युवा प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता 2016 का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जा रही है। प्राथमिक चरण की प्रतियोगिता आकाशवाणी के भोपाल केन्द्र में आयोजित की जायेगी। इसमें चयनित होने के पश्चात् अंतिम चरण की प्रतियोगिता हिन्दुस्तानी संगीत के लिए आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र पर तथा कर्नाटक संगीत के लिए आकाशवाणी के चैन्नई केन्द्र पर आयोजित होगी जो आकाशवाणी के भोपाल केन्द्र पर की गई रिकोर्डिग के आधार पर आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। पहली श्रेणी में गायन विधा के अंतर्गत शास्त्रीय, सुगम , लोकसंगीत, लोकसंगीत में हिन्दुस्तानी संगीत(उप शास्त्रीय संगीत केवल हिन्दुस्तानी शैली में ) तथा दूसरी श्रेणी में वाद्य संगीत के अंतर्गत शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, लोक संगीत में हिन्दुस्तानी संगीत को शामिल किया गया है, जबकि तीसरी श्रेणी में वृंदगान के अंतर्गत में कोरस समूह गायन को रखा गया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क रूः 300/-(रूपये तीन सौ केवल) है, (शुल्क प्रत्येक श्रेणी हेतु अलग-अलग देय होगा), जो डी.डी.ओ. प्रसार भारती, आकाशवाणी, भोपाल को केवल डिमांड ड्राफ्ट द्वारा भेजा जाना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगियों की आयु दिनांक 30 जून 2016 तक 16 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिये तथा उक्त तिथि तक उन्हें आकाशवाणी के किसी भी केन्द्र की, “स्थानीय स्वर परीक्षण समिति” या “म्यूजिक आॅडीशन बोर्ड” द्वारा अनुमोदित और ग्रेडेड कलाकार नहीं होना चाहिये।
प्राथमिक प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम प्रतियोगिता हेतु ‘रिकाॅर्ड’ किया जायेगा तथा अंतिम प्रतियोगिता के प्रतियोगियों में से, विजेता युवा कलाकारों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रू. 5000/- (रूपये पाँच हजार केवल), द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा कलाकारों को रू 3000/- (रूपये तीन हजार केवल) का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा एवं उन्हें आकाशवाणी के “बी” ग्रेड कलाकार के रूप में अनुमोदित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रोफार्मा, आकाशवाणी भोपाल के संगीत विभाग, से भी प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्ण रूप से भरे, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2016 है। आवेदन पत्र आकाशवाणी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित कार्यालय में (कार्यालयीन समय में प्रातः 09.30 से शाम 06.00 बजे के बीच) जमा किये जा सकते है।
योगदान—राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे