आकाशवाणी चित्तौड़गढ कार्यालय में दिनांक 15 फरवरी 2019 को रेडियो किसान दिवस समारोह का आयोजन कया गया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्जवलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ और इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिको के सम्मान में दो मिनिट का मौन रख उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई।
केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख श्री तेजराम मीना ने अपने स्वागत उद्बोधान में रेडियो किसान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये सभी अतिथियों, किसान भाइयों, महिला कृषकों का स्वागत किया। उन्होनें किसानों के लिये नये कार्यक्रमों में भी बताया। उन्होनें किसानों के प्रति रेडियो की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक (अभि0) केन्द्राध्यक्ष श्री जे0एस0 कटारा ने प्रसारण के तकनीकी पक्ष के साथ किसानों को अन्नदाता और सैनिकों को सलाम किया। उन्होनें देष सेवा के लिये सैनिकों और किसानों के कार्याे के लिये उन्हें धन्यवाद देते हुये जय जवान, जय किसान की बात कही।
कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड़, उपनिदेषक (कृषि विस्तार) ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। उद्यान वैज्ञानिक डाॅ राजेश कुमार जलवानिया ने पाॅलि हाऊस और ग्रीन हाऊस खेती के बारे में बताया। नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सचिन बाडेटिया ने नाबार्ड द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे कृषि लोन पर चर्चा की। सरस डेयरी के उपप्रबन्धक श्री एस के पुरोहित ने पशुपालकों के कल्याण योजनाओं पर चर्चा की। दुग्ध उत्पादन की वृद्धि के बारे में भी जानकारी दी। आत्मा के उपनिदेषक श्री दिनेष कुमार जागा ने कृषि तकनीकों और कृषि प्रौद्योगिकी एवं प्रशिक्षण के बारे में किसानों को जानकारी दी। भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्री विकास जग्गा ने बैंक कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इफ्कों के क्षेत्र प्रबन्धक श्री बृजराज मीना ने खाद्-बीज तकनीक, उर्वरकों के सही प्रयोग के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेषक डा. सुमेर सिंह रावत ने पशु कल्याण योजनाओं के बारें में बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डा. रतनलाल सौलंकी ने मृदा स्वास्थ्य के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न गांवो से महिला कृषको सहित सैकडो कृषक उपस्थित हुए। उपस्थित कृषकों के लिए कृषि प्रष्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता कृषको को पुरस्कार के रूप में रेडियों से सम्मानित किया गया। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति श्री छोटू कुमार चेचाणी और श्री गणपत लाल वैष्णव ने दी। धन्यवाद ज्ञापन श्री रमेष चन्द्र जूनवाल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र पालीवाल और श्रीमती सीमा पारीक ने किया। कार्यक्रम में आकाशवाणी के उद्घोषकों-कम्पीयर्स ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर श्री धीरज पारेता, श्री अजय कुमार व्यास, श्री सुनील चतुर्वेदी, श्री राहुल शर्मा, श्री हरिषंकर खटीक, श्री राजेष साहू, श्री प्रकाष चन्द्र खत्री, श्री किसलय पाण्डेय, श्री दिलीप कुमार भणात, श्री शंकर सिंह चुण्डावत भी उपस्थित थे।
योगदान :Shri J. S. Katara,Dy. Director(Engg.),AIR Chittorgarh ,chittorgarh@prasarbharati.gov.in