

आकाशवाणी-परभणी में दिनांक 14 सितम्बर 2018 को ‘‘ हिन्दी दिन ‘‘ के उपलक्ष पर ‘‘हिंदी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़ा ‘‘ का उद्घाटन समारोह उपनिदेशक(अभि.)/कार्यालयाध्यक्ष श्री.शेषराव बगाटे जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस अवसर कार्यक्रम अनुभाग प्रमुख श्री.सतीश जोशी एवं श्री.संजय.वाघमारे,(लेखाकार-)उपस्थित थे। दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से ‘‘ हिन्दी पखवाड़ा ‘‘ के उद्घाटन की घोषण की गयी। ‘‘हिंदी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़ा‘‘ के उद्घाटन कार्यक्रम में सर्वश्री सतीश जोशी, लक्ष्मीकांत. पाथरीकर,(व.अभि.सहा.) सहादु.ठोंबरे(अभि.सहा.). चंद्रकांत.कर्णेवार, विवेक.मीना,(अभि.सहा.) ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
इस अवसर प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय जी मा. श्रीमान शशि शेखर वेम्पटि एवं आकाशवाणी महानिदेशक महोदय श्रीमान एफ.शहरयार जी द्वारा प्राप्त अपील तथा संदेश का वाचन किया गया। कार्यालयाध्यक्ष श्री शेषराव बगाटे जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी कर्मचारियों से अपना दैनंदिन कार्य हिंदी में करने के लिए कहा। इसके उपरांत उद्घाटन समारोह कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी.अनुवादक श्री पीयूष गौतम ने किया । दिनांक 14 सितम्बर से 28 सितम्बर 2018 तक‘‘हिन्दी पखवाड़ा ‘‘ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मल्टी टास्क फोर्स कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिता, हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता, हिंदी भाषण प्रतियोगिता,हिंदी टिप्पण-आलेखन एवं अनुवाद प्रतियोगिता,कर्मचारियों द्वारा हिंदी कार्यशाला प्रशिक्षण प्रतियोगिता शामिल थी ।
दिनांक 28 सितम्बर 2018 को हिंदी पखवाडा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान कृष्णकांत उपाध्याय ,पुलीस अधिक्षक,परभणी उपस्थित थे। उपनिदेशक(अभि.)/कार्यालयाध्यक्ष श्री.शेषराव बगाटे जी ने आमंत्रित अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक (अभि.)/कार्यालयाध्यक्ष श्री शेषराव बगाटे जी ने की। हिंदी.अनुवादक.श्री.पीयूष.गौतम ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत करने के उपरांत श्री.चंद्रकांत. कर्णेवार, श्री.संजय. बर्वे , श्री.सहादु. ठोंबरे, श्री.काशीनाथ. शिवपुजे, कार्यक्रम अनुभाग प्रमुख श्री.सतीश जोशी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथि एवं अध्यक्ष व्दारा विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि श्रीमान कृष्णकांत उपाध्याय ,पुलीस अधिक्षक,परभणी ने कार्यालय व्दारा किए जा रहे कार्य से प्रभावित होकर प्रतियोगिता में विजेताओं/सहभागी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में हिंदी एक संपर्क भाषा के रूप में अपना योगदान दे रही है । हिंदी भाषा का व्यापक स्वरूप में प्रचार -प्रसार किया जाना आवश्यक है। हिंदी देवनागरी लिपि में लिखी और पढी जानेवाली सर्वमान्य भाषा है । इसमें प्रत्येक भाषा के शब्द समाहित है । कार्यालय व्दारा हिंदी के प्रचार -प्रसार में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सभी अधिकारी/कर्मचारी को बधाई प्रदान की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपनिदेशक (अभि.)/कार्यालयाध्यक्ष श्री शेषराव बगाटे जी ने संपूर्ण पखवाडा उत्साह से मनानें, प्रतियोगिता में विजेताओं /सहभागी कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगे इस क्रम को जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की। श्री.लक्ष्मीकांत.पाथरीकर जी द्वारा आभार धन्यवाद ज्ञापन के साथ हिंदी पखवाडा समापन समारोह संपन्न किया गया। हिंदी पखवाडा के संपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन हिं. अ. श्री.पीयूष गौतम व्दारा किया गया।
द्वारा सहयोग :- श्री. सतीश जोशी, कार्यक्रम अनुभाग प्रमुख, आकाशवाणी परभणी