Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी रायपुर केंद्र में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर कार्यरत श्री मोहन सी रमानी जी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए |

$
0
0
आकाशवाणी रायपुर केंद्र में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर कार्यरत श्री मोहन सी रमानी जी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए |आप विदित हो कि श्री रामानी जीने आकाशवाणी के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत दिसंबर 1981 में आकाशवाणी जगदलपुर केंद्र में प्रसारण अधिकारी के पद पर कार्यग्रहण किया था |जगदलपुर केंद्र से आपका स्थानांतरण आकाशवाणी कच्छ गुजरात में हो गया जहां आप वर्ष 1988 में कार्यग्रहण किया था | इसी वर्ष कार्यक्रम अधिशासी के पद पर आपकी पदोन्नति हुई थी।भुज (कच्छ) केंद्र से आपका स्थानांतरण आकाशवाणी रायपुर केंद्र हो गया | रायपुर केन्द्र में आप 2001 में कार्यग्रहण किया तब से लेकर अब तक लगातार रायपुर केन्द्र में ही कार्यरत थे | फरवरी 2014 में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर आपकी पदोन्नति हुई थी। आकाशवाणी में लंबी सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए |

रामानी जी ने छत्तीसगढ़ी लोक गीतों को काफी महत्व दिया हैं | आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार के तहत वर्ष 2011 से लेकर वर्ष 2015 तक लगातार पांच पुरस्कार आकाशवाणी रायपुर केन्द्र को मिले है | यह सभी पुरस्कार क्रमश: करमा लोकगीत, भरथरी लोकगीत, जवॉरा लोकगीत, सुआ लोकगीत व बिहाव लोकगीत के कार्यक्रमों के लिए मिले हैं |श्री रामानी जी का आकाशवाणी रायपुर केंद्र में कार्यकाल काफी सुखद रहा है | वे रेडियो श्रोताओं के रुचियों को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रमों में आवश्यक फेरबदल कर श्रोताओं के अनुरूप बनाने का प्रयास करते रहे हैं |अन्य आकाशवाणी केंद्रों के भांति आकाशवाणी रायपुर से भी SMS से फरमाइशी कार्यक्रम की शुरुआत गत दिनों हुई है | इसका श्रेय श्री रमानी जी को जाता है |

प्रसार भारती परिवार उनको इस निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है । 
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है

द्वारा अग्रेषित : - श्री. झावेन्द्र कुमार ध्रुव, अध्यक्ष,अहिन्सा रेडियो श्रोता संघ, रायपुर, छत्तीसगढ़
jhavendra.dhruw@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>