गत 3जून को आकाशवाणी गोरखपुर के से.नि.गिटार वादक कलाकार (ए ग्रेड)श्री सुदीप मित्रा का देहांत हो गया ।उनके मित्र और आकाशवाणी गोरखपुर के वरिष्ठ गायक कलाकार श्रीआशीष कुमार चैटर्जी ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा है -"Today morning Sudip Mitra, our dear guitarist friend,passed away at AIIMS/New Delhi.Extremely a sad news for all of us who knew him.Pray to the Almighty to rest his noble soul in peace.I got the news from his elder brother Pradip Mitra this afternoon.''उन्होंने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा है -"We remain proud of Him,specially during broadcast from AIR,,He was very supporting with his attitude as well as with his Guitar,I pray for his soul to remain in peace.Such noble souls are rare to come back to this planet,called earth."सचमुच यह समाचार पाते ही उनसे जुड़े लोगों पर वज्रपात हो गया।अपनी वादन कला में निपुण श्री सुदीप मित्रा के साथ मुझे भी उनके कार्यक्रम अधिकारी के रुप में आकाशवाणी गोरखपुर में अपनी पोस्टिंग के दौरान वर्षों का साथ मिला था ।वे अत्यंत अन्तर्मुखी स्वभाव के थे।प्रसार भारती परिवार उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रसार भारती परिवार प्रार्थना करता है की ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे और उनके शोकाकुल परिवार को इस संकट की घडी को सामना करने की शक्ति प्रदान करे।
Forwarded By:--प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, darshgrandpa@gmail.com