

आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार 2017 के अन्तर्गत आकाशवाणी रायपुर की प्रविष्टि रूपक मोर संग चलव रे (महिलाओं से संबंधित विषय) को राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट सर्टीफिकेट प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है । इसके लेखक श्री समीर शुक्ल कार्यक्रम अधिशासी और प्रस्तुतकर्ता श्री यादराम पटेल कार्यक्रम अधिशासी एवं प्रस्तुतिदल के सदस्य श्रीमती सुमिता राॅय बर्मन कार्यक्रम अधिशासी इन-सीटू व श्री धर्मदीप डोंगरे प्रसारण निष्पादक थे । इसकी अवधि 19 मिनट की थी । छत्तीसगढ़ के विभिन्न गांवों में महिला सशक्तिकरण की मशाल बन चुकी श्रीमती फुलबासन यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित रूपक मोर संग चलव रे अभावग्रस्त और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को अपनी आंतरिक शक्ति की पहचान कर स्व उत्थान की प्रेरणा देती है । घोर अभाव मुक्त बचपन और अल्प शिक्षा के साथ परिवार और समाज में कठोर विरोध के बावजूद अपने दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति के बल पर संघर्ष करते हुए श्रीमती फुलबासन यादव ने सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 12 हजार से अधिक स्व सहायता समूह बनाकर लगभग ढाई लाख महिलाओं को इसका सदस्य बनाया । इन समूहों द्वारा एकत्रित धनराशि पच्चीस करोड़ रूपये से भी ज्यादा है । तीस से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ उच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री प्राप्त श्रीमती फुलबासन यादव की सफलता की कहानी जारी है । ये कार्यक्रम आपके प्रयासों के प्रति एक सम्मान प्रदर्शित करता है ।
Source : S.K. Sharma, Steno
PB Parivar congratulates Sameer Shukla, PEX and the team.
Similar write ups about other Awardees can be mailed at pbparivar@gmail.com by concerned stations or any PB Parivar member for possible publication on PB parivar Blog www.airddfamily.blogspot.in
PB Parivar congratulates Sameer Shukla, PEX and the team.
Similar write ups about other Awardees can be mailed at pbparivar@gmail.com by concerned stations or any PB Parivar member for possible publication on PB parivar Blog www.airddfamily.blogspot.in