"प्रेरणा संवाद "के ज़रिये माननीय मुख्यमंत्री ,मेधावी छात्रों से करेंगे सीधा संवाद , आज प्रातः भोपाल में : कार्यक्रम "प्रेरणा संवाद "का,आकाशवाणी भोपाल से आज प्रातः सीधा प्रसारण !
मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान,आज 03 फ़रवरी,2018 (शनिवार) को प्रातः11.30 बजे से,शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल में, "प्रेरणा संवाद "कार्यक्रम के ज़रिये,ऐसे मेधावी छात्रों से सीधा संवाद करेंगे, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल,मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित,बारहवीं की परीक्षा में 75% अंक या सी.बी .एस.ई. द्वारा आयोजित,बारहवीं की परीक्षा में 85% अंक प्राप्त किये हैं !
इस "प्रेरणा संवाद "कार्यक्रम को ,आज 03 फ़रवरी,2018 (शनिवार) को प्रातः 11 .30 बजे से ,शासकीय माँडल हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल आयोजित ,कार्यक्रम स्थल से ,सीधे आकाशवाणी भोपाल द्वारा प्रसारित किया जायेगा ! इस सीधे प्रसारण को, मध्यप्रदेश स्थित अन्य समस्त ,आकाशवाणी व विविध भारती ( विज्ञापन प्रसारण सेवा केंद्र) के साथ साथ स्थानीय रेडियो केंद्र/प्रायमरी केंद्र,भी प्रसारित करेंगे !
योगदान—राजीव श्रीवास्तव