आकाशवाणी जयपुर में कार्यरत श्री रामजी लाल UDC सेवानिवृत्त।
आकाशवाणी जयपुर में कार्यरत श्री रामजी लाल UDC 30 जून को अपनी 36 वर्ष की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए।उन्होंने अगस्त 1984 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग दिल्ली से अपनी सेवाएं आरम्भ की थीं।उसके बाद आप दूरदर्शन जयपुर,आकाशवाणी चुरू,DMC कोटा और आकाशवाणी जयपुर रहे।आप अपने कार्य के प्रति बहुत समर्पित थे।साथ ही साथियों के बीच अपने शांत स्वभाव के कारण लोकप्रिय थे।
इस अवसर पर स्टाफ द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।केंद्र प्रमुख श्री रणवीर सिंह त्यागी ने उन्हें राजस्थानी साफा पहनाया।विज्ञापन सेवा प्रमुख श्री राकेश जैन ने शॉल पहनाई।और जयपुर केंद्र कार्यक्रम प्रमुख रेशमा खान ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।।सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने उद्गार प्रकट किए।
प्रसार भारती परिवार निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है।
प्रसार भारती परिवार निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है।