Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली से जुड़ी रुचि जोशी - मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से 7 मार्च को सम्मानित होंगी

$
0
0

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में संचालित अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टॉपर रुचि जोशी को अमर उजाला के संस्थापक स्व. मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें सात मार्च को विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के अटल पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में अल्मोड़ा निवासी रुचि को कुलाधिपति की ओर से यह पदक दिया जाएगा। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में वर्ष 2018-19 की टॉपर रुचि जोशी ने 79.8 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के टॉपर को अब हर वर्ष स्व. मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाता है।
मुख्यमंत्री पदक, बेस्ट कैडेट्स से भी सम्मानित हो चुकी है रुचि
मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक के लिए चयनित रुचि जोशी ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बाड़ेछीना अल्मोड़ा और विवेकानंद विद्या मंदिर गरुड़ से हुई। अल्मोड़ा के एडम्स से इंटर पास करने के बाद उसने कुमाऊं विवि के एसएसजे परिसर से स्नातक किया। इसके बाद डीएसबी के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से पत्रकारिता पाठ्यक्रम में डिग्री पाई।
रुचि ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई के दौरान वह 77 यूके बीएन एनसीसी की पहली महिला सीनियर अंडर अफसर बनीं। साल 2010 में गणतंत्र दिवस परेड में राज्य और श्रीलंका में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया। इसके लिए मुख्यमंत्री पदक, बेस्ट कैडेट्स से सम्मानित भी किया गया।
2014 में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की छात्रसंघ उपाध्यक्ष भी रही
रुचि साल 2014 में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की छात्रसंघ उपाध्यक्ष भी रहीं। पत्रकारिता पाठ्यक्रम के बाद वह वर्तमान में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के लिए मीडिया प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहीं हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली में उद्घोषक के तौर पर जुड़ीं हैं। साथ ही एक जानी मानी ब्लॉगर भी हैं। -----------

स्त्रोत :- https://uc.xyz/1JuOdz?pub=link
द्वारा अग्रेषित :- श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव
jhavendra.dhruw@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles