैसे शहीद पाकिस्तान को नाकों चने चबवा रहे थे लेकिन इस सबके बावजूद शास्त्री जी को विश्व बिरादरी के दबाव में आकर युद्ध विराम स्वीकार करना पड़ा. ताशकंद में जनरल अयूब खान और शास्त्री जी के बीच शिखर वार्ता हुई और ११ जनवरी को सुबह सुबह हमने रेडियो पर सुना कि इस शिखर वार्ता में शास्त्री जी पाकिस्तान को जीते गए सारे इलाके वापस करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन इन कागज़ात पर दस्तखत करने के तुरंत बाद ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो अपनी उस जनता को मुंह दिखाने से पहले ही इस दुनिया से कूच कर गए, जो उनके एक इशारे पर हर कुर्बानी देने को तैयार थी. मुझे अच्छी तरह याद है.......मैं टायफाइड से पीड़ित बिस्तर पर पड़ा हुआ था. पूरा देश शास्त्री जी के लिए रो पड़ा था. अगर उस समय जीते गए इलाके वापस न किये जाते और जिस तरह कश्मीर में १९४८ की स्थिति को बनाए रखा गया है पंजाब, राजस्थान और शेष जीते गए इलाकों में भी १९६५ की स्थिति को स्वीकार कर लिया जाता तो शायद आज भारत पाकिस्तान के बीच कुछ और ही सम्बन्ध होते.

द्वारा सहयोग :- श्री. महेंद्र मोदी, भूतपूर्व चैनल प्रमुख विविध भारती मुम्बई।mahendramodiair@gmail.com

Inspiration:Suffering From Acute TB and Depression, Sreoshi Bakshi Discovered Solace in a New Passion – Writing

$
0
0
Lack of support while recovering from a terrible illness can cause further complications. Sreoshi Bakshi suffered the same, but timely intervention by a friend and the discovery of a new passion helped her maintain her fighting spirit.

Sreoshi Bakshi, currently a resident of Kolkata, stays with her parents. She is pursuing her M.A. in Journalism from Calcutta University.

Three years ago, just as she was completing her graduation from a well-known college in Kolkata, she was diagnosed with acute tuberculosis. Earlier, she had dismissed it as mild sickness as she lost her appetite. But then, she started getting thinner, couldn’t walk much, and grew weaker. Her condition worsened in those few months, while none of the doctors could detect the problem.

Finally, when she could no longer eat, and her weight sank below 30 kg., her family members realized that something major was wrong. Finally, a friend of her dad, a doctor, detected tuberculosis. He asked Sreoshi and her family to take treatment, and have faith in his medical procedures. He also said that the road to complete recovery would be a tough one. At this point, Sreoshi was worried, but also determined to get healthy soon. In November 2014, her rigorous recovery schedule began. Her daily routine included medicines throughout the day, monthly blood tests, and complete bed rest. As tuberculosis is a contagious disease, she was kept mostly in isolation.

Tuberculosis made her too weak to go out alone and catch up with friends. She started feeling very lonely, and this saddened her. Also, she was too embarrassed to tell her friends about the disease, as she was scared of losing their friendship. Her parents too would sometimes stay away from her since they felt the disease would affect them. This detachment made her depressed as she felt ‘unwanted’, even to her family members. Looking back, Sreoshi feels that there was some miscommunication in the family, and she felt deeply hurt.After about two months, the doctors noticed small changes in her health, but they weren’t very promising. By this time, Sreoshi’s personality had changed from jovial to quiet and shy. Mood swings, depression, and mental breakdowns became a part of her life during those months. Self-loathing began to set in. But then, she found hope in her friend Jayjeet. He motivated her to think positive, and also stayed by her side as much as possible. He got her books and also took her outdoors once in a while in his car. With him, Sreoshi felt like she had a normal life again.

Jayjeet’s positive presence brought about a feel-good effect on her and very soon, she began to feel happier, and her health also began to improve. Her body weight also increased in those six months and she became healthier. In those six months, Sreoshi turned to writing on Jayjeet’s suggestion, and began to like it immensely. She had been an amateur writer in her childhood. Her zeal to write increased, and she started penning down all her emotions, stories, and experiences in life. Writing has helped Sreoshi channel her emotions, and she feels she is now a better person.
 

WELCOME NEW MEMBERS

$
0
0
Name
SRIKANT V MELMURI
City of residence
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute

Name
HASSAN
Engineering Assistant
9449980296
Svmelmuri@Gmail.Com  
18-07-1965
Inform Others To Join

DEEPANKAR TIWARI
City of residence
CHHINDWARA
Designation
Transmission Executive
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
9977084949
deepankartiwari04@gmail.com
05/12/1987
Inform others to join

Name
UDAY SANKAR BHATTACHARYA
City of residence
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
AGARTALA
UDC
9436928105
bhattacharya_us@rediffmail.com  
05-02-1965
Inform others to join  

Name

V NIRMALA DEVI  
City of residence
COIMBATORE
Designation
Phone
Email
How can you contribute
Assistant Engineer  
9444128525
vnd.1958@rediffmail.co  
Contribute to Blog by authoring stories  

