
आकाशवाणी ग्वालियर की सुगम संगीत की ग्रेड 1 कलाकार श्रीमती साधना गोरे दिनांक 30.06.2020 को सेवानिवृत्त हो गई. आकाशवाणी ग्वालियर परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.. श्रीमती साधना गोरे गीत संगीत के क्षेत्र में एक जानी मानी हस्ती है. आपने तानसेन समारोह में भी अपनी उपस्थिति करवाई. आकाशवाणी ग्वालियर के हर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन श्रीमती साधना द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना से ही होता था.. आकाशवाणी परिवार उन्हें हमेशा याद करेगा और उनकी कमी को महसूस करेगा.
प्रसार भारती परिवार की ओर से श्रीमती साधना गोरे को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उन्हें जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करता है |
Source : Neha Khare
Other Prasar Bharati Parivar members also can send such retirement message for positive publication in PB Blog at pbparivar@gmail.com.