आकशवाणी बाम्बोलीम-गोवा मे दिनाकं ९ मार्च से ११ मार्च तक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । आकशवाणी औरंगाबाद के प्रभारी सहायाक निर्द्शाक (राजभाषा) श्रिमान डा. साहेबराव सोंनवणे के प्रमुख उपस्तिथी में किया गया। आकशवाणी बाम्बोलीम केंद्र के प्राभारी श्री.सी के ओमप्रकाश ,उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) ने कार्यशाला मे कर्मचारीयो को हिन्दी में कार्य करने के आवश्याकता पर जोर दिया । श्री पी फ ए पेरेरा ,सहायक अभियंता, कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया। कार्यशाला के तीनों सत्रों के व्याख्याता श्री. डा.साहेबराव सोनवणे, राजभाषा प्रमुख (प्रभारी), ने सरल शब्दों में राजभाषा का उपयोग कार्यालयीन काम मे कितनी आसानी से किया जा सकता है, इस बात को बखुबी से समझाया । इस कार्यशाला में लगभग सभी कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया तथा कार्यशाला का आनंद उठाया तथा , राजभाषा को दैनिक कामकाजों में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का संकल्प लिया ।
आकाशवाणी बाम्बोलीम-गोवा की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक
(जनवरी-मार्च -16) का आयोजन दि. 10 मार्च 16 को पहले सत्र में सुबह 11.00 बजे , अध्यक्ष महोदयजी के कक्ष में किया गया। इस बैठक में सभी सदस्य उपस्थित थे। गत बैठक के मुद्दों की समिक्षा करते हुए, नए बिंदुओं पर चर्चा हुई । इस बैठक में प्रमुख उपस्थिति श्री साहेबराव सोनवणे, राजभाषा प्रमुख (प्रभारी) आकाशवाणी औरंगबाद, की रही. बैठक में हिन्दी भाषा का कार्यालयीन कामकाजों में प्रयोग करने पर चर्चा हुई । बैठक मे कई महत्वपुर्ण निर्णय, अध्यक्ष महोदय के अनुमति से लिए गए।
द्वारा सहयोग :- श्री. हरीकुमार सी. पी. ,harikumar1970@gmail.com