वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है, सभी इससे बचाव एवं जनजागरूकता का प्रसार करने का प्रयास कर रहे है। इसी दिशा में अकाशवाणी चित्तौड़गढ़ भी सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से covid 19 से बचाव, सावधानियां, सुरक्षा पर विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है।
इन कार्यक्रमों में अपनी आवाज़ के माध्यम से आमजन से जुड़ने वाले, हमेशा माइक के पीछे रहने वाले अधिकारी, इंजीनियर्स, Assignee's उद्घोषक - कम्पीयर, साथियों ने पहली बार कैमरे के सामने आकर आमजन को इस महामारी के दौर में अपना एक फ़ोटो संदेश जारी किया। जिसमे प्रत्येक साथी ने अपने घर से ही संदेश के एक शब्द के साथ अपनी फ़ोटो भेज कर अनूठा कोलाज़ बनाया जो सभी के साथ मिलकर पूर्ण संदेश बन रहा है।
संदेश में लिखे वाक्य के अलावा ये कोलाज ये भी कहता है, कि जब सभी मिलकर साथ खड़े होंगे तभी जीत पाएंगे, कोलाज ये भी कहता है कि जिस प्रकार सभी साथी एक चैन बनाकर खड़े हुए तभी पूरा संदेश बना, किसी एक शब्द को इस चैन से हटाने पर संदेश का अर्थ भी टूट जाता, इसी प्रकार यदि कोरोना की चैन भी तोड़ दी जाए तो वो भी खत्म हो सकता है।
द्वारा अग्रेषित :- श्री. श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव
jhavendra.dhruw@gmail.com