दूरदर्शन केन्द्र, भुवनेश्वर में एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला
दूरदर्शन केन्द्र, भुवनेश्वर में दिनांक 16.03.2016 को यूनिकोड़ के उपयोग से हिन्दी में कामकाज शिषर्क एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में नालको कारपोरेट कार्यालय,भुवनेश्वर के राजभाषा प्रबंधक श्री हरिराम पंसारी व्याख्याता के तौर पर आमंत्रित थे । कार्यालय प्रमुख ललाट केशरी प्रधान ने इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन करते हुए कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे सरकारी कामकाज में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करें। कार्यक्रम विभाग के प्रमुख डा शांतनु कुमार रथ ने इस कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए तकनीक के अद्यतन प्रयोग को अपनाने का आग्रह किया ।
हरिराम पंसारी ने जानकारी दी कि यूनिकोड़ में संसार की 122 भाषाओं के एनकोडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंसारी ने कंप्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए हिन्दी सहित अन्य भाषाओं में काम करने में सहजता के लिए यूनिकोड़ के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देते हुए इस दिशा में आने वाली समस्या के निराकरण के उपाय बताए। नई नई तकनीक आने से कंप्यूटरपर हिन्दी में काम काज की सहजता भी प्रदर्शित की गई । इस एक दिवसीय कार्यशाला में केन्द्र के 17 अधिकारियों / कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक
दूरदर्शन केन्द्र भुवनेश्वर के राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक दिनांक 18.03.2016 को आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए सदस्य सचिव ने बैठक की कार्रवाई आरंभ की । अध्यक्ष महोदय की अनुमति से पिछले बैठक के कार्यवृत्त पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में लिए गये निर्णय के आधार पर हुई प्रगति की जानकारी सदस्यों के समक्ष रखी गई। सदस्यों ने इस पर संतोष जताते हुए पिछले कार्यवृत्त की पुष्टि कर दी। इसके बाद मद वार चर्चा आरभ की गई। राजभाषा नीति के कार्यान्वयन को लेकर अध्यक्ष महोदय ने सभी अनुभाग से गंभीरता पूर्वक कार्य करने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि कम कम सप्ताह में एक दिन सभी अधिकारी फाईलों पर हिन्दी में हस्ताक्षर करें। इसके लिए परिपत्र जारी करने का निदेर्श दिया गया। बैठक मे केन्द्र की राजभाषा पत्रिका उत्कल उद्घोष के प्रकाशन के लिए अभी से प्रयास आरंभ कर देने का सुझाव दिया गया।
Contributed By: Pranabandhu Behera ,pbbehera60@gmail.com