स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर हाल ही में पुणे आकाशवाणी के कर्मचारी और कलाकारोंने स्वच्छता का महत्व को लेकर आम जनता के बीच जागृती के लिए अंतर राज्य बस अड्डा शिवाजी नगर में पथनाट्य पेश किया. लोकगीत और लघु नाट्य द्वारा बस अड्डेपर प्रवासी भाई बहनोंको स्वच्छता की जरूरत सेहतमंद जिंदगी के लिए कितनी आवश्यक है ,इसका प्रबोधन किया गया.
↧