जन प्रसारण के प्रमुख माध्यम आकाशवाणी की यात्रा के 84वर्ष हो चुके हैं । 8 जूनही के दिन 1936 में 'इंडियन स्टेट ब्राडकास्टिंग सर्विस'का नाम 'आल इंडिया रेडियो'रखा गया था ।देश की नई पीढ़ी को याद दिलाना चाहूंगा कि इस माध्यम के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर एक 15 नये पैसे का डाक टिकट भारत सरकार ने दि. 08.06.1961 को जारी किया था ।
उन दिनों रेडियो व ट्रांजिस्टर पर कार्यक्रम सुनने के लिए लाइसेंस लेना भी आवश्यक हुआ करता था ।
द्वारा योगदान :- प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।ईमेल;darshgrandpa@ gmail.com