![]()
उदयपुर -: राजस्थान साहित्य अकादमी का वार्षिक पुरस्कार -सम्मान समारोह आज 4 अक्टूबर को अकादमी के सभागार में आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि थे देश के प्रख्यात विद्वान ,विचारक और संपादक डॉ महेश चंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ उमाशंकर शर्मा ,कुलपति महाराणा प्रताप कृषि विश्व विद्यालय ,उदयपुर थे और समारोह की अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष डॉ इंदुशेखर तत्पुरुष ने की । इस अवसर पर कविता विधा का सर्वाधिक पुरस्कार आकाशवाणी कोटा के उदघोषक युवा कवि राम नारायण मीणा हलधर को उनके ग़ज़ल संग्रह 'अभी उम्मीद बाक़ी है'पर दिया गया ,उन्हें पुरस्कार स्वरूप 31हज़ार की राशि,स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट किया गया ।
उल्लेखनीय है कि राम नारायण हलधर का यह ग़ज़ल बोधि प्रकाशन जयपुर 2017 में प्रकाशित हुआ था । ग़ज़ल संग्रह की भूमिका देश के लोकप्रिय ग़ज़लकार और टी वी पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने लिखी है ।इस चर्चित ग़ज़ल संग्रह को देश के ख्यातनाम ग़ज़लकारों -ज़हीर क़ुरैशी,बशीर अहमद मयूख ,गोपाल गर्ग ,प्रदीप चौबे,ज्ञान प्रकाश विवेक,अनिरुद्ध सिन्हा ,अशोक रावत आदि ग़ज़लकारों ने बेहद उम्दा और वर्तमान समय की सामाजिक विसंगतियों पर असरदार तरीक़े से चोट करने करने वाला संग्रह बताया है ।