आकाशवाणी गोरखपुर के सेवानिवृत्त ए ग्रेड के सारंगी वादक उस्ताद नायाब अली खां साहब का कल गोरखपुर में निधन हो गया ।वे लगभग 77वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।वे मूलतः असम के निवासी थे और सेवाकाल की अंतिम नियुक्ति आकाशवाणी गोरखपुर थी ।यहाँ उन्हें संगीत जगत का इतना स्नेह मिला कि वे यहीँ अपना मकान बनवा कर बस गये ।वे अपने क्षेत्र के कुशल कलाकार थे और राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रसारण होते रहे हैं ।ब्लॉग लेखक ने भी आकाशवाणी गोरखपुर में उनका सानिध्य पाया था ।वे हरदिल अजीज़ कलाकार थे ।
उनके निधन पर रंगकर्मी रवीन्द्र रंगधर ,श्री प्रदीप सुविज्ञ, सत्य दास विश्वास, रूप कुमार,पूर्व निदेशक डा० उदयभान मिश्र, अमित सिंह पटेल, वरिष्ठ उदघोषक सर्वेश दुबे, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव,चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, के० सी० सेन, नन्दलाल सिंह, जलज उपाध्याय, प्रदीप देव, चित्र कार विनोद कुमार, परितोष कुमार, ब्रजेश्वर सिंह,तबला वादक चन्द्र मोहन मिश्रा,रचना धूलिया, चेतना पांडेय, सुभाष गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, श्यामसुंदर तिवारी, सृजन चित्रांश, एहतेशाम सिद्दीकी, वरिष्ठ शास्त्रीय गायक शरद मणि त्रिपाठी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए इसे गोरखपुर के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है ।आकाशवाणी गोरखपुर में भी उनके प्रति शोक व्यक्त किया गया है ।उनके परिवार में शोक संतप्त पत्नी मात्र हैं।
उनके निधन पर रंगकर्मी रवीन्द्र रंगधर ,श्री प्रदीप सुविज्ञ, सत्य दास विश्वास, रूप कुमार,पूर्व निदेशक डा० उदयभान मिश्र, अमित सिंह पटेल, वरिष्ठ उदघोषक सर्वेश दुबे, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव,चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, के० सी० सेन, नन्दलाल सिंह, जलज उपाध्याय, प्रदीप देव, चित्र कार विनोद कुमार, परितोष कुमार, ब्रजेश्वर सिंह,तबला वादक चन्द्र मोहन मिश्रा,रचना धूलिया, चेतना पांडेय, सुभाष गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, श्यामसुंदर तिवारी, सृजन चित्रांश, एहतेशाम सिद्दीकी, वरिष्ठ शास्त्रीय गायक शरद मणि त्रिपाठी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए इसे गोरखपुर के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है ।आकाशवाणी गोरखपुर में भी उनके प्रति शोक व्यक्त किया गया है ।उनके परिवार में शोक संतप्त पत्नी मात्र हैं।
प्रसार भारती परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अल्लाह से उन्हें जन्नत बख्श करने की गुजारिश करता है ।
ब्लॉग रिपोर्ट - श्री. प्रफुल्ल कुमारत्रिपाठी, लखनऊ