आकाशवाणी गोरखपुर के वरिष्ठ नाटक कलाकार और पूर्व में आकस्मिक उदघोषक रह चुके जनाब वकील अहमद ख़ान का गत 16मई को आकस्मिक निधन हो गया ।वे पेशे से दवा वितरण की एक मल्टी नेशनल कम्पनी में उच्च पद पर कार्यरत थे।गोरखपुर में उनकी पत्रकारिता, साहित्य तथा कला जगत में अपनी अलग पहचान थी।उनकी उम्र लगभग 55वर्ष थी और दो दिन पहले ही उन्हें गोरखपुर में हृदयाघात हुआ था और वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां 16की सुबह उनका निधन हो गया।वे अपने पीछे पुत्र अहमद अली,बेटी शीरीन और पत्नी निशात अलमी को छोड़ गये हैं।उनके निधन से गोरखपुर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।ब्लॉग लेखक को भी उनके साथ प्रसारण सभाओं में काम करने का लम्बी अवधि तक साहचर्य मिला है ।वे कुशल प्रसारक और अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे।
प्रसार भारती परिवार श्री वकील अहमद खां के प्रति अपनी श्रद्धांजलि और परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त कर रहा है।
द्वारा योगदान- प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, darshgrandpa@gmail.com