Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

लेयर फार्मिंग अंडा उत्पादन पर कार्यक्रम !

$
0
0
श्री मृत्युंजय प्रसाद विशारद 
ग्रामीण कृषि और उससे जुड़े लघु उद्यमों में इन दिनों अंडा उत्पादन की लेयर फार्मिंग पद्धति को किसान तेजी से अपना रहे हैं ।उ० प्र०का देवरिया जिला वह इलाका है जो पिछले दशक तक कैश क्राप गन्ना उगाने में और उससे चीनी और गुड़ बनाने में सबसे आगे रहने वाला हुआ करता था किन्तु एक एक कर मिल मालिकों की स्वार्थ परता के चलते चीनी मिलों के बन्द होते जाने के कारण इन दिनों संकट से गुजर रहा है ।किसान कृषि के वैकल्पिक साधनों की तलाश में हैं ।ऐसे में मधुमक्खी पालन, बागवानी,मौसमी सब्जियों के उत्पादन सहित लेयर फार्मिंग अंडा उत्पादन का क्षेत्र भी उन्हें आकर्षित कर रहा है ।मूलतः रुद्रपुर देवरिया के वरिष्ठ मीडिया पत्रकार श्री मृत्युंजय प्रसाद विशारद ने बड़ी मेहनत और निष्ठा से देवरिया जनपद में "लेयर फार्मिंग अंडा उत्पादन"कर रहे किसानों और विशेषज्ञों पर आधारित एक न्यूज स्टोरी तैयार की है जिसे दिल्ली के डी० डी० न्यूज पर 20मार्च को सायंकाल 5 से 6 बजे के बीच "मेरे देश की धरती"श्रृंखला के अंर्तगत देखा जा सकता है ।

ब्लॉग रिपोर्ट- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ ।मोबाइल नं०9839229128

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>