आकाशवाणी पौड़ी गढ़वाल केंद्र में वरिष्ठ अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत श्री आर एल चौहान जी गत 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए | आप विदित हों कि श्री चौहान जी अगस्त 1981 में दूरदर्शन केंद्र दिल्ली में पहली बार ज्वाइन किए थे | दिल्ली केन्द्र से आपका ट्रांसफर दूरदर्शन केंद्र मसूरी में हो गया वहां आप 1991 से सन 2014 तक कार्यरत रहे |
मसूरी केन्द्र से आपका ट्रांसफर आकाशवाणी पौड़ी गढ़वाल केंद्र में हो गया, तब से आप इसी केन्द्र में कार्यरत थे | पौड़ी केन्द्र से आप 31 मई 2018 को सेवानिवृत्त हो गए |....
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव