Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Obituary :- दूरदर्शन केंद्र भोपाल के वरिष्ठ तकनीशियन - एच. एन. बघेल का 28 सितंबर को निधन

$
0
0

दूरदर्शन केंद्र, भोपाल में वरिष्ठ तकनीशियन के पद पर कार्यरत श्री एच. एन. बघेल जी का भोपाल में 28 सितंबर 2020 को दोपहर के समय में देहावासन हो गया है । वे अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी और पत्नि को छोड़ गए। 

उनका पार्थिक शरीर दूरदर्शन कॉलोनी, भोपाल से 28 सितंबर की शाम 6 बजे सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव टाँगरसुर, जिला - अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़) ले जाया गया । जहां दिनांक 29 सितम्बर 2020 को शाम 4- 5 बजे के लगभग दाहसंस्कार किया गया ।‌ 

प्रसार भारती परिवार की ओर से स्वर्गीय श्री एच. एन. बघेल को विनम्र श्रद्धांजलि ।

द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>