आकाशवाणी रायपुर केंद्र में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर कार्यरत श्री मोहन सी रमानी जी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए |आप विदित हो कि श्री रामानी जीने आकाशवाणी के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत दिसंबर 1981 में आकाशवाणी जगदलपुर केंद्र में प्रसारण अधिकारी के पद पर कार्यग्रहण किया था |जगदलपुर केंद्र से आपका स्थानांतरण आकाशवाणी कच्छ गुजरात में हो गया जहां आप वर्ष 1988 में कार्यग्रहण किया था | इसी वर्ष कार्यक्रम अधिशासी के पद पर आपकी पदोन्नति हुई थी।भुज (कच्छ) केंद्र से आपका स्थानांतरण आकाशवाणी रायपुर केंद्र हो गया | रायपुर केन्द्र में आप 2001 में कार्यग्रहण किया तब से लेकर अब तक लगातार रायपुर केन्द्र में ही कार्यरत थे | फरवरी 2014 में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर आपकी पदोन्नति हुई थी। आकाशवाणी में लंबी सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए |
रामानी जी ने छत्तीसगढ़ी लोक गीतों को काफी महत्व दिया हैं | आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार के तहत वर्ष 2011 से लेकर वर्ष 2015 तक लगातार पांच पुरस्कार आकाशवाणी रायपुर केन्द्र को मिले है | यह सभी पुरस्कार क्रमश: करमा लोकगीत, भरथरी लोकगीत, जवॉरा लोकगीत, सुआ लोकगीत व बिहाव लोकगीत के कार्यक्रमों के लिए मिले हैं |श्री रामानी जी का आकाशवाणी रायपुर केंद्र में कार्यकाल काफी सुखद रहा है | वे रेडियो श्रोताओं के रुचियों को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रमों में आवश्यक फेरबदल कर श्रोताओं के अनुरूप बनाने का प्रयास करते रहे हैं |अन्य आकाशवाणी केंद्रों के भांति आकाशवाणी रायपुर से भी SMS से फरमाइशी कार्यक्रम की शुरुआत गत दिनों हुई है | इसका श्रेय श्री रमानी जी को जाता है |
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है
द्वारा अग्रेषित : - श्री. झावेन्द्र कुमार ध्रुव, अध्यक्ष,अहिन्सा रेडियो श्रोता संघ, रायपुर, छत्तीसगढ़
jhavendra.dhruw@gmail.com