आकाशवाणी गोरखपुर द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस"पर कविगोष्ठी तथा "नारी शक्ति तुझे सलाम"विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रसारण 8 मार्च 2019 को आकाशवाणी गोरखपुर के FM 100.1 चैनल पर सायं 5 से 6 बजे के बीच किया जाएगा।
कविगोष्ठी में डॉ. विभा चेतना, वंदना सिंह, सविता वर्मा एवं डॉ. रंजना वर्मा ने कविता के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए... कार्यक्रम का संचालन नीरा श्रीवास्तव ने एवं प्रस्तुतिकरण प्रियंका कुमारी (कार्यक्रम अधिशासी) ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाशवाणी गोरखपुर की कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अनामिका श्रीवास्तव जी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग इंजीनियर रविभूषण मौर्य (EA) का रहा।
द्वारा योगदान :-श्री. अजीत कुमार राय,तकनीशियन, आकाशवाणी गोरखपुर, ajitrai17@gmail.com