Name

VINOD
City of residence
Designation
Phone
How can you contribute
NEW DELHI  
PEX
9818967225
Inform others to join 

Name

MURLIDHAR MADINOOR
City of residence
Designation
Phone
How can you contribute
DHARWAD
Engg. Asst.
9448717134   
Inform others to join 

If You too want to join PB Parivar Blog, just click HERE

Smt. V. Krishnakumari ,Assignee Announcer,AIR Vijayawada was awarded Mahila Siromani Puraskar

$
0
0


Assignee announcer of AIR Vijayawada Smt. V. Krishnakumari was awarded Mahila Siromani Puraskar by the Score More foundation for her services as presenter of Krishna Godavari Pushkaras national book festival etc. Congrats to a talent groomed by All India Radio.

Contributed by :- Krishnakumari Munjuluri,mkk.munjuluri1@gmail.com

Former ADG DD Dr.Rafeeq Masoodi Honored by Jammu Unviversity


Dr Pratima Jagtap,Sr.Announcer,AIR Pune got ' Sahityaratna' Award

$
0
0

Swanand Mahila Sanstha and All India Jain Conference,Pimpri Cinchwad organised 12th All India Mahila Sahitya Sammelan. 'Sahitya Ratna Puraskar' was awarded to Dr Pratima Jagtap, Sr. Announcer, AIR Pune for her achievement in Marathi Literature.

Heartiest Congratulations from Prasar Bharati Parivar!

Udhampur district to get another AIR transmitter soon, strengthening border broadcasts

$
0
0
As part of its attempt to cover the border areas and also prevent signals coming into India from across the border, All India Radio is setting up a 10 KW FM Radio Station at Malhar village in Udhampur district of Jammu. The foundation stone for this was laid over the weekend by Minister of State in the Prime Minister’s office Jitendra Singh in the presence of local MLA Pawan Gupta. AIR DDG (Projects) Aditya Chaturvedi was also present. Dr Singh expressed his delight that the long-pending aspirations of the people living in Udhampur district had finally come true. He said this would also reach out to entertain the defense employees working in far flung areas of the district and to promote the talent. It would go a long way in providing an opportunity to the youth of the district to prosper their talent and promote the folk culture of the district, he added. AIR DG Fayyaz Sheheryar said the project will be completed at the cost of Rs.92.4 million excluding the cost of the land and will take about 18 months before formal commissioning. The land has been donated by Kaka Ram who was felicitated on the occasion by the dignitaries.
Earlier in August last year, Information and Broadcasting Minister M Venkaiah Naidu told Parliament that projects to set up five new High Power TV transmitters in Jammu and Kashmir were at various stages of implementation and are targeted for completion during 2017-18. He said Doordarshan at present has 243 TV transmitters of varying power functioning in border districts of the country. Strengthening of the terrestrial coverage of AIR and Doordarshan to counter foreign broadcast signal along border areas is a priority of Government and is an ongoing process, he said. Special packages for expansion and improvement of Doordarshan and AIR services in the border areas have been formulated from time to time, the Minister said. All the areas uncovered by terrestrial transmission (including those in border areas) along with rest of the country, have been provided with multi-channel TV coverage through Doordarshan’s free to air DTH service DD Freedish. DTH signals can be received anywhere in the country including border areas with the help of small sized dish receive units. Freedish has now installed Indian Conditional Access System (iCAS) to keep track of the number of subscribers, and is also moving from MPEG 2 to MPEG 4 to enable it to increase the number of channels that can be carried by Freedish.

Source and Credit :- http://www.radioandmusic.com/biz/radio/air/170306-udhampur-district-get-another-air-transmitter-soon
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk
prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Main Kuch Bhi Kar Sakti Hoon all breaks records with reach of 400 Million

$
0
0
The National broadcaster Doordarshan announced on Monday that Population Foundation of India’s extremely popular edutainment show Main Kuch Bhi Kar Sakti Hoon has set a new record and reach 400 million. Main Kuch Bhi Kar Sakti Hoon raises awareness among women, youth and communities on vital gender issues and illustrates how the prevailing skewed gender norms including social and familial roles result in negative health outcomes for girls and women, impacting the well being of their families and on the progress of society at large.
The show has been translated into 13 languages and aired on 216 AIR stations across the country. The makers are now contemplating a third season given the degree of impact the show has had across the country. Director Feroz Abbas Khan said, “When we started this show we had concerns about how the show would be looked at, but after 131 episodes and two extremely successful seasons, we realised that the response from the people has been so encouraging. It is an attempt to fight hierarchy and patriarchy at various levels and given the show’s success, we feel that the impact is being felt at the grass root level.

