हमारे कोरोना योद्धाओं को समर्पित यह छोटी-सी फिल्म पुनः आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहा हूं । प्रथम बार इस अभियान में हमारे कुछ साथी -कलाकार छूट गए थे । वो देर से शामिल हुए क्योंकि उनका ऑडियो- वीडियो हमें देर से प्राप्त हुआ । इसलिए पुनः ये फिल्म नए ढंग से आपके समक्ष प्रस्तुत है । इसमें संगीत की दुनिया की जानी-मानी आवाज़ें शामिल हैं। बिहार में खूबसूरत आवाज़ों की वैसे कोई कमी नहीं है, लेकिन चंद खूबसूरत आवाज़ों की बातें करें तो नंदिता चक्रवर्ती और रंजना झा का नाम सबसे ऊपर लिया जा सकता है । इनके अलावा इसमें गुवाहाटी से प्रतीक्षा डेका भी शामिल हुई हैं, जो 'इंडियन आइडल'फेम हैं और ये 'आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता'की विजेता भी रही हैं।
इनके अलावा आकाशवाणी और दूरदर्शन के ख्यातिप्राप्त कलाकारों में चंद्रकांत पाठक, मनोरंजन ओझा, परमानंद मिश्र, नीलेश्वर मिश्र, पूजा वर्मा, तूलिका भी इसमें शामिल हैं। कोरोना- योद्धाओं के लिए हम घर बैठे ज्यादा कुछ तो कर नहीं सकते, उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ये एक छोटा-सा योगदान अवश्य उन्हें समर्पित कर सकते हैं।
सुधीर कुमार अन्नू जी ने अपनी प्रतिभा, लगन और उत्साह से मेरे इस गीत और संगीत-रचना को सुरों का जामा पहनाया है और निर्व्याज-भाव से इस गीत का खूबसूरत ट्रैक तैयार कर इस नेक काम में अपना योगदान दिया है।
स्त्रोत :- डॉ. किशोर सिन्हाजी के फेसबुक अकाउंट से