आकाशवाणी कोल्हापूर केन्द्र्ने 15 मई 2016 को 24 साल पुरे करके 25 सालमे पदार्पन किया है । करवीर निवासिनी श्री महालक्ष्मी माताजीके पुनीतक्षेत्रमे और श्री शाहूमहाराजजीके वास्तव्यसे पावन हुई इस करविरनगरी कोल्हापूरमे आकाशवाणी केंद्रका उदघाटन भूतपूर्व केंद्रीय सूचना और प्रसारन राज्यमंत्री श्री. अजितकुमार पांजाजीके करकमलोद्वारा दिनांक 15 मई 1992 को हुआ । समारोह की अध्यक्षता की थी भूतपूर्व मुख्यमंत्री , महाराष्ट्रराज्य श्री. सुधाकरराव नाईकजीने । बधाई देनेके लिये दिनांक 15 मई 2016 , रविवारके दिन अनगिनत श्रोतओंके , महानुभाओंके , सन्माननीय नगरजनोंके दूरध्वनी आये थे । शुभकामना देने के लिये केंद्रमे बहुत रसिक सज्जनोंका आनाजाना रहा । इस रौप्यमहोत्सके उपलक्षमे विविध कार्यक्रमोंका आयोजन करनेका प्रस्ताव है । सबकी केंद्रकेप्रती आस्था और सहयोगसे 15 मई 2017 को समारोहकी संपन्नता कि जायेगी।
श्री सतीश पडळकऱ , केंद्र प्रमुख (सहायक अभि.),श्रीमती सुजाता कहाळेकर , कार्यक्रम प्रमुख (.कार्यक्रम निष्पादक),श्री श्रीपाद कहाळेकर , कार्यक्रम निष्पादक श्री विनायक मोरे , कार्यक्रम निष्पादक,श्री प्रवीण चिपळूणकर , कार्यक्रम निष्पादक
योगदान : श्री सतीश पडळकऱ , केंद्र प्रमुख (सहायक अभि.),airkolhapur@yahoo.com