पावन होली की कसम तुम्हें, उस पाक ईद की कसम तुम्हे
है भगत सिंह की कसम तुम्हें, अब्दुल हमीद की कसम तुम्हे
निश्वय कर लो अब व्यर्थ नहीं, भाई का खून बहाऐगें
आपस के बैर भुला कर के, मां के सपूत कहलाऐंगे
इस संकल्प के साथ आकाशवाणी रामपुर में 72 वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया, केन्द्राध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने ध्वजा रोहण किया उन्होने अपने सम्बोधन में कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना काम ईमानदारी से करने, स्वच्छता कार्यक्रमों में सहयोग और समय परिपालन का आहवाहन किया
इस अवसर पर डा. विनय वर्मा, सुरेन्द्र राजेश्वरी एस.पी. शर्मा हरीश कुमार और अपर्णा श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन असीम सक्सेना ने किया।
द्वारा सहयोग :- मृत्युंजय कुमार सक्सेना
mirtunjayrmp@gmail.com