श्री प्र.ज.सोमण, निदेशक, अभियांत्रिकी अनुभाग, दूरदर्शन अनुरक्षण केन्द्र, रतलाम दिनांक 31 जनवरी 2020 को 35 वर्षों से अधिक की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए । श्री सोमण ने दिनांक 07.07.1984 से अभियांत्रिकी सहायक के पद से अपनी सेवा प्रारम्भ कर आकाशवाणी जालंधर, इन्दौर, कोहिमा, भोपाल, नाबाम ;प्रशिक्षण संस्था एवं विजिलेंस सेक्षन दिल्ली में अपनी सेवाएं दी । सौम्य एवं मृदुल व्यवहार के धनी श्री सोमण ने सभी केन्द्रों पर निष्ठां एवं ईमानदारी की मिसाल कायम की । वे अपने लगभग 35 वर्षों के अपने सेवाकाल में समय के पाबन्द रहे और आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के लिये लगन से कार्य किया । दूरदर्शन अनुरक्षण केन्द्र एवं अन्तर्गत आने वाले अनुप्रसारण केन्दों के स्टाफ द्वारा उन्हें भावभीनी बिदाई दी गई ।
श्री सोमण जी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके भावी स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रसार भारती परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाए
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .comपर भेज सकते है
प्रेषक :- श्री. सलीम खान
msalimpathan@gmail.com