रेडियो पर आकाशवाणी दरभंगा से प्रसारित होने वाला मैथिली धारावाहिक विद्यापति दुनिया भर के इच्छुक श्रोताओं के लिये अब साउंड क्लाउड पर उपलब्ध है।जिस तरह रेडियो पर प्रत्येक सप्ताह एक एपिसोड सुनते हैं,उसी तरह वहाँ भी सप्ताह में एक कड़ी सुन सकते हैं।अभी वहाँ पहली कड़ी 30 जून तक उपलब्ध है।1से 7 जुलाई तक दूसरी कड़ी वहाँ रहेगी।इस प्रकार तेरहवीं और अंतिम कड़ी तक आप इस धारावाहिक का आनंद ले सकेंगे।
गूगल प्ले स्टोर से Sound cloud डाउनलोड कर लें।उस पर अपना अकाउंट ऐक्टिव कर लें।फिर, AIR Darbhanga सर्च करें।थोड़ा स्क्रॉल करने से विद्यापति के चित्र के साथ 10.06.18 Vidyapati serial on air episode 1 दिखेगा.
स्त्रोत-श्री कुसुमाकर दुबे की फेसबुक वाल.
ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।ईमेल;darshgrandpa@gmail.com