अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार 21 जून 2018 को प्रातः 7:00 से 8:15 तक आकाशवाणी छिंदवाड़ा के प्रांगण में योग प्रशिक्षक डॉ राजकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र प्रमुख श्री नरेश पानतावाणे(ADE) तथा कार्यक्रम प्रमुख श्री बी.एस. डेहरिया के साथ केंद्र के विभिन्न अनुभागों के कर्मियों ने सहभागिता की। योग प्रशिक्षक ने सभी सहभागियों को योगासन करवाते हुए योग से मिलने वाले शारीरिक मानसिक लाभ की जानकारी दी तथा योग को जीवन में आरोग्य का रक्षक बताया आज की व्यस्तता भरी जीवन पद्धति में योग किस प्रकार किस तरह से हमें चुस्त-दुरुस्त और दीर्घायु बनाए रखने में हमारा सहायक हो सकता है इस संबंध में प्रशिक्षक ने योगासनों की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से प्रायोगिक जानकारी दी। आयोजन के समापन में केंद्रप्रमुख ने सब का हार्दिक आभार व्यक्त कियाI
Forwarded By:-praveen kumar chourey ,pchourey89@gmail.com