उ० प्र० सरकार का बहुप्रतिष्ठित "यश भारती"पुरस्कारों का वितरण समारोह 21मार्च को लखनऊ के लोहिया विधि विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ ।विभिन्न क्षेत्रों की 46नामचीन हस्तियों में आकाशवाणी-दूरदर्शन से जुड़े शास्त्रीय संगीत के ग्रेडेड कलाकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान,गज़ल गायक जनाब इकबाल अहमद सिद्दीकी, लोकसंगीत कलाकार प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव, उप शास्त्रीय संगीत कलाकार जनाब गुलशन भारती और गीत-भजन की कलाकार श्रीमती सुरभि रंजन सम्मिलित हैं ।इन कलाकारों की संगीत की विभिन्न विधाओं में की जा रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए इन्हें उ० प्र० के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरस्कार स्वरूप नकद 11लाख रूपये की मानद धनराशि और सम्मान स्वरूप मोमेंटो प्रदान किये ।इसके साथ साथ इन्हें प्रतिमाह 50,000/-रूपये पेंशन भी स्वीकृत की गई है जो इन्हें आजीवन मिलती रहेगी ।आकाशवाणी लखनऊ से जुड़े अनेक कलाकारों प्रमुखतः सर्वश्री विनय कुमार मिश्र, उत्तम चटर्जी, डा० प्रतिभा मिश्र, अंजलि श्रीवास्तव,किरन वैश्य, भावना शर्मा,सतीश चन्द्र गुप्ता, हसन नसीम तथा कार्यक्रम अधिकारी शास्त्रीय संगीत श्रीमती रश्मि चौधरी सहित केन्द्र के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इन्हें बधाई दी है ।
प्रसार भारती ब्लॉग परिवार की ओर से भी इन सभी कलाकारों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की जा रही हैं ।
ब्लॉग रिपोर्ट -PRAFULLAKUMAR TRIPATHI