Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी रायपुर में आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2018 का आयोजन

$
0
0
















आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2018 के अन्तर्गत आकाशवाणी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर शनिवार को स्थानीय प्रोफेसर जय नारायण शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के सभागार में प्रातःकालीन संगीत सभा का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में आकाशवाणी रत्नागिरी के ए ग्रेड कलाकार श्री प्रसाद एम गुलवणी का खयाल गायन और आकाशवाणी इंदौर के ए ग्रेड कलाकार श्री सतीश खानवलकर द्वारा गिटार वादन प्रस्तुत किया गया । इनके साथ तबले पर पंडित परिमल चक्रवर्ती टाॅप गे्रड संगत कर रहे थे । श्री गुलवणी के साथ तबले पर आकाशवाणी पुणे के श्री माधव मोडक बी हाई ग्रेड तबला वादक और आकाशवाणी सांगली के बी हाई ग्रेड हारमोनियम वादक श्री सौरभ शिपुरकर ने संगत की । इस संगीत सभा में नगर के संगीत प्रेमियों के अलावा गणमान्य नागरिक और स्थानीय संगीत महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । इस अवसर पर केन्द्राध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री विजय कुमार शर्मा सहायक निदेशक अभियांत्रिकी कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती एस. पद्मजा कार्यक्रम अधिशासी और श्री समीर शुक्ल कार्यक्रम अधिशासी संगीत विशेष रूप से उपस्थित थे । इस संगीत सभा में उद्घोषणा की केन्द्र के वरिष्ठ उद्घोषक श्री दीपक हटवार ने । इस तरह यह सम्पूर्ण गरिमामय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।

द्वारा सहयोग :- श्री. संजय कुमार शर्मा, आशुलिपिक ग्रेड 1, आकाशवाणी रायपुर
airraipur@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>