Source and Credit :- http://www.freepressjournal.in/entertainment/main-kuch-bhi-kar-sakti-hoon-all-breaks-records-with-reach-of-400-million/1029641
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Deskprasarbharati.newsdesk@gmail.com

Media should play role informing women about their rights: Naidu

$
0
0
Union Information and Broadcasting Minister M. Venkaiah Naidu on Monday urged media to play its role in informing women about their rights, saying women empowerment, emancipation and equality were critical factors in nations development. Inspirational stories of the famous women and interviews of achievers would motivate "unnoticed" women, he said, urging state broadcaster Prasar Bharati to play a vital role in spreading the message of the numerous schemes the government has for the girl child, adolescent girl and women. "Creating and developing programmes which carried the message, preferably in a subtle manner, of the latent talent and strength women possessed. This would strengthen the women movement in the country. "Media should play a greater role in informing women about their rights and Nari Shakti (women power) programmes should be encouraged across media platforms. Women empowerment, emancipation and equality are the three critical factors defining the role of women in nation's development," Naidu said on the occasion of of DD News celebrating its 100th episode of "Tejasvini".
Naidu noted that while "we have emerged from regressive attitudes and practices of the past, gender equality and sensitisation still remain a task to be fulfilled". "It was imperative to draw from the valuable contributions and examples set by great women leaders and intellectuals who have adorned the history of our nation. Our nation has come a long way in bringing up the social pedestal on which women stand." Naidu also felicitated 14 Tejasvinis from different walks of life on the occasion and inaugurated the Tejaswini YouTube link. Those felicitated by the minister included Paralympic 2017 silver medalist Deepa Malik, Delhi's first auto rickshaw driver Sunita Chaudhary, social activist Geetanjali Babbar, first woman head of a paramilitary force Archana Ramasundaram, world's first woman professional Tabla player Pandita Anuradha Pal and Bharatnatyam artiste Sonal Mansigh. Others filicited on the occasion were Swachchta ambassador Usha Chomar, Yogacharya Prathistha Saraswat, Wing Commander Pooja Thakur, best sports person with disabilities Pragya Ghildiyal, mountaineer Santosh Yadav and acid attack survivors Rupa, Madhu and Neetu.

Source and Credit :- http://www.business-standard.com/article/news-ians/media-should-play-role-informing-women-about-their-rights-naidu-117030601192_1.html  
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam, PB News Desk,prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Akashvani Kolhapur Musical Event 05.03.2017

WELCOME NEW MEMBERS

$
0
0
Name
RUBAN F
City of residence
Designation
Phone
Email
How can you contribute

Name
PONDICHERRY  
Stenographer GR.I
9842322003
ruban63@yahoo.com
Inform others to join

RAMESHWAR KENDRE
City of residence
ADILABAD
Designation
Programme Executive     
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
9493921891  
rameshwar.kendre@gmail.com  
13/07/1988   
Contribute to Blog by authoring
stories

Name

ANJANI KUMAR MISHRA
City of residence
Designation
Phone
Email
How can you contribute
ALLAHABAD
EA   
7086309919
anjani.mishra31@gmail.com    
Contribute to Blog by authoring
stories

Name

DR. VRUSHALI SHAIKH
City of residence
NASHIK
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
Announcer & presentor
9822246355
vrushalimiracle@gmail.com
19-11-1977     
Form local AIR/DD Clubs/Listener
Forum

Name

VINOD KUMAR BHAT
City of residence
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
JAMMU
Existing Employee
 9419130211
vkbhat1966@gmail.com
26/07/1966    
Inform others to join   

Name

  SANJOY KUMAR ROY
City of residence
Designation
Phone
Email
Date of Birth
How can you contribute
  KOLKATA
  Artist/Talker/Presenter
  9831059756
  ray.sanjaykr@gmail.com
  20/10/1963    
  Write for betterment of PB

If You too want to join PB Parivar Blog, just click HERE

Doordarshan Shillong Musical Concert on 11.03.2017


Don't Listen to Rumors - Listen to AIR (1963)

$
0
0


This advertisement was published in Filmfare Magazine on 5th April 1963...
STILL RELEVANT.....

Contributed by : Yogesh Hoshing, Pune

Women engineers crew at DDK Trivandrum on Women's Day

International Womens day at DDK Trivandrum

Akashvani Pune celebrates International Women's Day

$
0
0



Akashvani Pune celebrated International Women's Day on 8th March 2017 by felictating it's women employees - from MTF to Gr. B officers. The event was organised by Akashvani Pune Parivar ( Akashvani Pune club), whose chairman Ravindra Ranjekar, Secretary Kishore Khadkikar and Treasurer Dilip Palde proved their organising skills with active support from Bhausaheb Pagare, Sr. AO, Ravindra Mane MTF and others.

The event started with screening of an inspirational film on Arunima Sinha, who despite having lost one leg in a train accident conqured Mount Everest. This followed another very touching video clip, which was forwarded by our DGAIR, Shri Fayyaz Sheheryar. The women employees were then presented mementos by the club. Many women employees spoke on the occasion and thanked Akashvani Pune Parivar for recognising their efforts and promised that they will live upto the expectations. At the end Ashish Bhatnagar, DDG(E) requested these women employees to give out their best to the organisation and society. May they become fully empowered and help other women of the society, who require their support and encouragement.

Akashvani Lucknow - Special programme on International Women's Day

Viewing all 9466 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>