आकाशवाणी गोरखपुर में कार्यरत श्री एस.के. टॉमसन, अभियांत्रिकी सहायक आज 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्त हो गए। लॉकडाउन की परिस्थिति के कारण हालांकि किसी औपचारिक विदाई समारोह का आयोजन नही किया गया, फिर भी कंट्रोलरूम में ड्यूटी पर कार्यरत शिफ्ट स्टॉफ ने श्री टॉमसन को भावपूर्ण विदाई दी और उन्हें स्वस्थ, सुखी और हर्षोल्लास पूर्ण सेवानिवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दी ।
प्रसार भारती परिवार निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है।
द्वारा योगदान:- अजीत कुमार राय,आकाशवाणी गोरखपुर।